ETV Bharat / state

पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखवीर सिंह का आरोप, खींवसर में कांग्रेस का टिकट वितरण ही बड़ा स्कैंडल - KHINWSAR ASSEMBLY ELECTION

पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष और बीजेपी मेंबर सुखवीर सिंह चौधरी ने खींवसर में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस ने बड़ा स्कैंडल किया.

Sukhveer Singh Chaudhary
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुखवीर सिंह चौधरी (ETV Bharat Nagaur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2024, 5:13 PM IST

नागौर: कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुखवीर सिंह चौधरी ने खींवसर उपचुनाव से ठीक पहले बीजेपी ज्वाइन की थी. चुनाव नतीजों के बाद नागौर आए सुखवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत में खींवसर उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट देने पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा ये तो बड़ा स्कैंडल है.

पूर्व कांग्रेस नेता का टिकट वितरण पर आरोप (ETV Bharat Nagaur)

मदेरणाओं-मिर्धाओं को बार-बार गाली देना पड़ा भारी: बीजेपी नेता सुखवीर सिंह चौधरी ने कहा कि बेनीवाल की हार के पीछे की सबसे बड़ी वजह यह रही कि सांसद बेनीवाल ने चुनाव में गलत बयानबाजी की. बड़े-बुजुर्गों को बारे में बार-बार गलत कहा. चौधरी ने कहा कि मदेरणाओं व मिर्धाओं को बार-बार गाली देने से खींवसर के थल्ली क्षेत्र में इसका प्रभाव पड़ा और लोग खिलाफ हो गए.

पढ़ें: निष्कासन पर बोले अमीन खान- 6 साल तो उम्र ही नहीं बची, क्या हाल होगा इस आदेश का - Congress suspends Amin Khan

पार्टी बनाकर क्या हासिल किया: चौधरी ने कहा कि आज लोगों के पास साधन हो गए. लोग सम्पन्न हो गए हैं. लेकिन जब मिर्धाओं व मदेरणाओं ने काम किया, तब हालात बहुत अलग थे. बेनीवालजी कहते हैं कि मैंने पार्टी बनाई, तो पार्टी बनाकर हासिल क्या किया. कहते हैं कि लड़ना सिखा दिया, तो इससे मिला क्या, सवाल यह हैं कि प्राप्त क्या हुआ.

पढ़ें: कांग्रेस छोड़ने के कुछ घंटे बाद बीजेपी में शामिल हुए गौरव वल्लभ - Gourav Vallabh joins BJP

कांग्रेस का टिकट वितरण ही बहुत बड़ा स्कैंडल: कांग्रेस में जिलाध्यक्ष रह चुके सुखवीर सिंह चौधरी ने कांग्रेस की कार्यशैली पर निशाना साधा और कहा कि खींवसर में कांग्रेस ने किस तरीके से टिकट वितरण किए, यह बहुत गंभीर विषय हैं. यह तो बहुत बड़ा स्कैंडल है. अचानक ही टिकट दे दिया और फिर मात्र 5 हजार वोट मिले. अब इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, किसकी गलती थी, इसका कोई तो जिम्मेदार है ही.

पढ़ें: कांग्रेस ने कर्जा लेकर घी पिया, राजस्थान प्रति व्यक्ति पर 75 हजार का कर्जा: भजनलाल शर्मा

चौधरी ने कहा कि उपचुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल होने से पहले मेरी सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात हुई थी. मैंने जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ व प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की. अब राइजिंग राजस्थान के बाद सीएम से मुलाकात के लिये समय लेंगे. ताकि खींवसर के थल्ली क्षेत्र में जो सबसे जरूरी काम पानी का है, उसका समाधान हो सके. पाइपलान तो डाल दी, लेकिन पानी नहीं पहुंचा. थल्ली की सबसे बड़ी मांग या समस्या यही है कि गांव-ढाणी तक पानी पहुंचे.

नागौर: कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुखवीर सिंह चौधरी ने खींवसर उपचुनाव से ठीक पहले बीजेपी ज्वाइन की थी. चुनाव नतीजों के बाद नागौर आए सुखवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत में खींवसर उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट देने पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा ये तो बड़ा स्कैंडल है.

पूर्व कांग्रेस नेता का टिकट वितरण पर आरोप (ETV Bharat Nagaur)

मदेरणाओं-मिर्धाओं को बार-बार गाली देना पड़ा भारी: बीजेपी नेता सुखवीर सिंह चौधरी ने कहा कि बेनीवाल की हार के पीछे की सबसे बड़ी वजह यह रही कि सांसद बेनीवाल ने चुनाव में गलत बयानबाजी की. बड़े-बुजुर्गों को बारे में बार-बार गलत कहा. चौधरी ने कहा कि मदेरणाओं व मिर्धाओं को बार-बार गाली देने से खींवसर के थल्ली क्षेत्र में इसका प्रभाव पड़ा और लोग खिलाफ हो गए.

पढ़ें: निष्कासन पर बोले अमीन खान- 6 साल तो उम्र ही नहीं बची, क्या हाल होगा इस आदेश का - Congress suspends Amin Khan

पार्टी बनाकर क्या हासिल किया: चौधरी ने कहा कि आज लोगों के पास साधन हो गए. लोग सम्पन्न हो गए हैं. लेकिन जब मिर्धाओं व मदेरणाओं ने काम किया, तब हालात बहुत अलग थे. बेनीवालजी कहते हैं कि मैंने पार्टी बनाई, तो पार्टी बनाकर हासिल क्या किया. कहते हैं कि लड़ना सिखा दिया, तो इससे मिला क्या, सवाल यह हैं कि प्राप्त क्या हुआ.

पढ़ें: कांग्रेस छोड़ने के कुछ घंटे बाद बीजेपी में शामिल हुए गौरव वल्लभ - Gourav Vallabh joins BJP

कांग्रेस का टिकट वितरण ही बहुत बड़ा स्कैंडल: कांग्रेस में जिलाध्यक्ष रह चुके सुखवीर सिंह चौधरी ने कांग्रेस की कार्यशैली पर निशाना साधा और कहा कि खींवसर में कांग्रेस ने किस तरीके से टिकट वितरण किए, यह बहुत गंभीर विषय हैं. यह तो बहुत बड़ा स्कैंडल है. अचानक ही टिकट दे दिया और फिर मात्र 5 हजार वोट मिले. अब इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, किसकी गलती थी, इसका कोई तो जिम्मेदार है ही.

पढ़ें: कांग्रेस ने कर्जा लेकर घी पिया, राजस्थान प्रति व्यक्ति पर 75 हजार का कर्जा: भजनलाल शर्मा

चौधरी ने कहा कि उपचुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल होने से पहले मेरी सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात हुई थी. मैंने जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ व प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की. अब राइजिंग राजस्थान के बाद सीएम से मुलाकात के लिये समय लेंगे. ताकि खींवसर के थल्ली क्षेत्र में जो सबसे जरूरी काम पानी का है, उसका समाधान हो सके. पाइपलान तो डाल दी, लेकिन पानी नहीं पहुंचा. थल्ली की सबसे बड़ी मांग या समस्या यही है कि गांव-ढाणी तक पानी पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.