देहरादून: साल 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले महावीर रांगड़ एक बार फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं.आज धनोल्टी विधानसभा के जौनपुर ब्लॉक से सैकड़ों की संख्या में लोग जौनपुरी संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जिसका नेतृत्व पूर्व बीजेपी नेता महावीर रांगड़ कर रहे थे, जो विधानसभा चुनाव 2022 में बागी हो गए थे. वहीं, प्रदेश कार्यालय पहुंचने के बाद महावीर रांगड़ ने फिर से बीजेपी का दामन थामा. जिससे उनकी घर वापसी हो गई.
![Mahaveer Rangar Join BJP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-03-2024/21040362_mahaveer-rangar.png)
महावीर रांगड़ बोले- राजनीति में रहते हुए लेने पड़ते हैं कठोर फैसले: पूर्व विधायक महावीर रांगड़ के अलावा धनोल्टी विधानसभा से ही ब्लॉक प्रमुख रहे भोला सिंह परमार के साथ कई लोगों ने फिर से बीजेपी का पटका पहना. ये वही लोग हैं, जिन्होंने 2022 में बीजेपी को अलविदा कह दिया था. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए पूर्व विधायक महावीर रांगड़ ने कहा कि वो पिछले दो सालों से शारीरिक रूप से पार्टी से दूर थे, लेकिन उनके मन मस्तिष्क में बीजेपी की ही रीति नीति रही है.
महावीर रांगड़ ने कहा कि वो लंबे समय से बीजेपी के साथ जुड़े रहे. उन्होंने अपने जीवन के कई साल बीजेपी में दिए, लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 में कुछ परिस्थितियों ऐसी बनी कि उन्हें पार्टी लाइन से अलग हटकर चुनाव लड़ना पड़ा. उन्होंने इसे संयोगवश उठाया कदम बताया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में आकर कभी-कभी अपने समर्थकों और अपनी जनता के लिए कठोर फैसले लेने पड़ते हैं, भले ही उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है.
वहीं, पूर्व विधायक महावीर रांगड़ ने कहा कि अब वो एक बार फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी से बाहर रहकर जो विवशता महसूस हो रही थी, अब वो खत्म हो चुकी है. वो एक बार फिर से वापस पार्टी को लोकसभा चुनाव में मजबूत करेंगे. साथ ही कहा कि टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को मजबूती देने का काम करेंगे.
![Mahaveer Rangar Join BJP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-03-2024/21040362_mahaveer-rangar-2.png)
धनोल्टी विधानसभा में अब नेताओं की खिचड़ी, कैसे लगेगी पार: पूर्व विधायक महावीर रांगड़ के बीजेपी में घर वापसी करने के बाद धनोल्टी विधानसभा में नेताओं की होड़ लग गई है. बता दें कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय से बीजेपी का दामन थामने वाले नेता प्रीतम पंवार को पार्टी ने विधायकी में उतारा था. ऐसे में इसी चुनाव में बीजेपी के पुराने साथी महावीर रांगड़ बागी हो गए थे.
अब लोकसभा चुनाव से कुछ पहले धनोल्टी विधानसभा से आने वाले जोत सिंह बिष्ट कांग्रेस से बीजेपी में आए तो वहीं अब महावीर रांगड़ भी वापस आ गए हैं. ऐसे में अब धनोल्टी में विधानसभा स्तर पर बीजेपी के 3-3 बड़े नेता एक ही दल में आ गए हैं. लिहाजा, आगामी विधानसभा चुनाव में किसे मौका मिल पाएगा? इसको लेकर भी सवाल सबके जेहन में है.
वही, बीजेपी में वापसी करने वाले महावीर रांगड़ ने जवाब दिया कि वो पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं और उन्हें पार्टी की रीति नीति की अच्छे से जानकारी है. उन्हें मालूम है कि पार्टी में किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. हर कार्यकर्ता यदि अपना काम ईमानदारी से करता है तो पार्टी उसके बारे में सोचती है. उन्हें उम्मीद है कि वो पार्टी का सिपाही बनकर एक बार फिर से पार्टी के लक्ष्य को पूरा करने में जुट जाएंगे.
ये भी पढ़ें-