काशीपुर: महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कारों और शोषण पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता की. जिसमें उन्होंने रेप की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दौर में कंप्यूटर और मोबाइल फोन के कारण युवा वर्ग के बच्चों में अलग ही सोच जन्म ले रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर सतर्कता पूर्वक कार्य कर रही है.
स्कूलों में पढ़ाया जाए अनुशासन का पाठ: पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि आज इंसानों में ना कोई रिश्ता और ना कोई भाईचारा दिखाई दे रहा है. भाई बहन और चाचा भतीजी समेत अन्य रिश्ते खत्म हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्कूलों में अनुशासन का सिलेबस बच्चों को पढ़ाया जाना चाहिए, जिससे बच्चे यह समझ सकें कि वह किससे किस तरह से वार्तालाप करें और किस व्यक्ति का क्या दर्जा होता है. उत्तराखंड सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए.
बच्चों के भविष्य के बारे में सोचे मां: पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि पैसे कमाने के चक्कर में आज की माताएं-बहनें अपने छोटे बच्चों को आशाओं को सहारे छोड़ जाती हैं. ऐसे में उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने लिव इन रिलेशनशिप के बिंदु पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, विधायक त्रिलोक सिंह ने सभी अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा कि उन्हें अपने बच्चों के साथ अच्छा BOND रखना चाहिए, ताकि वो आप के साथ हर बात शेयर कर सकें. साथ ही लड़का-लड़की में कोई भेद नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-