साहिबगंज: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन एक दिवसीय दौरे पर रविवार को साहिबगंज पहुंचीं. कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट और पतना प्रखंड में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कल्पना सोरेन ने झारखंड सरकार की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही अपने संबोधन से सभा में मौजूद लोगों में जोश भरने का काम किया.
चुनाव के लिए कस लें कमर, जवाब जरूर दिया जाएगाः कल्पना
संबोधन के दौरान कई बार कल्पना सोरेन अपने पति हेमंत सोरेन को याद कर भावुक नजर आईं. उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में सभी को कमर कस के रहना है. जवाब जरूर दिया जाएगा. उन्होंने सभा में मौजूद महिलाओं से कहा कि उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि उनका बेटा हेमंत सोरेन उनके लिए लड़ाई लड़ रहा है.
बरहेट और पतना प्रखंड में परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन
मंत्री हफीजुल हसन ने बरहेट प्रखंड के नवगछिया मैदान और पतना प्रखंड के कुंवरपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. इस दौरान मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि हमारी सरकार चाहे अबुआ आवास योजना हो, चाहे पेंशन योजना हो, चाहे कब्रिस्तान घेराबंदी हो, चाहे मदरसा या हॉस्टल का निर्माण हो सभी क्षेत्रों में काफी काम काम किया है. कोई भी प्रदेश ऐसा नहीं है जहां इतना काम हुआ है. पिछले 1 वर्ष में 871 कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई गई है, जो एक रिकॉर्ड है. साथ ही अभी भी पूरे प्रदेश में 45 हॉस्टल का निर्माण प्रक्रियाधीन है.
झारखंड के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध
योजनाओं को धरातल पर लाना हमारा संकल्प है. प्रदेश के हर एक जरूरतमंद लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके और झारखंड प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. हमारी सरकार झारखंड के सभी लोगों के विकास के प्रति कृतसंकल्पित है.
ये भी पढ़ें-
कल्पना सोरेन की राजनीति में धमाकेदार एंट्री, मंच पर हुईं भावुक, कहा- झारखंड झुकेगा नहीं