ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री के गार्ड की पेड़ पर लटकी मिली लाश, सुबह की थी ड्यूटी - Mohan Markam Guard Body Found - MOHAN MARKAM GUARD BODY FOUND

कोंडागांव के पूर्व विधायक मोहन मरकाम के बंगले में तैनात आरक्षक का शव मिला है. मृतक सम्पत मंडावी का शव बुधवार को लंजोड़ा लुकापारा गांव के नदी किनारे पेड़ पर मिला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है.

Police constable suicide in KONDAGAON
सुरक्षा गार्ड ने की खुदकुशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 13, 2024, 12:44 PM IST

कोंडागांव : लंजोड़ा लुकापारा गांव में नदी किनारे पेड़ पर आरक्षक का शव मिला. आरक्षक पूर्व मंत्री मोहन मरकाम के घर पर तैनात था. बुधवार को सुबह मरकाम के घर से ड्यूटी करके निकला था. उसके कुछ देर बाद गांव वालों ने इसकी लाश पेड़ पर लटकी मिली.

नदी किनारे मिली आरक्षक की लाश: बुधवार को ग्राम लंजोड़ा लुकापारा के नदी किनारे मवेशी चरा रहे ग्रामीण ने पेड़ पर आरक्षक का शव लटके देखा. उसने तत्काल सरपंच और ग्रामीणों को जानकारी दी. घटना की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सरपंच की सूचना पर कोंडागांव कोतवाली थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारा. पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक की पहचान आरक्षक सम्पत मंडावी पिता सुखधर मंडावी निवासी भानपुरी के रूप में हुई है.

मोहन मरकाम के बंगले में करता था ड्यूटी: पूर्व मंत्री मोहन मरकाम के बंगले में तैनात कोंडागांव कोतवाली थाना की पुलिस घटना स्थल पर जांच कर रही है. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. वह बुधवार की सुबह 10 बजे ड्यूटी पूरा कर बंगले से वापस घर जाने निकला था. फिलहाल हत्या या आत्महत्या इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है. पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नक्सलियों का खूनी खेल, मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की - Naxalites Shot Dead Police Informer
बस्तर सांसद महेश कश्यप का कोंडागांव में शानदार स्वागत, कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तौला - Mahesh Kashyap
मंत्री यादव हत्याकांड: फरार मास्टरमाइंड अजय दुबे और उसका भतीजा कोंडागांव से गिरफ्तार - DURG MANTRI YADAV MURDER CASE

कोंडागांव : लंजोड़ा लुकापारा गांव में नदी किनारे पेड़ पर आरक्षक का शव मिला. आरक्षक पूर्व मंत्री मोहन मरकाम के घर पर तैनात था. बुधवार को सुबह मरकाम के घर से ड्यूटी करके निकला था. उसके कुछ देर बाद गांव वालों ने इसकी लाश पेड़ पर लटकी मिली.

नदी किनारे मिली आरक्षक की लाश: बुधवार को ग्राम लंजोड़ा लुकापारा के नदी किनारे मवेशी चरा रहे ग्रामीण ने पेड़ पर आरक्षक का शव लटके देखा. उसने तत्काल सरपंच और ग्रामीणों को जानकारी दी. घटना की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सरपंच की सूचना पर कोंडागांव कोतवाली थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारा. पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक की पहचान आरक्षक सम्पत मंडावी पिता सुखधर मंडावी निवासी भानपुरी के रूप में हुई है.

मोहन मरकाम के बंगले में करता था ड्यूटी: पूर्व मंत्री मोहन मरकाम के बंगले में तैनात कोंडागांव कोतवाली थाना की पुलिस घटना स्थल पर जांच कर रही है. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. वह बुधवार की सुबह 10 बजे ड्यूटी पूरा कर बंगले से वापस घर जाने निकला था. फिलहाल हत्या या आत्महत्या इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है. पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नक्सलियों का खूनी खेल, मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की - Naxalites Shot Dead Police Informer
बस्तर सांसद महेश कश्यप का कोंडागांव में शानदार स्वागत, कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तौला - Mahesh Kashyap
मंत्री यादव हत्याकांड: फरार मास्टरमाइंड अजय दुबे और उसका भतीजा कोंडागांव से गिरफ्तार - DURG MANTRI YADAV MURDER CASE
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.