नागौर: कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुखवीर सिंह चौधरी ने खींवसर उपचुनाव से ठीक पहले बीजेपी ज्वाइन की थी. चुनाव नतीजों के बाद नागौर आए सुखवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत में खींवसर उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट देने पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा ये तो बड़ा स्कैंडल है.
मदेरणाओं-मिर्धाओं को बार-बार गाली देना पड़ा भारी: बीजेपी नेता सुखवीर सिंह चौधरी ने कहा कि बेनीवाल की हार के पीछे की सबसे बड़ी वजह यह रही कि सांसद बेनीवाल ने चुनाव में गलत बयानबाजी की. बड़े-बुजुर्गों को बारे में बार-बार गलत कहा. चौधरी ने कहा कि मदेरणाओं व मिर्धाओं को बार-बार गाली देने से खींवसर के थल्ली क्षेत्र में इसका प्रभाव पड़ा और लोग खिलाफ हो गए.
पार्टी बनाकर क्या हासिल किया: चौधरी ने कहा कि आज लोगों के पास साधन हो गए. लोग सम्पन्न हो गए हैं. लेकिन जब मिर्धाओं व मदेरणाओं ने काम किया, तब हालात बहुत अलग थे. बेनीवालजी कहते हैं कि मैंने पार्टी बनाई, तो पार्टी बनाकर हासिल क्या किया. कहते हैं कि लड़ना सिखा दिया, तो इससे मिला क्या, सवाल यह हैं कि प्राप्त क्या हुआ.
पढ़ें: कांग्रेस छोड़ने के कुछ घंटे बाद बीजेपी में शामिल हुए गौरव वल्लभ - Gourav Vallabh joins BJP
कांग्रेस का टिकट वितरण ही बहुत बड़ा स्कैंडल: कांग्रेस में जिलाध्यक्ष रह चुके सुखवीर सिंह चौधरी ने कांग्रेस की कार्यशैली पर निशाना साधा और कहा कि खींवसर में कांग्रेस ने किस तरीके से टिकट वितरण किए, यह बहुत गंभीर विषय हैं. यह तो बहुत बड़ा स्कैंडल है. अचानक ही टिकट दे दिया और फिर मात्र 5 हजार वोट मिले. अब इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, किसकी गलती थी, इसका कोई तो जिम्मेदार है ही.
पढ़ें: कांग्रेस ने कर्जा लेकर घी पिया, राजस्थान प्रति व्यक्ति पर 75 हजार का कर्जा: भजनलाल शर्मा
चौधरी ने कहा कि उपचुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल होने से पहले मेरी सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात हुई थी. मैंने जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ व प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की. अब राइजिंग राजस्थान के बाद सीएम से मुलाकात के लिये समय लेंगे. ताकि खींवसर के थल्ली क्षेत्र में जो सबसे जरूरी काम पानी का है, उसका समाधान हो सके. पाइपलान तो डाल दी, लेकिन पानी नहीं पहुंचा. थल्ली की सबसे बड़ी मांग या समस्या यही है कि गांव-ढाणी तक पानी पहुंचे.