नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस के पूर्व मेयर और तीन बार निगम पार्षद रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता सतवीर सिंह का रविवार रात 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे. सोमवार को उनका अंतिम संस्कार महरौली इलाके के श्मशान घाट में किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में उनके परिजन और जानने वाले शामिल हुए.
उनके करीबी मित्र योद्धा सिंह ने बताया कि बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें उनके महरौली आवास से साकेत स्थित मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया. बताया कि सतवीर सिंह ने रविवार रात लगभग 9:26 बजे अंतिम सांसें लीं.
ये भी पढ़ें: नहीं रहे दिल्ली के पूर्व मेयर पृथ्वीराज साहनी, लम्बे समय से चल रहे थे बीमार
बीते कई महीनों से सतवीर सिंह की तबीयत खराब चल रही थी. कई बार उन्हें आईसीयू में भी भर्ती रहना पड़ा. उन्हें शुगर और बीपी की शिकायत रहती थी. हालांकि पिछले कई दिनों से वह अपने घर पर ही आराम कर रहे थे. अचानक कल यानी रविवार 26 मई को उनकी तबीयत बिगड़ गई.
कौन थे सतबीर सिंह
सतबीर सिंह का जन्म 15 अगस्त 1954 को दिल्ली के महरौली इलाके में हुआ. सतवीर सिंह कांग्रेस के जाने-माने चेहरे थे. उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस के लिए दशकों तक काम किया. सतवीर सिंह सन 2005-2006 के बीच कांग्रेस से मेयर रह चुके हैं. वह कम उम्र से ही कांग्रेस के साथ जुड़ गए थे. वह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष बने. साथ ही एनएसयूआई दिल्ली इकाई के अध्यक्ष और तीन बार निगम पार्षद रहे. उनके परिवार में उनका एक बेटा, एक बेटी और उनकी धर्मपत्नी पुष्पा सिंह हैं जो राजनीति में काफी सक्रिय रहती हैं. अभी उन्हें दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष का पद दिया गया है.