मेरठ : जिले में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के पूर्व चेयरमैन के लापता होने की खबर से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है. रेलवे रोड थाना क्षेत्र की मधुबन काॅलोनी में रहने वाले रवि कुमार मल्होत्रा सीनियर एडवोकेट हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम से वह लापता हैं. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई है. घरवालों को आशंका है कि रवि मल्होत्रा सुसाइड करने नहर में कूद गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि रवि मल्होत्रा गुरुवार रात से लापता हैं. घरवालों ने जब उनके नहर में कूदने की आशंका जताई तो पुलिस ने गंगनहर के आसपास उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने जब आसपास के इलाकों की सीसीटीवी चेक की, तो रवि मल्होत्रा भोला झाल पर देर रात नजर आए हैं. वहीं से कुछ दूरी पर उनकी कार भी मिली. उसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं है. पुलिस कई और इलाके के सीसीटीवी चेक कर रही है. जानी थाने पर गुरुवार रात ही रवि मल्होत्रा के बेटे भानु मल्होत्रा ने पिता की मिसिंग कंप्लेन फाइल कराई है, जिसमें बताया कि दोपहर लगभग 4 बजे रवि मल्होत्रा घर से कार लेकर निकले थे, उसके बाद से घर नहीं लौटे.
पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी में रवि मल्होत्रा एक जगह नहर के पास नजर आए हैं, इसके बाद वो नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में कुछ नहीं कहा जा सकता है कि वो नहर में कूदे हैं या नहीं. पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि रवि मल्होत्रा दवा लेने की बात कहकर कार से निकले थे. वो सफेद शर्ट और पेंट और काले जूते पहनकर गए थे. इसके बाद लौटे नहीं हैं. पिछले कुछ दिनों से बीमार भी चल रहे थे. बता दें कि रवि मल्होत्रा मेरठ कचहरी में काफी पुराना और चर्चित नाम है. जैसे ही शहर में अधिवक्ताओं को उनके लापता होने की खबर मिली है तब से तमाम चर्चाएं हो रही हैं.
थाना प्रभारी का कहना है कि रवि मल्होत्रा की मिसिंग रिपोर्ट के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है. गंगनहर के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है, हालांकि एक फुटेज में रवि मल्होत्रा नजर आ रहे हैं वहीं कुछ दूरी पर उनकी कार भी खड़ी मिली है. गोताखोरों की मदद ली जा रही है.