ETV Bharat / state

पूर्व IAS सुरेंद्र भंडारी कांग्रेस में शामिल, राहुल की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से प्रभावित होकर लिया फैसला - Uttarakhand politics

Uttarakhand politics उत्तराखंड में पूर्व आईएएस अधिकारी सुरेश कुमार भंडारी ने कांग्रेस 'हाथ' थामा है. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है. इसी बीच सुरेश कुमार भंडारी बोले राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से प्रभावित होकर ये फैसला लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 2, 2024, 10:11 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 6:53 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में पार्टियां बदलने का क्रम जारी है. इसी कड़ी में आज पूर्व आईएएस अधिकारी सुरेश कुमार भंडारी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. सुरेश कुमार भंडारी को पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सदस्यता ग्रहण करवाई है. वहीं, इससे पहले कई सैन्य अधिकारियों ने बीजेपी का दामन थामा है.

पूर्व IAS सुरेंद्र भंडारी कांग्रेस में शामिल: पूर्व IAS अधिकारी सुरेंद्र भंडारी ने बताया कि वह केंद्र शासित प्रदेश कैडर के अधिकारी थे. अब रिटायर होने के बाद कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसका वह पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे. सुरेंद्र भंडारी 2004 बैच के आईएएस अधिकारी थे.

माहरा बोले राहुत लोकतंत्र में लगे: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई जनता के सहयोग से लड़ रहे हैं, उससे राहुल गांधी आज लोकतंत्र की धूरी बन गए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लगातार उठते आ रहे हैं. इसके अलावा महिला सुरक्षा, देश की अर्थव्यवस्था और सीमा सुरक्षा के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों के कई सारे कार्यकर्ता और नेता कांग्रेस पार्टी से जुड़ना चाहते हैं, जिन्हें जल्द पार्टी में शामिल किया जाएगा.

शैलेंद्र सिंह रावत भाजपा में शामिल: बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत ने हाथ का साथ छोड़ दिया था. शैलैंद्र रावत ने अपने समर्थकों के साथ देहरादून बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी का दामन थामा था. शैलेन्द्र रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेद्र भट्ट और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की थी.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में पार्टियां बदलने का क्रम जारी है. इसी कड़ी में आज पूर्व आईएएस अधिकारी सुरेश कुमार भंडारी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. सुरेश कुमार भंडारी को पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सदस्यता ग्रहण करवाई है. वहीं, इससे पहले कई सैन्य अधिकारियों ने बीजेपी का दामन थामा है.

पूर्व IAS सुरेंद्र भंडारी कांग्रेस में शामिल: पूर्व IAS अधिकारी सुरेंद्र भंडारी ने बताया कि वह केंद्र शासित प्रदेश कैडर के अधिकारी थे. अब रिटायर होने के बाद कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसका वह पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे. सुरेंद्र भंडारी 2004 बैच के आईएएस अधिकारी थे.

माहरा बोले राहुत लोकतंत्र में लगे: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई जनता के सहयोग से लड़ रहे हैं, उससे राहुल गांधी आज लोकतंत्र की धूरी बन गए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लगातार उठते आ रहे हैं. इसके अलावा महिला सुरक्षा, देश की अर्थव्यवस्था और सीमा सुरक्षा के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों के कई सारे कार्यकर्ता और नेता कांग्रेस पार्टी से जुड़ना चाहते हैं, जिन्हें जल्द पार्टी में शामिल किया जाएगा.

शैलेंद्र सिंह रावत भाजपा में शामिल: बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत ने हाथ का साथ छोड़ दिया था. शैलैंद्र रावत ने अपने समर्थकों के साथ देहरादून बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी का दामन थामा था. शैलेन्द्र रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेद्र भट्ट और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की थी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 3, 2024, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.