ETV Bharat / state

पूर्व विधायक रामहेत यादव को साइकिल सहित घसीट ले गया ट्रक, साइकिल का टायर फटा तो लोग चिल्लाए, पैर में फैक्चर - Former MLA Ramhet Yadav injured - FORMER MLA RAMHET YADAV INJURED

पूर्व विधायक और भाजपा नेता रामहेत यादव शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गए. हुआ यूं कि पूर्व विधायक सुबह टेल्को चौराहे पर साइकिलिंग कर रहे थे. उसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया. उनकी साइकिल का एक हिस्सा ट्रक के पिछले टायर में आ गया. उनके पैर में भी फ्रैक्चर हुआ है.

Former MLA Ramhet Yadav injured
पूर्व विधायक रामहेत यादव अलवर में सड़क हादसे में घायल (photo etv bharat alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 3:33 PM IST

पूर्व विधायक रामहेत यादव अलवर में सड़क हादसे में घायल. (etv bharat alwar)

अलवर. पूर्व विधायक रामहेत यादव शनिवार सुबह उस समय बाल-बाल बच गए, तब तेज गति से आ रहे ट्रक उन्हें साइकिल सहित घसीट ले गया. यादव सुबह साइकिलिंग कर रहे थे. हादसे में उनके एक पैर में फ्रेक्चर हुआ है. ट्रक के पिछले टायर के नीचे आने के बाद साइकिल का टायर फटा तो आसपास के लोग चिल्लाए कि आदमी मर गया. लोगों की आवाज सुनकर ड्राइवर ने ट्रक रोका. घायल पूर्व विधायक का अलवर के चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है.

घायल पूर्व विधायक रामहेत यादव ने बताया कि वे वर्षों से सुबह चार से साढ़े चार बजे के बीच रोज साइकिलिंग करते हैं. शनिवार सुबह वे टेल्को चौराहा के पास साइकिल चला रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आते ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. साइकिल ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गई. तेज गति से चल रहा ट्रक उन्हें साइकिल सहित घसीट ले गया. ट्रक के नीचे आई साइकिल का टायर फटा तो तेज आवाज आई. वहां मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने टायर फटने की आवाज सुनी और वे चिल्लाए कि ट्रक के नीचे आने से आदमी मर गया. इस पर ड्राइवर ने ट्रक रोका. लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया. कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायल अवस्था में पूर्व विधायक को अस्पताल पहुंचाया गया.

पढ़ें: ओवरटेक करते समय संतुलन बिगड़ा, बस से टकराया मिनी ट्रक... 12 लोग घायल

ध्यान बंटने से हुआ हादसा: हादसे के समय ट्रक ड्राइवर गूगूल मैप पर लोकेशन देख रहा था. यादव का कहना है कि मोबाइल पर ध्यान बंटने के कारण ट्रक चालक से गलती हुई है. हालांकि लोगों के चिल्लाने के बाद उसने तुरंत ब्रेक लगा दिए. फिलहाल, पुलिस ट्रक चालक को अपने साथ ले गई है. अभी वे इलाज करा रहे है. थोडा स्वस्थ होने के बाद कानूनी कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें: विदेश से आए दोस्त को लेकर जयपुर से आ रहे थे, हाइवे पर भीषण हादसा, दो युवकों की मौत

हादसा भंयकर था: पूर्व विधायक यादव का कहना था कि हादसा भयंकर था. भगवान की कृपा और मित्रों की दुआ के कारण उनकी जान बच गई. अब जल्दी ठीक हो जाउंगा और वापस समाज सेवा में लगूंगा. यादव किशनगढ़बास विधानसभा सीट से भाजपा टिकट पर दो बार विधायक रहे हैं. हालांकि, पिछले दो चुनाव वे लगातार हार गए. यादव को प्रदेश व केंद्र में शीर्ष नेताओं से अच्छे संबंध हैं. यही कारण है कि 2008 में किशनगढ़बास नई विधानसभा घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें लगातार प्रत्याशी बनाया. वे 2008 व 2013 में लगातार दो बार किशनगढबास सीट से विधायक रहे हैं.

पूर्व विधायक रामहेत यादव अलवर में सड़क हादसे में घायल. (etv bharat alwar)

अलवर. पूर्व विधायक रामहेत यादव शनिवार सुबह उस समय बाल-बाल बच गए, तब तेज गति से आ रहे ट्रक उन्हें साइकिल सहित घसीट ले गया. यादव सुबह साइकिलिंग कर रहे थे. हादसे में उनके एक पैर में फ्रेक्चर हुआ है. ट्रक के पिछले टायर के नीचे आने के बाद साइकिल का टायर फटा तो आसपास के लोग चिल्लाए कि आदमी मर गया. लोगों की आवाज सुनकर ड्राइवर ने ट्रक रोका. घायल पूर्व विधायक का अलवर के चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है.

घायल पूर्व विधायक रामहेत यादव ने बताया कि वे वर्षों से सुबह चार से साढ़े चार बजे के बीच रोज साइकिलिंग करते हैं. शनिवार सुबह वे टेल्को चौराहा के पास साइकिल चला रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आते ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. साइकिल ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गई. तेज गति से चल रहा ट्रक उन्हें साइकिल सहित घसीट ले गया. ट्रक के नीचे आई साइकिल का टायर फटा तो तेज आवाज आई. वहां मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने टायर फटने की आवाज सुनी और वे चिल्लाए कि ट्रक के नीचे आने से आदमी मर गया. इस पर ड्राइवर ने ट्रक रोका. लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया. कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायल अवस्था में पूर्व विधायक को अस्पताल पहुंचाया गया.

पढ़ें: ओवरटेक करते समय संतुलन बिगड़ा, बस से टकराया मिनी ट्रक... 12 लोग घायल

ध्यान बंटने से हुआ हादसा: हादसे के समय ट्रक ड्राइवर गूगूल मैप पर लोकेशन देख रहा था. यादव का कहना है कि मोबाइल पर ध्यान बंटने के कारण ट्रक चालक से गलती हुई है. हालांकि लोगों के चिल्लाने के बाद उसने तुरंत ब्रेक लगा दिए. फिलहाल, पुलिस ट्रक चालक को अपने साथ ले गई है. अभी वे इलाज करा रहे है. थोडा स्वस्थ होने के बाद कानूनी कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें: विदेश से आए दोस्त को लेकर जयपुर से आ रहे थे, हाइवे पर भीषण हादसा, दो युवकों की मौत

हादसा भंयकर था: पूर्व विधायक यादव का कहना था कि हादसा भयंकर था. भगवान की कृपा और मित्रों की दुआ के कारण उनकी जान बच गई. अब जल्दी ठीक हो जाउंगा और वापस समाज सेवा में लगूंगा. यादव किशनगढ़बास विधानसभा सीट से भाजपा टिकट पर दो बार विधायक रहे हैं. हालांकि, पिछले दो चुनाव वे लगातार हार गए. यादव को प्रदेश व केंद्र में शीर्ष नेताओं से अच्छे संबंध हैं. यही कारण है कि 2008 में किशनगढ़बास नई विधानसभा घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें लगातार प्रत्याशी बनाया. वे 2008 व 2013 में लगातार दो बार किशनगढबास सीट से विधायक रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.