ETV Bharat / state

'ओवैसी हैदराबाद की गलियों के नेता हैं', शाहनवाज बोले- 'हमने उनका नाम भड़काऊ भाई जान रखा' - Former minister Shahnawaz Hussain

Bihar Politics:भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन नालंदा पहुंचे. उन्होंने ओवैसी को हैदराबाद की गलियों का नेता बताया है. ओवैसी का बयान भड़काने वाला है. ओवैसी का नाम हमने भड़काऊ भाई जान रखा है. कोई भी उनकी बातों को तवज्जों नहीं देता है.

नालंदा में ओवैसी पर भड़के शाहनवाज
नालंदा में ओवैसी पर भड़के शाहनवाज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2024, 10:46 PM IST

नालंदा में भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन

नालंदा: भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि वे होश-ओ हवास में बात करें. ओवैसी हैदराबाद की गलियों के नेता हैं. बिहार में कुछ सीट जीत गए थे. सारे विधायक छोड़कर चले गए हैं. ओवैसी का बयान भड़काने वाला है. ओवैसी का नाम हमने भड़काऊ भाई जान रखा है. खुद सुरक्षा में रहते हैं, उनके बयान से तनाव हो जाता है. इसलिए कोई भी उनके बयान को सिरियस न लें.

नालंदा में ओवैसी पर भड़के शाहनवाज : दरअसल, नालंदा के बिहारशरीफ पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री सह भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने NDA में शामिल होने का प्रस्ताव रखा. जिसपर भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उनके बात को माना और उनसे गठबंधन किया है."नीतीश कुमार ने जैसे ही INDIA गठबंधन से अलग हुए वैसे ही ममता बनर्जी ने भी खुद को अलग किया. देश में कांग्रेस सिर्फ 40 सीट ही जीतेगी. हम बिहार में इस लोकसभा चुनाव में NDA 40 में से 40 सीट जीतेंगे. और बिहार को विकास की ओर बढ़ाएंगे."

अब जनता के हित के लिए काम: उन्होंने कहा कि बीच में 17 महीने छलकर राजद के साथ सरकार बनाया था. जिससे बिहार में विकास का रफ्तार, रोजगार के साथ उद्योग पर बुरा असर पड़ा है. अब वापस जनता की चुनी हुई सरकार आई है. जनता के हित के लिए काम किया जाएगा. हमारे समय में दो उद्योग प्लांट लगे और पूरे बिहार में 17 लगने वाला है. जब से बिहार में NDA की सरकार बनी है तबसे सभी लोग अपने क्षेत्रों में घूमकर यहां की जनता को आश्वस्त कर रहे हैं कि जिस तरह केंद्र की सरकार चल रही है और विकास का बयार बह रहा है.

स्वतंत्र होकर ईडी और सीबीआई कर रही काम: ईडी और सीबीआई जो झारखंड या लालू परिवार के लिए हो रहा है वह स्वतंत्र होकर काम कर रही है, सरकार का उसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है. बीच में भाप इंजन वाली सरकार मिल गई थी अब वंदे मातरम ट्रेन डबल इंजन के साथ चलेगी. इसके अलावा सम्राट चौधरी के बिहार में बनेगा मां सीता का भव्य मंदिर वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह पार्टी का बयान है. न कि सम्राट चौधरी का!. इसके साथ ही लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर खशी जहिर की और जिले में कार्यकर्ताओं को मिठाई भी खिलाया गया.

यै भी पढ़ें

'अपशगुन साबित हो रही राहुल गांधी की न्याय यात्रा, कांग्रेस को होगा भारी नुकसान'- शाहनवाज हुसैन

Watch : केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर के संघर्ष को पहचाना : शाहनवाज हुसैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.