ETV Bharat / state

"बिलासपुर गोलीकांड BJP की सोची-समझी चाल, शख्स से नहीं निकला था एक बूंद खून" - Bilaspur firing case - BILASPUR FIRING CASE

Bilaspur firing case: बिलासपुर गोलीकांड को लेकर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा फरवरी माह में मेरे साथ हुई मारपीट के मामले को दबाने के लिए भाजपा ने इस गोलीकांड की साजिश रची है.

Bumber Thakur, Former MLA
बंबर ठाकुर, पूर्व विधायक बिलासपुर सदर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 6:22 PM IST

बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बिलासपुर गोलीकांड को लेकर एक बार फिर से पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. बंबर ठाकुर ने कहा मेरा बेटा पुलिस कस्टडी में भी सुरक्षित नहीं होगा.

बंबर ठाकुर, पूर्व विधायक बिलासपुर सदर (ETV Bharat)

"मुझे और मेरे परिवार को मारने की पुलिस साजिश रच रही है. उन्होंने कहा बिलासपुर शहर के गोलीकांड में अगर मेरा बेटा लिप्त पाया जाता है तो उसको बचाने के लिए हमारे परिवार से कोई भी आगे नहीं आएगा. वहीं, अगर मेरा बेटा निर्दोष पाया जाता है तो उसको बचाने के लिए सबसे पहले बंबर ठाकुर आगे आएगा."

सोमवार को नगर के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उनके घर औहर में उनको बिना जानकारी दिए घुस गए थे. पुलिस कर्मचारियों ने उनके घर के दरवाजों और अलमीरा को भी तोड़ा. उन्होंने कहा पुलिस कर्मचारियों ने उनके घर से क्या लिया है क्या नहीं लिया यह जानकारी उन्हें नहीं है लेकिन उनके घर पर पड़े पुराने मोबाइल को पुलिस कर्मचारी यहां से ले गए हैं जिसका वह पूरी तरह से विरोध करते हैं.

बंबर ठाकुर ने कहा अगर पुलिस को उनके घर की चेकिंग करनी थी तो वह उनको बताते वह स्वयं उनके साथ चलकर अपने घर की चेकिंग करवाते लेकिन पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा किया गया यह बरताव बिल्कुल भी सहनीय नहीं है.

प्रेस वार्ता करते हुए बंबर ठाकुर ने कहा यह गोलीकांड भाजपा की सोची समझी साजिश है. उन्होंने एम्स प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं और कहा कि जिस व्यक्ति को गोली लगी है वह जिला अस्पताल में सही से बातचीत कर रहा था. खून की एक भी बूंद शख्स से नहीं निकली थी.

बंबर ठाकुर ने कहा फरवरी माह में उन पर हुए हमले के मामले को दबाने के लिए यह गोलीकांड करवाया गया था. इस गोलीकांड में एयर गन का प्रयोग हुआ है जिस कारण युवक को कोई चोट नहीं आई.

बंबर ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि इस विषय पर सीबीआई या फिर हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जाए ताकि इस विषय पर उचित कार्रवाई की जा सके. बंबर ठाकुर ने कहा उनको और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए भाजपा ने यह षड्यंत्र रचा है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान की एंबुलेंस हिमाचल में देखकर पुलिस को हुई हैरानी, अंदर देखा तो मरीज की जगह मिले सैलानी

बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बिलासपुर गोलीकांड को लेकर एक बार फिर से पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. बंबर ठाकुर ने कहा मेरा बेटा पुलिस कस्टडी में भी सुरक्षित नहीं होगा.

बंबर ठाकुर, पूर्व विधायक बिलासपुर सदर (ETV Bharat)

"मुझे और मेरे परिवार को मारने की पुलिस साजिश रच रही है. उन्होंने कहा बिलासपुर शहर के गोलीकांड में अगर मेरा बेटा लिप्त पाया जाता है तो उसको बचाने के लिए हमारे परिवार से कोई भी आगे नहीं आएगा. वहीं, अगर मेरा बेटा निर्दोष पाया जाता है तो उसको बचाने के लिए सबसे पहले बंबर ठाकुर आगे आएगा."

सोमवार को नगर के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उनके घर औहर में उनको बिना जानकारी दिए घुस गए थे. पुलिस कर्मचारियों ने उनके घर के दरवाजों और अलमीरा को भी तोड़ा. उन्होंने कहा पुलिस कर्मचारियों ने उनके घर से क्या लिया है क्या नहीं लिया यह जानकारी उन्हें नहीं है लेकिन उनके घर पर पड़े पुराने मोबाइल को पुलिस कर्मचारी यहां से ले गए हैं जिसका वह पूरी तरह से विरोध करते हैं.

बंबर ठाकुर ने कहा अगर पुलिस को उनके घर की चेकिंग करनी थी तो वह उनको बताते वह स्वयं उनके साथ चलकर अपने घर की चेकिंग करवाते लेकिन पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा किया गया यह बरताव बिल्कुल भी सहनीय नहीं है.

प्रेस वार्ता करते हुए बंबर ठाकुर ने कहा यह गोलीकांड भाजपा की सोची समझी साजिश है. उन्होंने एम्स प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं और कहा कि जिस व्यक्ति को गोली लगी है वह जिला अस्पताल में सही से बातचीत कर रहा था. खून की एक भी बूंद शख्स से नहीं निकली थी.

बंबर ठाकुर ने कहा फरवरी माह में उन पर हुए हमले के मामले को दबाने के लिए यह गोलीकांड करवाया गया था. इस गोलीकांड में एयर गन का प्रयोग हुआ है जिस कारण युवक को कोई चोट नहीं आई.

बंबर ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि इस विषय पर सीबीआई या फिर हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जाए ताकि इस विषय पर उचित कार्रवाई की जा सके. बंबर ठाकुर ने कहा उनको और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए भाजपा ने यह षड्यंत्र रचा है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान की एंबुलेंस हिमाचल में देखकर पुलिस को हुई हैरानी, अंदर देखा तो मरीज की जगह मिले सैलानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.