ETV Bharat / state

रांची में पूर्व पार्षद को अपराधियों ने गोली मारी, स्थिति गंभीर - Former councilor shot by criminals

Former councilor shot by criminals in Ranchi. रांची में पूर्व पार्षद को अपराधियो ने गोली मार दी है. जिसके बाद उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

FORMER COUNCILOR SHOT BY CRIMINALS
अस्पताल के बाहर की तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 7, 2024, 8:02 PM IST

रांची: राजधानी रांची में पूर्व पार्षद को अपराधियों ने गोली मार दी है जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धुर्वा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने ये दुस्साहस की है.

अपराधियों ने पूर्व पार्षद वेद सिंह को सरेशाम गोली मार दी. वेद सिंह पर अपराधियों ने उस वक्त हमला किया जब वे रविवार की शाम धुर्वा बस स्टैंड के पास स्थित एक चाय दुकान में बैठे हुए थे. इसी दौरान तीन हमलावर मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया. अपराधियों के द्वारा की गई गोलीबारी में वेद सिंह को तीन गोली लगने की सूचना है. स्थानीय लोगों के द्वारा वेद सिंह को नजदीक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

अपराधी का पिस्टल घटनास्थल पर छूटा

गोलीबारी के समय चाय दुकान में भगदड़ मच गई, इसी क्रम में गोली मारने वाले अपराधी का पिस्टल भी मौके पर गिर गया. मौके पर पहुची पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया है.

रेकी कर मारी गई गोली

वेद सिंह धुर्वा के जाने माने व्यक्ति हैं, वह हर रोज शाम में समय मे बस स्टैंड स्थित चाय दुकान पर आकर बैठा करते थे. वेद सिंह पर हमला करने के लिए अपराधियों ने रेकी की थी, अपराधी जानते थे की वेद सिंह हर दिन चाय दुकान पर आते हैं, इसीलिए वहीं पर उन पर हमला किया गया.

अस्पताल में समर्थकों का हंगामा

पूर्व पार्षद व्यक्ति के ऊपर हुए हमले की जानकारी जैसे-जैसे लोगों को मिली अस्पताल में भीड़ जुटनी शुरू हो गई. मौके पर भीड़ ने पुलिस वालों पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया और अस्पताल में जमकर हंगामा किया. अस्पताल पहुंचे रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने आम लोगों को समझाया कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे उसके बाद लोग शांत हुए.

नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश

वहीं, दूसरी तरफ मामले की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी सहित कई पुलिस अफसर अपराधियों के घर पकड़ के लिए प्रयास कर रहे हैं. पूरे शहर की नाकेबंदी कर, सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि घायल वेद सिंह का इलाज चल रहा है. फायरिंग में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

सड़क पर अपराधियों ने बाइक सवार को रुकने का किया इशारा, गाड़ी नहीं रोकने पर सास-दामाद को मारी गोली - Criminals shot bike riders

रामगढ़ में अपराधियों ने ठेकेदार को मारी गोली, लेवी को लेकर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश - Firing in Ramgarh

रांची: राजधानी रांची में पूर्व पार्षद को अपराधियों ने गोली मार दी है जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धुर्वा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने ये दुस्साहस की है.

अपराधियों ने पूर्व पार्षद वेद सिंह को सरेशाम गोली मार दी. वेद सिंह पर अपराधियों ने उस वक्त हमला किया जब वे रविवार की शाम धुर्वा बस स्टैंड के पास स्थित एक चाय दुकान में बैठे हुए थे. इसी दौरान तीन हमलावर मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया. अपराधियों के द्वारा की गई गोलीबारी में वेद सिंह को तीन गोली लगने की सूचना है. स्थानीय लोगों के द्वारा वेद सिंह को नजदीक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

अपराधी का पिस्टल घटनास्थल पर छूटा

गोलीबारी के समय चाय दुकान में भगदड़ मच गई, इसी क्रम में गोली मारने वाले अपराधी का पिस्टल भी मौके पर गिर गया. मौके पर पहुची पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया है.

रेकी कर मारी गई गोली

वेद सिंह धुर्वा के जाने माने व्यक्ति हैं, वह हर रोज शाम में समय मे बस स्टैंड स्थित चाय दुकान पर आकर बैठा करते थे. वेद सिंह पर हमला करने के लिए अपराधियों ने रेकी की थी, अपराधी जानते थे की वेद सिंह हर दिन चाय दुकान पर आते हैं, इसीलिए वहीं पर उन पर हमला किया गया.

अस्पताल में समर्थकों का हंगामा

पूर्व पार्षद व्यक्ति के ऊपर हुए हमले की जानकारी जैसे-जैसे लोगों को मिली अस्पताल में भीड़ जुटनी शुरू हो गई. मौके पर भीड़ ने पुलिस वालों पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया और अस्पताल में जमकर हंगामा किया. अस्पताल पहुंचे रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने आम लोगों को समझाया कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे उसके बाद लोग शांत हुए.

नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश

वहीं, दूसरी तरफ मामले की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी सहित कई पुलिस अफसर अपराधियों के घर पकड़ के लिए प्रयास कर रहे हैं. पूरे शहर की नाकेबंदी कर, सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि घायल वेद सिंह का इलाज चल रहा है. फायरिंग में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

सड़क पर अपराधियों ने बाइक सवार को रुकने का किया इशारा, गाड़ी नहीं रोकने पर सास-दामाद को मारी गोली - Criminals shot bike riders

रामगढ़ में अपराधियों ने ठेकेदार को मारी गोली, लेवी को लेकर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश - Firing in Ramgarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.