कोंडागांव : लंजोड़ा लुकापारा गांव में नदी किनारे पेड़ पर आरक्षक का शव मिला. आरक्षक पूर्व मंत्री मोहन मरकाम के घर पर तैनात था. बुधवार को सुबह मरकाम के घर से ड्यूटी करके निकला था. उसके कुछ देर बाद गांव वालों ने इसकी लाश पेड़ पर लटकी मिली.
नदी किनारे मिली आरक्षक की लाश: बुधवार को ग्राम लंजोड़ा लुकापारा के नदी किनारे मवेशी चरा रहे ग्रामीण ने पेड़ पर आरक्षक का शव लटके देखा. उसने तत्काल सरपंच और ग्रामीणों को जानकारी दी. घटना की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सरपंच की सूचना पर कोंडागांव कोतवाली थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारा. पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक की पहचान आरक्षक सम्पत मंडावी पिता सुखधर मंडावी निवासी भानपुरी के रूप में हुई है.
मोहन मरकाम के बंगले में करता था ड्यूटी: पूर्व मंत्री मोहन मरकाम के बंगले में तैनात कोंडागांव कोतवाली थाना की पुलिस घटना स्थल पर जांच कर रही है. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. वह बुधवार की सुबह 10 बजे ड्यूटी पूरा कर बंगले से वापस घर जाने निकला था. फिलहाल हत्या या आत्महत्या इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है. पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.