जहानाबाद: आगामी 23 फरवरी को जिले के गांधी मैदान में राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के द्वारा रैली का आयोजन किया गया है, जिसकी तैयारियों को लेकर जिला अतिथि गृह में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह गोह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर रणविजय सिंह ने रैली को ऐतिहासिक बनाने को लेकर तैयारियों का जायजा लिया.
23 फरवरी को पटना में RLM की रैली: इस दौरान पूर्व विधायक डॉक्टर रणविजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को उचित दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हमने अपनी पार्टी को मजबूती प्रदान करने एवं आगामी लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए लगभग 200 से भी अधिक गांवों का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया है. यह क्रम अभी जारी है.
"एनडीए के साथ जब हम पूर्व में साथ चुनाव लड़े थे तब जहानाबाद की लोकसभा की सीट पर हमारी पार्टी का उम्मीदवार था और जीत हासिल हुई थी. जहानाबाद से 35000 लोगों के रैली में शामिल होने की उम्मीद है."-रणविजय सिंह, पूर्व विधायक
जहानाबाद सीट पर दावा: उन्होंने अपनी पार्टी की तरफ से जहानाबाद सीट पर दावा ठोकते हुए कहा यह सीट जब से एनडीए गठबंधन में हम लोग आए हैं तब से हम लोगों के पास रहा है. इसलिए हम लोगों का इस सीट पर दावा बनता है. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी इस सीट पर चुनाव के लिए तैयारी भी कर रही है, लेकिन बड़े नेताओं का जो फैसला होगा उसे मान्य किया जाएगा.
पार्टी से लोगों को जोड़ने के लिए मुहिम: रणविजय सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी लगातार शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क स्थापित कर अधिक से अधिक पार्टी के कार्यकर्ता बनाने का काम कर रही है. इस जिले में लगातार हमारी पार्टी से लोग जुड़ रहे हैं. इसके लिए लगातार गांव में जाकर संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 23 तारीख को गांधी मैदान में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी.
पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का नाम बदला, 'राष्ट्रीय लोक जनता दल' से हुई 'राष्ट्रीय लोक मोर्चा'