नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद ने रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ज्वाइन कर लिया. उन्होंने कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर एलजी को अपना इस्तीफा सौंपा था. आज उन्होंने करोल बाग स्तिथ बीएसपी कार्यालय में बसपा में शामिल हो गए. वे बसपा के टिकट पर नई दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे एहसास हो रहा है कि मैं अपनी पार्टी में आ गया हूं.
राजकुमार आनंद ने कहा कि साल 1985, 1988 से लेकर 1990 तक मेरी इसी जगह दुकान थी. उस समय बहनजी और कांशीराम बैठाकर मुझे राजनीति का पाठ सिखाया करते थे. जब केजरीवाल आए तो उन्होंने कहा कि राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा, फिर उनके साथ चल दिए. आनंद ने आगे कहा कि राजनीति नहीं बदली लेकिन राजनेता बदल गए हैं. इसके बाद उन्होंने भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी.
बता दें, दिल्ली के पटेल नगर से विधायक राज कुमार आनंद के ठिकानों पर साल 2023 में प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की थी. यह छापेमारी दिल्ली के कथित शराब घोटाले में की गई थी. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. तब आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया था कि राज कुमार आनंद ईडी के दबाव में आकर AAP का साथ छोड़ा है. वो डर गए हैं.
- ये भी पढ़ें: आतिशी बोलीं- ईडी के डर से राजकुमार ने दिया इस्तीफा, पूर्व मंत्री का पलटवार- कोई डर नहीं था
हालांकि, आप छोड़ने के बाद राज कुमार आनंद ने आरोप लगाया था कि भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी की नीतियां सही नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि वो आप में रहकर भ्रष्टाचार का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं.