बारां/कोटा. पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ लगातार बारां जिले में मुकदमे दर्ज हो रहे थे. इस मामले में अब प्रमोद जैन भाया ने पलटवार किया है. उन्होंने बारां जिले के भाजपा नेताओं के खिलाफ जयपुर में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज करवाए हैं, जिनमें अंता नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नगर अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल, नगर परिषद बारां में पार्षद बीजेपी विजय पिपलानी और पूर्व नगर परिषद सभापति कमल राठौर शामिल हैं. इन पर भाया ने आरोप लगाया है कि उन्होंने कूट रचित दस्तावेज तैयार करवाए थे, उनके आधार पर ही मुकदमें दर्ज करवाएं हैं. दोनों मुकदमें जयपुर के शिप्रा पथ थाने में फर्जी दस्तावेज तैयार करने और सरकारी दस्तावेजों में कांट छांट करने सहित अन्य धाराओं में दर्ज हुए हैं. इस मामले में जयपुर के शिप्रापथ थाने के एसएचओ अमित कुमार शर्मा का कहना है कि प्रमोद जैन भाया की शिकायत पर दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं, जिनकी जांच वे स्वयं कर रहे हैं.
यह है पहला मामला : भाया के दर्ज करवाएं गए पहले मामले में आरोप लगाया है कि कमल राठौर, रामेश्वर खंडेलवाल व मोहित कालरा ने कूट रचित अभिशंषा पत्र अंता पुलिस को पेश किया. उन्होंने बताया कि उसमें दी गई डेट में काट छांट की गई. साथ ही प्रथम पैरा की तीसरी पंक्ति में रिक्त स्थान हैं, जिससे यह दस्तावेज स्वतः ही कूट रचित होना साफ है. इस मामले में आपराधिक तथ्यों के आधार पर धारा 193, 196, 200, 211, 465, 469, 471, 120-बी में मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रमोद जैन भाया ने आरोप लगाया है कि नगर परिषद के पूर्व सभापति कमल राठौर पर दो दर्जन धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा के मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें न्यायाधीश के जाली हस्ताक्षर और सील लगाने का मामला भी है, इस पर भी चालान न्यायालय कर चुका है.
यह है दूसरा मामला : दूसरे मुकदमें में बारां नगर परिषद में भाजपा पार्षद विजय पिपलानी, नगर परिषद के पूर्व सभापति कमल राठौर और नगर परिषद कर्मियों ने कूट रचित और फर्जी पत्रावली के शामिल करने का आरोप लगा है. यह 9 सितंबर 2012 की पत्रावली है. इस इकरारनामे पर जुडिशल टिकट चस्पा है, वह किसी अन्य स्टाम्प से इस कूट रचित इकरारना में पर चस्पा करने का आरोप लगाया है. इस मामले में 193, 200, 211, 466, 468, 469, 471, 477, 408, 409, 379, 120-बी की धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ है. प्रमोद जैन भाया ने आरोप लगाया है कि षड्यंत्र करते हुए आपराधिक दुष्प्रेरण से उनके खिलाफ कोतवाली थाने बारां में मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं, इसमें नगर परिषद बारां के रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़, काट छांट, कूटरचना व राजकीय रिकॉर्ड को भंग व चोरी करने जैसा आपराधिक कृत्य किया गया है.
इसे भी पढ़ें : गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया के खिलाफ एक और धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानिए क्या है आरोप? - Case Registered Pramod Jain Bhaya
भाया बोले - डराने धमकाने के लिए दर्ज करवाए थे मुकदमे : पूर्व मंत्री भाया का कहना है कि वह तीन बार विधायक और दो बार कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे हैं. उनकी पत्नी उर्मिला जैन भाया बारां की जिला प्रमुख व कांग्रेस की तरफ से बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी रही हैं. इसलिए रंजिशव श मेरे राजनीतिक कद को नुकसान पहुंचाने, मुझ पर दबाव और भय बनाने के लिए षड्यंत्रकारी तत्वों ने यह मुकदमे दर्ज करवाए थे. इनमें एक मुकदमा लोकसभा चुनाव में नामांकन भरने के 1 दिन पहले कूट रचित तथ्यों के आधार पर दर्ज हुआ था.