ETV Bharat / state

अशोक चांदना ने वायरल वीडियो पर दी प्रतिक्रिया, बोले- गुर्जर से झगड़ा 100 साल चलता है, गलती का एहसास करवाऊंगा... - ASHOK CHANDANA STATEMENT

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 6, 2024, 12:39 PM IST

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के धरने के बीच पूर्व मंत्री अशोक चांदना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे कहते दिख रहे हैं कि जिसे बड़ा नेता बनना है. वह दबाएगी पैर. इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनकी कही गई बात को गलत तरीके से पेश किया गया है. जिसने भी यह गलती की है. उसे वे अहसास करवाएंगे. साथ ही कहा कि गुर्जर से दुश्मनी 100 साल चलती है.

वायरल वीडियो पर दी प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो पर दी प्रतिक्रिया (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
अशोक चांदना ने वायरल वीडियो पर दी प्रतिक्रिया (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी है. इस बीच पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक अशोक चांदना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे कहते दिख रहे हैं, 'जिसे बड़ा नेता बनना है वो दबाएगी पैर. ऐसे ही तो बड़ा नेता बनते हैं और कैसे बनते हैं.' यह वीडियो वायरल होने के बाद अशोक चांदना का गुस्सा फूट पड़ा.

उन्होंने इस वीडियो को लेकर सफाई तो दी ही, साथ ही वीडियो वायरल करने वाले को यह कहकर खुली धमकी दे दी कि गुर्जर से झगड़ा 100 साल यानि तीन पीढ़ियों तक चलता है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जो बात कही. उसके वीडियो को कांट-छांट कर गलत तरीके से पेश किया गया है. राजनीती में ऐसे प्रहार होते रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए उनके बयान को अलग तरीके से पेश किया जा रहा है.

पढ़ें: विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी, सदन में ही गुजारी रात, रघुपति राघव राजा राम भजन गाया - Congress MLA protest

मैंने तो संस्कारों वाली बात कही थी : विधानसभा में आज मंगलवार को अशोक चांदना ने मीडिया से बातचीत में कहा, मैंने जो कहा उसे गलत तरीके से पेश किया गया. कांग्रेस विधायक सुशीला डूडी थकान के कारण कुर्सी पर बैठी थी. उनसे बात हो रही थी कि आप घर चले जाइए. लेकिन उन्होंने कहा कि वह बाकि विधायकों के साथ सदन में धरने पर रहेंगी. इस पर एक वरिष्ठ विधायक ने कहा कि अगर वे थकी हुई हैं तो उम्र में छोटी विधायक उनके पैर दबा देंगी. चांदना बोले- इसी पर मैंने कहा था कि पैर दबाने चाहिए. यह तो अच्छी बात है. मैंने तो संस्कारों वाली बात कही थी. लेकिन उसे गलत तरीके से पेश किया गया है. कांट-छांट कर वीडियो वायरल किया गया.

पिता कहते थे, तीन पीढ़ी चलता है गुर्जर का झगड़ा : अशोक चांदना ने अपने बयान में कहा कि यह जनता के सामने आ चुका है. मैंने एक जिम्मेदार नागरिक के नाते जवाब दिया है. लेकिन जिन्होंने भी इसमें उत्तेजना दिखाई है और मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की है. उनको कहना चाहता हूं. मेरे पिता एक बात कहते थी कि गुर्जर का झगड़ा तीन पीढ़ी तक चलता है. यानी 100 साल तक चलता है. मुझे पता है किसने मेरी छवि खराब करने के लिए यह काम (वीडियो वायरल) किया है. अब दस साल लगे, 20 साल या 25 साल लगे. गलती करने वाले को उसकी गलती का एहसास करवाऊंगा.

अशोक चांदना ने वायरल वीडियो पर दी प्रतिक्रिया (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी है. इस बीच पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक अशोक चांदना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे कहते दिख रहे हैं, 'जिसे बड़ा नेता बनना है वो दबाएगी पैर. ऐसे ही तो बड़ा नेता बनते हैं और कैसे बनते हैं.' यह वीडियो वायरल होने के बाद अशोक चांदना का गुस्सा फूट पड़ा.

उन्होंने इस वीडियो को लेकर सफाई तो दी ही, साथ ही वीडियो वायरल करने वाले को यह कहकर खुली धमकी दे दी कि गुर्जर से झगड़ा 100 साल यानि तीन पीढ़ियों तक चलता है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जो बात कही. उसके वीडियो को कांट-छांट कर गलत तरीके से पेश किया गया है. राजनीती में ऐसे प्रहार होते रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए उनके बयान को अलग तरीके से पेश किया जा रहा है.

पढ़ें: विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी, सदन में ही गुजारी रात, रघुपति राघव राजा राम भजन गाया - Congress MLA protest

मैंने तो संस्कारों वाली बात कही थी : विधानसभा में आज मंगलवार को अशोक चांदना ने मीडिया से बातचीत में कहा, मैंने जो कहा उसे गलत तरीके से पेश किया गया. कांग्रेस विधायक सुशीला डूडी थकान के कारण कुर्सी पर बैठी थी. उनसे बात हो रही थी कि आप घर चले जाइए. लेकिन उन्होंने कहा कि वह बाकि विधायकों के साथ सदन में धरने पर रहेंगी. इस पर एक वरिष्ठ विधायक ने कहा कि अगर वे थकी हुई हैं तो उम्र में छोटी विधायक उनके पैर दबा देंगी. चांदना बोले- इसी पर मैंने कहा था कि पैर दबाने चाहिए. यह तो अच्छी बात है. मैंने तो संस्कारों वाली बात कही थी. लेकिन उसे गलत तरीके से पेश किया गया है. कांट-छांट कर वीडियो वायरल किया गया.

पिता कहते थे, तीन पीढ़ी चलता है गुर्जर का झगड़ा : अशोक चांदना ने अपने बयान में कहा कि यह जनता के सामने आ चुका है. मैंने एक जिम्मेदार नागरिक के नाते जवाब दिया है. लेकिन जिन्होंने भी इसमें उत्तेजना दिखाई है और मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की है. उनको कहना चाहता हूं. मेरे पिता एक बात कहते थी कि गुर्जर का झगड़ा तीन पीढ़ी तक चलता है. यानी 100 साल तक चलता है. मुझे पता है किसने मेरी छवि खराब करने के लिए यह काम (वीडियो वायरल) किया है. अब दस साल लगे, 20 साल या 25 साल लगे. गलती करने वाले को उसकी गलती का एहसास करवाऊंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.