लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त और उनके साथ में सभी सूचना आयुक्त का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में बुधवार को आयोजित किया गया. जिसमें गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने मुख्य सूचना आयुक्त के साथ ही सभी सूचना आयुक्तों को एक साथ शपथ दिलाई. राजभवन के नीलकमल हाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग की ओर से मुख्य सूचना आयुक्त और उनकी टीम की घोषणा गुरुवार की दोपहर की गई थी. पूर्व डीजीपी आरके विश्वकर्मा को मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है. उनके अलावा कई वरिष्ठ पत्रकारों को भी इस टीम में चुना गया है. अगले 3 साल के लिए आरके विश्वकर्मा मुख्य सूचना आयुक्त बनाए गए हैं. बीते साल आरके विश्वकर्मा डीजी भर्ती बोर्ड के साथ उत्तर प्रदेश के डीजीपी के पद पर रहे. बीते साल 31 मई को आरके विश्वकर्मा रिटायर हुए थे. सूचना आयुक्त को नियुक्त करने संबंधित आदेश नियुक्ति विभाग की ओर से गुरुवार की दोपहर जारी किए थे.
यह हैं प्रमुख नाम : मो. नदीम : 30 साल से अधिक समय तक पत्रकारिता कर चुके हैं. देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के संपादक रहे. लखनऊ से लेकर दिल्ली तक उनकी पत्रकारिता का क्षेत्र रहा है.
पदुम नारायण द्विवेदी : पदुम नारायण द्विवेदी भी तीन दशक पुराने पत्रकार हैं. देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के साथ-साथ एजेंसियों से जुड़कर उन्होंने पत्रकारिता की है.
राजेन्द्र कुमार सिंह : पश्चिम उत्तर प्रदेश में हिंदी पत्रकारिता के हस्ताक्षर राजेंद्र कुमार सिंह भी लंबे समय से अखबार के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे लगातार एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र से जुड़कर पत्रकारिता करते रहे. फिलहाल मेरठ में स्थानीय संपादक के पद पर तैनात हैं.
दिलीप अग्निहोत्री : वह लंबे समय से स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं. विभिन्न समाचार पत्रों में उनके लेख प्रमुखता से प्रकाशित किए जाते रहे हैं. वीरेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, राकेश कुमार, शकुंतला गौतम, गिरजेश कुमार चौधरी और स्वतंत्र प्रकाश अपने-अपने क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत रहे और सरकार ने इनको सूचना आयुक्त के पद के लिए पसंद किया.
यह भी पढ़ें : योगी मंत्रिमंडल विस्तार: ओपी राजभर-दारा सिंह, सुनील शर्मा और अनिल कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली