सक्ती: पीएम मोदी के सक्ती दौरे के ठीक पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. सक्ती की पूर्व विधायक सरोजा मनहरण राठौर अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गई हैं. बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी के समक्ष उन्होंने भाजपा की सदस्यता लिया.
सरोजा के पति रहे हैं डॉ महंत के खास: पूर्व विधायक सरोजा मनहरण राठौर के पति मनहरण राठौर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के पद पर थे. उनकी पत्नी सरोजा मनहरण राठौर 2008 में सक्ती से कांग्रेस से विधायक चुनी गई थी. मनहरण राठौर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के खास लोगों में शामिल रहे हैं. उन्होंने लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया.
डॉ महंत और मनहरण के बीच बढ़ी दूरियां : विधानसभा चुनाव 2023 के पहले डॉ महंत से उनकी दूरिया बढ़ गई. इस वजह से कांग्रेस नेता मनहरण राठौर ने डॉ चरणदास महंत के खिलाफ जाकर सक्ती से विधानसभा चुनाव में टिकट मांगी थी. जबकि सक्ती से डॉ महंत चुनाव लड़ने का फैसला कर चुके थे.
छत्तीसगढ़ का सक्ति जिला जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 7 मई को जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. इस बीच आज पीएम मोदी के सक्ती पहुंचने के ठीक पहले पूर्व विधायक सरोजा मनहरण राठौर के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.