ETV Bharat / state

लक्सर के पूर्व मंडल अध्यक्ष समेत सैकड़ों भाजपाइयों की हुई घर वापसी, कांग्रेस-बसपा के कार्यकर्ता भी शामिल - बसपा के नेता बीजेपी में शामिल

Rahul Aggarwal Join BJP लक्सर के पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल अग्रवाल समेत सैकड़ों भाजपाइयों की घर वापसी हो गई है. इनमें कुछ बीजेपी से निष्कासित हुए पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हैं. इसके अलावा कांग्रेस और बसपा के नेता भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.

Laksar Mandal President Rahul Aggarwal
लक्सर के पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल अग्रवाल
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2024, 10:35 PM IST

लक्सर: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही है. खास बात ये है कि तमाम कार्यकर्ताओं की घर वापसी भी हो रही है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश कार्यालय देहरादून में पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, भूपेंद्र निगम, राजेंद्र नाथ मेहंदी रत्ता के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घर वापसी की. इनमें कई ऐसे पदाधिकारी भी शामिल थे, जो बीजेपी से निष्कासित किए गए थे. जिन्हें आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.

लक्सर के पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने कहा कि देश को नरेंद्र मोदी जैसे स्पष्टवादी और योग्य ईमानदार प्रधानमंत्री की आवश्यकता है. उनके नेतृत्व में देश उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रहा है. आज विश्व में भारत का नाम गर्व से लिया जाता है. उन्होंने कहा कि वो और उनके साथी पूरी लगन व ईमानदारी के साथ राष्ट्रहित में पीएम मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे.

वहीं, युवा नेता राजेंद्रनाथ मेहंदी रत्ता ने कहा कि आज पूरा देश ही नहीं, बल्कि विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर उनके साथ कदमताल मिलाकर चल रहा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र निगम ने कहा कि सनातन को मजबूत करने के लिए देश में प्रधानमंत्री मोदी जो काम कर रहे हैं, उनके साथ वो कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे.

इन लोगों की हुई घर वापसी: बता दें कि बीजेपी में दोबारा घर वापसी करने वालों में पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, पूर्व मंडल महामंत्री भूपेंद्र निगम, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र नाथ मेहंदी रत्ता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा कुलदीप वाल्मीकि, पूर्व जिला मंत्री बीजेपी अजय वर्मा, दीपक चटर्जी, सुरेश धीमान, मुकुल कुमार, संदीप, अश्वनी सिंघल, दिनेश धीमान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे.

कांग्रेस और बसपा के नेता हुए बीजेपी में शामिल: वहीं, उत्तरकाशी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश रमोला, देहरादून नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहे और ओबीसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, हरिद्वार में बीएसपी के विधानसभा प्रत्याशी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव शरद सिंह चौहान और नानकमत्ता नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सरदार प्रेम सिंह सिंह समेत अन्य लोग भी बीजेपी में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-

लक्सर: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही है. खास बात ये है कि तमाम कार्यकर्ताओं की घर वापसी भी हो रही है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश कार्यालय देहरादून में पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, भूपेंद्र निगम, राजेंद्र नाथ मेहंदी रत्ता के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घर वापसी की. इनमें कई ऐसे पदाधिकारी भी शामिल थे, जो बीजेपी से निष्कासित किए गए थे. जिन्हें आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.

लक्सर के पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने कहा कि देश को नरेंद्र मोदी जैसे स्पष्टवादी और योग्य ईमानदार प्रधानमंत्री की आवश्यकता है. उनके नेतृत्व में देश उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रहा है. आज विश्व में भारत का नाम गर्व से लिया जाता है. उन्होंने कहा कि वो और उनके साथी पूरी लगन व ईमानदारी के साथ राष्ट्रहित में पीएम मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे.

वहीं, युवा नेता राजेंद्रनाथ मेहंदी रत्ता ने कहा कि आज पूरा देश ही नहीं, बल्कि विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर उनके साथ कदमताल मिलाकर चल रहा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र निगम ने कहा कि सनातन को मजबूत करने के लिए देश में प्रधानमंत्री मोदी जो काम कर रहे हैं, उनके साथ वो कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे.

इन लोगों की हुई घर वापसी: बता दें कि बीजेपी में दोबारा घर वापसी करने वालों में पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, पूर्व मंडल महामंत्री भूपेंद्र निगम, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र नाथ मेहंदी रत्ता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा कुलदीप वाल्मीकि, पूर्व जिला मंत्री बीजेपी अजय वर्मा, दीपक चटर्जी, सुरेश धीमान, मुकुल कुमार, संदीप, अश्वनी सिंघल, दिनेश धीमान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे.

कांग्रेस और बसपा के नेता हुए बीजेपी में शामिल: वहीं, उत्तरकाशी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश रमोला, देहरादून नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहे और ओबीसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, हरिद्वार में बीएसपी के विधानसभा प्रत्याशी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव शरद सिंह चौहान और नानकमत्ता नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सरदार प्रेम सिंह सिंह समेत अन्य लोग भी बीजेपी में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.