ETV Bharat / state

आरा में मतदान से पहले एनडीए को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक ने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी से दिया इस्तीफा - lok sabha election 2024

BHOJPUR LOK SABHA SEAT भोजपुर लोकसभा सीट के लिए आखिरी चरण में एक जून को मतदान होना है. मतदान से पहले एनडीए को बड़ा झटका लगा है. संदेश के पूर्व विधायक और जदयू नेता विजेन्द्र यादव ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा से दे दिया है. उन्होंने गठबंधन से जुड़े नेताओं को भाजपा द्वारा सम्मान नहीं दिये जाने का आरोप लगाया. पार्टी पर गंभीर आरोप लगाये.

जेडीयू के पूर्व विधायक ने इस्तीफा दिया.
जेडीयू के पूर्व विधायक ने इस्तीफा दिया. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2024, 5:10 PM IST

भोजपुर: बिहार के आरा में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले एनडीए को बड़ा झटका लगा है. संदेश के पूर्व विधायक और जदयू नेता विजेन्द्र यादव ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा से दे दिया है. सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस्तीफा देने की घोषणा की. जब वे पार्टी छोड़ने की घोषणा कर रहे थे, तभी पटना से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का पत्र जारी कर दिया.

राजद में हो सकते हैं शामिलः सातवें चरण के लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले बिजेन्द्र यादव के अचानक जदयू से इस्तीफा देने को अहम माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद एनडीए के कार्यक्रमों में वे काफी सक्रिय रह रहे थे. संभावना है कि सोमवार को आरा में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की संयुक्त सभा में वे राजद का दामन थाम सकते हैं. इस बार में पूछे जाने पर उन्होंने इससे इनकार नहीं किया. बोले कि अभी कुछ और लोग पार्टी छोड़ने वाले हैं.

"जदयू में अब कोई नियम और सिद्धांत नहीं रह गया है. पार्टी से जुड़े अन्य प्रदेश नेता बेलगाम हो गए हैं. पार्टी से जुड़े मंत्री के ही पुत्र और पुत्री अलग-अलग दलों से लड़ रहे हैं. जिस दल के साथ (भाजपा) गठबंधन है, वहां नेताओं और कार्यकर्ताओं का कोई मान-सम्मान नहीं है. गठबंधन से जुड़े नेताओं को मंच पर जगह तक नहीं दी जा रही है."- विजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक

कौन हैं विजेन्द्र यादवः विजेन्द्र यादव करीब तीन दशक से भी अधिक समय तक राजद से जुड़े थे. जुलाई 2020 में वे जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री नीरज कुमार के समक्ष जदयू की सदस्यता ली थी. पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर संदेश से चुनाव भी लड़ा था. लेकिन, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव ने जदयू पर पार्टी नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया.

इनलोगों ने दिया इस्तीफाः प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वालों में शशि कुशवाहा, महमुद अंसारी, सुशील कुशवाहा, उमेश सिंह कुशवाहा, भोला गोड़, जयशंकर प्रसाद, कमलेश मिश्रा, अजय कुमार सिंह, राम सकल सिंह, जयंत यादव, कमल किशोर यादव, मनू राठौर, रौशन कुशवाहा, रौशन महतो, राहुल सिंह, नागेंद्र कुमार, अनिल कुमार, राहुल चन्द्रवंशी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेंः '5वें चरण तक 300 पार पहुंच गई BJP, फिर लालू-राहुल का सूपड़ा साफ होने वाला है' - AMIT SHAH IN ARRAH

इसे भी पढ़ेंः 'झूठ और नफरत का नहीं, बिहार में जॉब ट्रेंड चलेगा', तेजस्वी का अमित शाह को जवाब - Tejashwi Yadav On Amit Shah

भोजपुर: बिहार के आरा में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले एनडीए को बड़ा झटका लगा है. संदेश के पूर्व विधायक और जदयू नेता विजेन्द्र यादव ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा से दे दिया है. सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस्तीफा देने की घोषणा की. जब वे पार्टी छोड़ने की घोषणा कर रहे थे, तभी पटना से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का पत्र जारी कर दिया.

राजद में हो सकते हैं शामिलः सातवें चरण के लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले बिजेन्द्र यादव के अचानक जदयू से इस्तीफा देने को अहम माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद एनडीए के कार्यक्रमों में वे काफी सक्रिय रह रहे थे. संभावना है कि सोमवार को आरा में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की संयुक्त सभा में वे राजद का दामन थाम सकते हैं. इस बार में पूछे जाने पर उन्होंने इससे इनकार नहीं किया. बोले कि अभी कुछ और लोग पार्टी छोड़ने वाले हैं.

"जदयू में अब कोई नियम और सिद्धांत नहीं रह गया है. पार्टी से जुड़े अन्य प्रदेश नेता बेलगाम हो गए हैं. पार्टी से जुड़े मंत्री के ही पुत्र और पुत्री अलग-अलग दलों से लड़ रहे हैं. जिस दल के साथ (भाजपा) गठबंधन है, वहां नेताओं और कार्यकर्ताओं का कोई मान-सम्मान नहीं है. गठबंधन से जुड़े नेताओं को मंच पर जगह तक नहीं दी जा रही है."- विजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक

कौन हैं विजेन्द्र यादवः विजेन्द्र यादव करीब तीन दशक से भी अधिक समय तक राजद से जुड़े थे. जुलाई 2020 में वे जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री नीरज कुमार के समक्ष जदयू की सदस्यता ली थी. पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर संदेश से चुनाव भी लड़ा था. लेकिन, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव ने जदयू पर पार्टी नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया.

इनलोगों ने दिया इस्तीफाः प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वालों में शशि कुशवाहा, महमुद अंसारी, सुशील कुशवाहा, उमेश सिंह कुशवाहा, भोला गोड़, जयशंकर प्रसाद, कमलेश मिश्रा, अजय कुमार सिंह, राम सकल सिंह, जयंत यादव, कमल किशोर यादव, मनू राठौर, रौशन कुशवाहा, रौशन महतो, राहुल सिंह, नागेंद्र कुमार, अनिल कुमार, राहुल चन्द्रवंशी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेंः '5वें चरण तक 300 पार पहुंच गई BJP, फिर लालू-राहुल का सूपड़ा साफ होने वाला है' - AMIT SHAH IN ARRAH

इसे भी पढ़ेंः 'झूठ और नफरत का नहीं, बिहार में जॉब ट्रेंड चलेगा', तेजस्वी का अमित शाह को जवाब - Tejashwi Yadav On Amit Shah

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.