ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवाल कौथिग में की शिरकत, बताया पुराना आत्मीय रिश्ता - Bhagat Singh Koshyari

Chamoli Tharali Kauthik महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवाल कौथिग में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए. साथ ही उन्होंने देवाल और थराली विधानसभा के लोगों से पुराना व आत्मीय रिश्ता बताया. भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा भारी बहुमत से जीत रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 9, 2024, 2:22 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 4:05 PM IST

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवाल कौथिग में की शिरकत,

चमोली: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी शनिवार यानि आज देवाल पहुंचे. जहां उन्होंने देवाल कौथिग में शिरकत की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं देवाल कौथिग के दूसरे दिन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भगत सिंह कोश्यारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मेले में ध्यान संस्कृति कला मंच की शानदार प्रस्तुति और महिला मंगल दलों की चांचरी ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.

भगत सिंह कोश्यारी ने देवाल कौथिग के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति को सहेजे हुए हैं और हम सभी का कर्तव्य है कि अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि देवाल से उनका पुराना नाता है और थराली विधानसभा सीट के लोगों से आत्मीय रिश्ता है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे उत्तराखंड को आत्मनिर्भर उत्तराखंड के रूप में देखना चाहते हैं और अपने इस विजन को लेकर वो दूरस्थ क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं. उत्तराखंड पशुपालन, कृषि बागवानी, जड़ी बूटी और पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़े, इसके लिए सरकार सब्सिडी पर ऋण मुहैया करा रही है.
पढ़ें-उत्तराखंड यूसीसी बिल को भगत सिंह कोश्यारी ने बताया ऐतिहासिक, विधेयक पारित होने पर जश्न का माहौल

उत्तराखंड के लोगों को चाहिए कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन में आगे बढ़कर स्वरोजगार को अपनाएं ताकि आत्मनिर्भर उत्तराखंड का स्वप्न पूरा हो सके. वहीं लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा बहुमत से जीतने जा रही है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि जिन्होंने 60 साल देश पर राज किया, उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं.

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवाल कौथिग में की शिरकत,

चमोली: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी शनिवार यानि आज देवाल पहुंचे. जहां उन्होंने देवाल कौथिग में शिरकत की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं देवाल कौथिग के दूसरे दिन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भगत सिंह कोश्यारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मेले में ध्यान संस्कृति कला मंच की शानदार प्रस्तुति और महिला मंगल दलों की चांचरी ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.

भगत सिंह कोश्यारी ने देवाल कौथिग के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति को सहेजे हुए हैं और हम सभी का कर्तव्य है कि अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि देवाल से उनका पुराना नाता है और थराली विधानसभा सीट के लोगों से आत्मीय रिश्ता है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे उत्तराखंड को आत्मनिर्भर उत्तराखंड के रूप में देखना चाहते हैं और अपने इस विजन को लेकर वो दूरस्थ क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं. उत्तराखंड पशुपालन, कृषि बागवानी, जड़ी बूटी और पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़े, इसके लिए सरकार सब्सिडी पर ऋण मुहैया करा रही है.
पढ़ें-उत्तराखंड यूसीसी बिल को भगत सिंह कोश्यारी ने बताया ऐतिहासिक, विधेयक पारित होने पर जश्न का माहौल

उत्तराखंड के लोगों को चाहिए कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन में आगे बढ़कर स्वरोजगार को अपनाएं ताकि आत्मनिर्भर उत्तराखंड का स्वप्न पूरा हो सके. वहीं लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा बहुमत से जीतने जा रही है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि जिन्होंने 60 साल देश पर राज किया, उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं.

Last Updated : Mar 9, 2024, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.