ETV Bharat / state

एम्स में होगा पूर्व आईएएस पूजा सिंघल का इलाज! रिम्स के डॉक्टरों ने जेल प्रबंधन को लिखा पत्र - Puja Singhal treatment in AIIMS - PUJA SINGHAL TREATMENT IN AIIMS

Puja Singhal will be shifted to AIIMS. जेल में बंद पूर्व आईएएस पूजा सिंघल का इलाज एम्स में किया जाएगा. इसको लेकर रिम्स के डॉक्टरों ने जेल प्रबंधन को पत्र लिखा है. पिछले कई महीनों से रिम्स में ही उनका इलाज चल रहा है.

Former IAS Puja Singhal will be treated in AIIMS
पूर्व आईएएस पूजा सिंघल का एम्स में इलाज को लेकर रिम्स के डॉक्टरों ने जेल प्रबंधन को लिखा पत्र
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 9, 2024, 7:45 AM IST

Updated : Apr 10, 2024, 12:56 PM IST

रांची: मनरेगा घोटाला मामले में पूर्व आईएएस पूजा सिंघल जेल में बंद हैं. जेल में बंद रहने के दौरान आए दिन उनकी तबीयत खराब होती रही है. जिसको देखते हुए जेल प्रबंधन ने उन्हें रिम्स में शिफ्ट कर दिया. उनकी बीमारी को देखते हुए अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स में शिफ्ट किया जाएगा.

जेल प्रबंधन की तरफ से यह कहा गया था कि जेल में स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है. ऐसे में पूजा सिंघल की अगर तबीयत ज्यादा खराब होती है तो जेल प्रबंधन को परेशानी हो सकती है. इसलिए उन्हें स्त्री रोग विशेषज्ञ की निगरानी में रहने के लिए रिम्स में भर्ती कराया जाए. इसके बाद से वह बेहतर स्वास्थ्य लेने के लिए पिछले कई महीनों से रिम्स में भर्ती हैं. लेकिन रिम्स में इलाज के दौरान भी उन्हें कई तरह की समस्याएं आ रही हैं. जिसको लेकर रिम्स प्रबंधन ने अब उन्हें एम्स भेजने की बात कही है.

रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि सोमवार को रिम्स अधीक्षक डॉक्टर हिरेन बिरूआ की निगरानी में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पूजा सिंघल को जल्द से जल्द बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स भेजा जाए. पूजा सिंघल की मेडिकल जांच रिपोर्ट पर भी मेडिकल बोर्ड ने गहन चर्चा की और यह फैसला लिया गया कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया जाए

रिम्स अधीक्षक डॉ. हिरेन बिरूआ की निगरानी में बनाए गए मेडिकल बोर्ड ने अनुशंसा करते हुए जेल प्रबंधन को पत्र लिखकर बताया है कि पूजा सिंघल को जल्द से जल्द दिल्ली शिफ्ट किया जाए. अब जेल प्रबंधन मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर क्या निर्णय लेता है, यह आने वाला वक्त बताएगा. बता दें कि पूजा सिंघल करीब 9 महीनों से रिम्स के पेइंग वार्ड में हैं. मनरेगा घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी की टीम ने उनके घर और कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, छापेमारी के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

रांची: मनरेगा घोटाला मामले में पूर्व आईएएस पूजा सिंघल जेल में बंद हैं. जेल में बंद रहने के दौरान आए दिन उनकी तबीयत खराब होती रही है. जिसको देखते हुए जेल प्रबंधन ने उन्हें रिम्स में शिफ्ट कर दिया. उनकी बीमारी को देखते हुए अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स में शिफ्ट किया जाएगा.

जेल प्रबंधन की तरफ से यह कहा गया था कि जेल में स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है. ऐसे में पूजा सिंघल की अगर तबीयत ज्यादा खराब होती है तो जेल प्रबंधन को परेशानी हो सकती है. इसलिए उन्हें स्त्री रोग विशेषज्ञ की निगरानी में रहने के लिए रिम्स में भर्ती कराया जाए. इसके बाद से वह बेहतर स्वास्थ्य लेने के लिए पिछले कई महीनों से रिम्स में भर्ती हैं. लेकिन रिम्स में इलाज के दौरान भी उन्हें कई तरह की समस्याएं आ रही हैं. जिसको लेकर रिम्स प्रबंधन ने अब उन्हें एम्स भेजने की बात कही है.

रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि सोमवार को रिम्स अधीक्षक डॉक्टर हिरेन बिरूआ की निगरानी में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पूजा सिंघल को जल्द से जल्द बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स भेजा जाए. पूजा सिंघल की मेडिकल जांच रिपोर्ट पर भी मेडिकल बोर्ड ने गहन चर्चा की और यह फैसला लिया गया कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया जाए

रिम्स अधीक्षक डॉ. हिरेन बिरूआ की निगरानी में बनाए गए मेडिकल बोर्ड ने अनुशंसा करते हुए जेल प्रबंधन को पत्र लिखकर बताया है कि पूजा सिंघल को जल्द से जल्द दिल्ली शिफ्ट किया जाए. अब जेल प्रबंधन मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर क्या निर्णय लेता है, यह आने वाला वक्त बताएगा. बता दें कि पूजा सिंघल करीब 9 महीनों से रिम्स के पेइंग वार्ड में हैं. मनरेगा घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी की टीम ने उनके घर और कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, छापेमारी के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

इसे भी पढ़ें- निलंबित आईएएस पूजा सिंघल सिर दर्द से परेशान, डॉक्टरों ने कहा- लकवा मारने का खतरा

इसे भी पढ़ें- निलंबित आईएएस पूजा सिंघल का थायरॉयड बढ़ा, एमआरआई होना बाकी

इसे भी पढ़ें- जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, 11 मार्च को फिर सुनवाई

Last Updated : Apr 10, 2024, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.