भोपाल। बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द ही जारी करने जा रही है. सूत्रों की माने तो इस सूची में मध्य प्रदेश की कई सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट कट सकते हैं. पार्टी पुराने चेहरों के स्थान पर नए चेहरों को मौका दे सकती है. बताया जा रहा है कि बैठक में मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर भी चर्चा हुई. बीजेपी के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण सीट छिंदवाड़ा से अपने सबसे लोकप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतार सकती है. पार्टी का मानना है कि कमलनाथ को सिर्फ शिवराज ही टक्कर दे सकते हैं.
देर रात तक चलता रहा टिकटों पर मंथन
लोकसभा चुनाव के टिकटों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में पार्टी हाईकमान की दिल्ली में देर रात तक मंथन चलता रहा. केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात की सीटों को लेकर मंथन हुआ. पार्टी सूत्रों की माने तो बैठक में मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी उतारे जाने को लेकर चर्चा की गई है. इस सीट से पिछले छह चुनावों से कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ जीतते आ रहे हैं.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस सीट से कद्दावर नेता को उतारने की तैयारी कर रही है. छिंदवाडा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपना आखिरी चुनाव 1997 में जीता था. शिवराज सिंह चौहान के राजनीतिक गुरु सुंदरलाल पटवा ही कमलनाथ को पटखनी देने में कामयाब हो सके हैं. शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से 1991 से 2004 तक 5 बार सांसद रह चुके हैं. सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड बना चुके शिवराज के अलावा दूसरा कोई नेता नहीं, जो कमलनाथ को चुनौती दे सके. गौरतलब है कि पिछले चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर चुकी है.
सबसे सुरक्षित सीट के कई दावेदार
उधर मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर भी चेहरा बदलना तय है. 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में भोपाल लोकसभा सीट से पार्टी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा था. बताया जा रहा है कि इस बार उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है. बीजेपी की इस सबसे सुरक्षित सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी दावेदारी कर रहे हैं. बीजेपी सूत्रों की माने तो पार्टी यहां से किसी नए चेहरों को मैदान में उतार सकती है.
यहां पढ़ें... BJP की रणनीति से कमलनाथ को लग रहा डर? कार्यकर्ताओं से अब कही ये बात राजनीतिक गुरु की विरासत आगे बढ़ाएंगे शिवराज, 29 वां कमल खिलाने की मिल सकती है जिम्मेदारी ! |
सिंधिया को मिलेगी परंपरागत सीट
बैठक में प्रदेश के सीनियर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर भी चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि पार्टी उन्हें उनकी परंपरागत सीट गुना-शिवपुरी से चुनाव मैदान में उतार सकती है. माना जा रहा है कि बीजेपी की पहली सूची जल्द ही जारी हो सकती है. इसमें प्रदेश की अधिकांश सीटों के नाम होंगे.