ETV Bharat / state

संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ बिगुल फूकेंगे चंपाई, कहा- शुतुरमुर्ग के रेत में सिर गाड़ने से नहीं बदलती सच्चाई - Champai Soren - CHAMPAI SOREN

Champai Soren protest. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कोल्हान से संथाल का रूख किया है. उन्होंने सामाजिक आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है. संथाल की धरती से इसका बिगुल फूंकेंगे.

CHAMPAI SOREN
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2024, 6:05 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 6:12 PM IST

रांचीः झामुमो से अलग होकर भाजपा में आए पूर्व सीएम चंपाई सोरेन अब कोल्हान से निकलकर संथाल में दस्तक देने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह से बदल रही डेमोग्राफी के खिलाफ सामाजिक जन आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है. इस समस्या का कारण समझने और समाधान तलाशने के लिए 16 सितंबर को पाकुड़ के हिरणपुर में आयोजित 'मांझी परगाना महासम्मेलन' में भाग लेने जा रहे हैं.

चंपाई सोरेन ने आह्वान किया है कि अगर आप पाकुड़ या आसपास रहते हैं, तो आइये, इस बदलाव का हिस्सा बनिये. हमें विश्वास है कि ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ विद्रोह करने वाले वीर शहीदों की यह धरती पूरे संथाल-परगना को बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ संघर्ष की राह दिखाएगी. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है. उन्होंने लिखा है कि इसी दिन बाबा तिलका मांझी और वीर सिदो-कान्हू के संघर्ष से प्रेरणा लेकर हमारा आदिवासी समाज अपने अस्तित्व तथा माताओं, बहनों एवं बेटियों की अस्मत बचाने के लिए सामाजिक जन-आंदोलन शुरू करेगा.

उन्होंने लिखा है कि संथाल हूल के दौरान, स्थानीय संथाल विद्रोहियों के डर से अंग्रेजों ने पाकुड़ में मार्टिलो टावर का निर्माण करवाया था, जो आज भी है. इसी टावर में छिप कर अंग्रेज सैनिक, स्वयं बचते हुए, इसके छेद से बंदूक द्वारा पारंपरिक हथियारों से लैस संथाल विद्रोहियों पर गोलियां बरसाते थे. इस वीर भूमि की ऐसी कई कहानियां आज भी बड़े-बुजुर्ग गर्व के साथ सुनाते हैं, लेकिन क्या आपको यह पता है कि आज उसी पाकुड़ में हमारा आदिवासी समाज अल्पसंख्यक हो चुका है?

चंपाई ने चलाया राजनीति का तीर

चंपाई सोरेन ने लिखा है कि वोट बैंक के लिए कुछ राजनैतिक दल भले ही आंकड़े छुपाने का प्रयास करें, लेकिन शुतुरमुर्ग की तरह रेत में सिर गाड़ लेने से सच्चाई नहीं बदल जाती. वहां के वोटर लिस्ट पर नजर डालने से यह स्पष्ट हो जाता है कि हमारी माटी, हमारी जन्मभूमि से हमें ही बेदखल करने में बांग्लादेशी घुसपैठिए काफी हद तक सफल हो गए हैं.

चंपाई ने किसी का नाम लिए बगैर पूछे सवाल

चंपाई सोरेन ने कहा है कि पाकुड़ के जिकरहट्टी स्थित संथाली टोला और मालपहाड़िया गांव में अब आदिम जनजाति का कोई सदस्य नहीं बचा है. आखिर वहां के भूमिपुत्र कहां गए? उनकी जमीनों, उनके घरों पर अब किसका कब्जा है? इसके साथ-साथ वहां के दर्जनों अन्य गांवों-टोलों को जमाई टोला में कौन बदल रहा है? अगर वे स्थानीय हैं, तो फिर उनका अपना घर कहां है? वे लोग जमाई टोलों में क्यों रहते हैं? किस के संरक्षण में यह गोरखधंधा चल रहा है?

पत्रकारों से बात करते सुप्रियो भट्टाचार्य (ईटीवी भारत)

जेएमएम की प्रतिक्रिया

संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ चंपाई सोरेन द्वारा सामाजिक आंदोलन शुरू करने की घोषणा पर झामुमो की ओर से प्रतिक्रिया आई है. पार्टी के महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने बस इतना कहा कि उनका वह पहचाना हुआ क्षेत्र है. वहां से सिदो कान्हो और दिशोम गुरु के आह्वान पर आंदोलन हुआ था. अब देखते हैं.

ये भी पढ़ेंः

विश्वासघात के बयान पर बोले चंपाई- घर का एक ईंट तक नहीं छुआ - Champai target Congress leader

चंपाई सोरेन कोई फैक्टर नहीं, दिख रही हमारी जीत: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष - Keshav Mahato on Champai

झारखंड में विक्टिम पॉलिटिक्स, हेमंत और चंपाई आमने-सामने, किसका पलड़ा है भारी, क्या है जमीनी सच्चाई - Victim Politics in Jharkhand

रांचीः झामुमो से अलग होकर भाजपा में आए पूर्व सीएम चंपाई सोरेन अब कोल्हान से निकलकर संथाल में दस्तक देने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह से बदल रही डेमोग्राफी के खिलाफ सामाजिक जन आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है. इस समस्या का कारण समझने और समाधान तलाशने के लिए 16 सितंबर को पाकुड़ के हिरणपुर में आयोजित 'मांझी परगाना महासम्मेलन' में भाग लेने जा रहे हैं.

चंपाई सोरेन ने आह्वान किया है कि अगर आप पाकुड़ या आसपास रहते हैं, तो आइये, इस बदलाव का हिस्सा बनिये. हमें विश्वास है कि ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ विद्रोह करने वाले वीर शहीदों की यह धरती पूरे संथाल-परगना को बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ संघर्ष की राह दिखाएगी. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है. उन्होंने लिखा है कि इसी दिन बाबा तिलका मांझी और वीर सिदो-कान्हू के संघर्ष से प्रेरणा लेकर हमारा आदिवासी समाज अपने अस्तित्व तथा माताओं, बहनों एवं बेटियों की अस्मत बचाने के लिए सामाजिक जन-आंदोलन शुरू करेगा.

उन्होंने लिखा है कि संथाल हूल के दौरान, स्थानीय संथाल विद्रोहियों के डर से अंग्रेजों ने पाकुड़ में मार्टिलो टावर का निर्माण करवाया था, जो आज भी है. इसी टावर में छिप कर अंग्रेज सैनिक, स्वयं बचते हुए, इसके छेद से बंदूक द्वारा पारंपरिक हथियारों से लैस संथाल विद्रोहियों पर गोलियां बरसाते थे. इस वीर भूमि की ऐसी कई कहानियां आज भी बड़े-बुजुर्ग गर्व के साथ सुनाते हैं, लेकिन क्या आपको यह पता है कि आज उसी पाकुड़ में हमारा आदिवासी समाज अल्पसंख्यक हो चुका है?

चंपाई ने चलाया राजनीति का तीर

चंपाई सोरेन ने लिखा है कि वोट बैंक के लिए कुछ राजनैतिक दल भले ही आंकड़े छुपाने का प्रयास करें, लेकिन शुतुरमुर्ग की तरह रेत में सिर गाड़ लेने से सच्चाई नहीं बदल जाती. वहां के वोटर लिस्ट पर नजर डालने से यह स्पष्ट हो जाता है कि हमारी माटी, हमारी जन्मभूमि से हमें ही बेदखल करने में बांग्लादेशी घुसपैठिए काफी हद तक सफल हो गए हैं.

चंपाई ने किसी का नाम लिए बगैर पूछे सवाल

चंपाई सोरेन ने कहा है कि पाकुड़ के जिकरहट्टी स्थित संथाली टोला और मालपहाड़िया गांव में अब आदिम जनजाति का कोई सदस्य नहीं बचा है. आखिर वहां के भूमिपुत्र कहां गए? उनकी जमीनों, उनके घरों पर अब किसका कब्जा है? इसके साथ-साथ वहां के दर्जनों अन्य गांवों-टोलों को जमाई टोला में कौन बदल रहा है? अगर वे स्थानीय हैं, तो फिर उनका अपना घर कहां है? वे लोग जमाई टोलों में क्यों रहते हैं? किस के संरक्षण में यह गोरखधंधा चल रहा है?

पत्रकारों से बात करते सुप्रियो भट्टाचार्य (ईटीवी भारत)

जेएमएम की प्रतिक्रिया

संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ चंपाई सोरेन द्वारा सामाजिक आंदोलन शुरू करने की घोषणा पर झामुमो की ओर से प्रतिक्रिया आई है. पार्टी के महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने बस इतना कहा कि उनका वह पहचाना हुआ क्षेत्र है. वहां से सिदो कान्हो और दिशोम गुरु के आह्वान पर आंदोलन हुआ था. अब देखते हैं.

ये भी पढ़ेंः

विश्वासघात के बयान पर बोले चंपाई- घर का एक ईंट तक नहीं छुआ - Champai target Congress leader

चंपाई सोरेन कोई फैक्टर नहीं, दिख रही हमारी जीत: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष - Keshav Mahato on Champai

झारखंड में विक्टिम पॉलिटिक्स, हेमंत और चंपाई आमने-सामने, किसका पलड़ा है भारी, क्या है जमीनी सच्चाई - Victim Politics in Jharkhand

Last Updated : Sep 13, 2024, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.