ETV Bharat / state

'बड़ा धमाका करेंगे', JDU नेता मनोरमा देवी और रॉकी यादव को मिली जान से मारने की धमकी, स्पीड पोस्ट से आए 2 लिफाफे - Manorama Devi Receives Death Threat - MANORAMA DEVI RECEIVES DEATH THREAT

JDU Leader Threatened In Gaya: पूर्व जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी और उनके बेटे रॉकी यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके नाम दो लिफाफे भेजे गए हैं. इसको लेकर मनोरमा ने गया जिले के रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Manorama Devi Receives Death Threat
मनोरमा देवी को जान से मारने की धमकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2024, 8:58 AM IST

गया: बिहार के गया में पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी वाला यह पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से आया है. एक लिफाफे में जेडीयू नेता मनोरमा देवी और दूसरे में उनके पुत्र राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव का नाम था. दोनों में जान मारने की धमकी मिली है. धमकी वाला पत्र मिलते ही उनके परिवार के लोग चिंतित हुए हैं. इस मामले की प्राथमिकी रामपुर थाना में दर्ज कराई गई है. वहीं, पुलिस ने केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.

Manorama Devi Receives Death Threat
पूर्व जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी (ETV Bharat)

स्पीड पोस्ट के माध्यम से मिली धमकी: जानकारी के अनुसार बीते दिनों स्पीड पोस्ट के माध्यम से जेडीयू नेता मनोरमा देवी के घर पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो लिफाफे आए हैं. स्पीड पोस्ट के माध्यम से लिफाफा मिलने के बाद उसे पढ़ा गया तो सभी के होश उड़ गए. यह दोनों लिफाफे पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और उनके बड़े बेटे राकेश रंजन उर्फ राॅकी यादव के नाम से थे. दोनों लिफाफे में जान से मारने की धमकी भरी बातें लिखी गई थी.

24 अगस्त से किया गया स्पीड पोस्ट: 24 अगस्त को पटना जीपीओ से स्पीड पोस्ट कराया गया था. स्पीड पोस्ट बीते दिन पूर्व एमएलसी एमएलसी मनोरमा देवी के घर पहुंचा, इसमें दो लिफाफे निकले. एक लिफाफा मनोरमा देवी के नाम से था तो दूसरा लिफाफा उनके पुत्र रॉकी यादव के नाम से. दोनों में ही धमकी भरी बातें लिखी थी. दोनों को जान करने को धमकाया गया है. इस मामले को लेकर पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Manorama Devi Receives Death Threat
मनोरमा देवी का पुत्र रॉकी यादव (ETV Bharat)

'बड़ा धमाका करेंगे': मनोरमा देवी और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी वाले पत्र में काफी कुछ लिखा गया है. यह भी कहा गया है कि बड़ा धमाका करेंगे. इस मामले को लेकर दर्ज कराई गई प्राथमिकी में मनोरमा देवी ने कहा है कि स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके यहां बीते 26 अगस्त को डाक के माध्यम से दो लिफाफा मिले थे. एक में मेरा और दूसरे में मेरे बड़े पुत्र राकेश रंजन का नाम लिखा था. इसे मेरे घर के कर्मचारी अजय शर्मा ने रिसीव किया, जिसके बाद मेरे निजी सहायक रविंद्र कुमार ने लिफाफा खोला. पढ़ने के बाद उसने बताया कि आप लोगों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र आया है. जिसमें जान मारने की धमकी लिखी है और बड़ा धमाका करने की चेतावनी दी गई है.

सुशील कुमार नाम और पटना का पता: इसका ट्रैक आईडी-ईएफ 434191 177 आईएन और 434191115 ,आईएन है. इसे ट्रैक करने पर पता चला कि दिनांक 24 अगस्त को पटना जीपीओ से पोस्ट किया गया है. पत्र में भेजने वाले का नाम सुशील कुमार पता साकेत पुरी बहादुरपुर राजेंद्र नगर पटना है. धमकी का पत्र एवं लिफाफा एफआईआर में संलग्न कराया गया है.

Manorama Devi Receives Death Threat
मनोरमा देवी ने रामपुर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी (ETV Bharat)

मनोरमा देवी ने की कार्रवाई की मांग: पूर्व जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी ने पोस्ट ऑफिस के सीसीटीवी फुटेज की जांच पर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी जांच कर आसानी से पत्र भेजने वाले का पता लगाया जा सकता है और उसके पूरे गिरोह के सरगना का भी पता लगाया जा सकता है.

"स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो लिफाफे आए थे. दोनों लिफाफों को खोला गया तो उसमें जान मारने की धमकी लिखी थी. एक लिफाफा मेरे नाम और एक दूसरा मेरे बेटे के नाम से आया था. दोनों में जान मारने की धमकी दी गई है. बड़ा धमाका करने की भी बात कही गई है. वह मांग करती हैं कि पुलिस सीसीटीवी की जांच कर अपराधियों का पता लगाए और गिरोह के सरगना तक का खुलासा करे."- मनोरमा देवी, पूर्व एमएलसी, जनता दल यूनाइटेड

क्या बोले थानाध्यक्ष?: इस मामले को लेकर जेडीयू नेता मनोरमा देवी ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, इस केस के आईओ रामपुर थाने के इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह खुद बने हैं. उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

Gaya Road Rage Case : रॉकी यादव समेत सभी आरोपी बरी.. पटना हाई कोर्ट ने उम्रकैद के फैसले को पलटा

रोडरेज से हिल गई थी बिहार सरकार, अब नीतीश ने रॉकी की मां को अतरी से बनाया उम्मीदवार

बिंदेश्वरी प्रसाद यादव की प्रतिमा का हुआ अनावरण, पत्नी मनोरमा देवी ने कहा- उनके अधूरे कामों को पूरा करना है लक्ष्य

गया: बिहार के गया में पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी वाला यह पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से आया है. एक लिफाफे में जेडीयू नेता मनोरमा देवी और दूसरे में उनके पुत्र राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव का नाम था. दोनों में जान मारने की धमकी मिली है. धमकी वाला पत्र मिलते ही उनके परिवार के लोग चिंतित हुए हैं. इस मामले की प्राथमिकी रामपुर थाना में दर्ज कराई गई है. वहीं, पुलिस ने केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.

Manorama Devi Receives Death Threat
पूर्व जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी (ETV Bharat)

स्पीड पोस्ट के माध्यम से मिली धमकी: जानकारी के अनुसार बीते दिनों स्पीड पोस्ट के माध्यम से जेडीयू नेता मनोरमा देवी के घर पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो लिफाफे आए हैं. स्पीड पोस्ट के माध्यम से लिफाफा मिलने के बाद उसे पढ़ा गया तो सभी के होश उड़ गए. यह दोनों लिफाफे पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और उनके बड़े बेटे राकेश रंजन उर्फ राॅकी यादव के नाम से थे. दोनों लिफाफे में जान से मारने की धमकी भरी बातें लिखी गई थी.

24 अगस्त से किया गया स्पीड पोस्ट: 24 अगस्त को पटना जीपीओ से स्पीड पोस्ट कराया गया था. स्पीड पोस्ट बीते दिन पूर्व एमएलसी एमएलसी मनोरमा देवी के घर पहुंचा, इसमें दो लिफाफे निकले. एक लिफाफा मनोरमा देवी के नाम से था तो दूसरा लिफाफा उनके पुत्र रॉकी यादव के नाम से. दोनों में ही धमकी भरी बातें लिखी थी. दोनों को जान करने को धमकाया गया है. इस मामले को लेकर पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Manorama Devi Receives Death Threat
मनोरमा देवी का पुत्र रॉकी यादव (ETV Bharat)

'बड़ा धमाका करेंगे': मनोरमा देवी और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी वाले पत्र में काफी कुछ लिखा गया है. यह भी कहा गया है कि बड़ा धमाका करेंगे. इस मामले को लेकर दर्ज कराई गई प्राथमिकी में मनोरमा देवी ने कहा है कि स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके यहां बीते 26 अगस्त को डाक के माध्यम से दो लिफाफा मिले थे. एक में मेरा और दूसरे में मेरे बड़े पुत्र राकेश रंजन का नाम लिखा था. इसे मेरे घर के कर्मचारी अजय शर्मा ने रिसीव किया, जिसके बाद मेरे निजी सहायक रविंद्र कुमार ने लिफाफा खोला. पढ़ने के बाद उसने बताया कि आप लोगों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र आया है. जिसमें जान मारने की धमकी लिखी है और बड़ा धमाका करने की चेतावनी दी गई है.

सुशील कुमार नाम और पटना का पता: इसका ट्रैक आईडी-ईएफ 434191 177 आईएन और 434191115 ,आईएन है. इसे ट्रैक करने पर पता चला कि दिनांक 24 अगस्त को पटना जीपीओ से पोस्ट किया गया है. पत्र में भेजने वाले का नाम सुशील कुमार पता साकेत पुरी बहादुरपुर राजेंद्र नगर पटना है. धमकी का पत्र एवं लिफाफा एफआईआर में संलग्न कराया गया है.

Manorama Devi Receives Death Threat
मनोरमा देवी ने रामपुर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी (ETV Bharat)

मनोरमा देवी ने की कार्रवाई की मांग: पूर्व जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी ने पोस्ट ऑफिस के सीसीटीवी फुटेज की जांच पर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी जांच कर आसानी से पत्र भेजने वाले का पता लगाया जा सकता है और उसके पूरे गिरोह के सरगना का भी पता लगाया जा सकता है.

"स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो लिफाफे आए थे. दोनों लिफाफों को खोला गया तो उसमें जान मारने की धमकी लिखी थी. एक लिफाफा मेरे नाम और एक दूसरा मेरे बेटे के नाम से आया था. दोनों में जान मारने की धमकी दी गई है. बड़ा धमाका करने की भी बात कही गई है. वह मांग करती हैं कि पुलिस सीसीटीवी की जांच कर अपराधियों का पता लगाए और गिरोह के सरगना तक का खुलासा करे."- मनोरमा देवी, पूर्व एमएलसी, जनता दल यूनाइटेड

क्या बोले थानाध्यक्ष?: इस मामले को लेकर जेडीयू नेता मनोरमा देवी ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, इस केस के आईओ रामपुर थाने के इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह खुद बने हैं. उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

Gaya Road Rage Case : रॉकी यादव समेत सभी आरोपी बरी.. पटना हाई कोर्ट ने उम्रकैद के फैसले को पलटा

रोडरेज से हिल गई थी बिहार सरकार, अब नीतीश ने रॉकी की मां को अतरी से बनाया उम्मीदवार

बिंदेश्वरी प्रसाद यादव की प्रतिमा का हुआ अनावरण, पत्नी मनोरमा देवी ने कहा- उनके अधूरे कामों को पूरा करना है लक्ष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.