सरायकेला: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार शाम आदित्यपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस पॉर्क (डब्ल्यू टाइप मैदान) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डब्ल्यू टाइप फ्लैट के निवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान पूर्व सीएम चंपाई ने कहा कि डब्ल्यू टाइप फ्लैट, ईडब्ल्यूएस फ्लैट और ईडब्ल्यूएस मकान में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.
आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक से बात करने का दिया आश्वासन
इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि स्थानीय लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जो जहां पर हैं, वहीं पर रहेगा और कोई भी उन्हें यहां से हटा नहीं सकता है. क्योंकि डब्ल्यू टाइप फ्लैट, ईडब्ल्यूएस फ्लैट और ईडब्ल्यूएस मकान में विगत 30 वर्ष से ज्यादा समय से लोग सपरिवार रह रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक को बुलाकर बात करने की बात भी कही. इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का जोरदार स्वागत किया और उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की गई.
आवास बोर्ड ने कई भवनों को कर दिया है अयोग्य घोषित
गौरतलब है कि आवास बोर्ड अंतर्गत पुराने, जर्जर भवन को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इसके तहत सेक्शन फ्लैट आदित्यपुर-01 स्थित डब्ल्यू टाइप फ्लैट, ईडब्ल्यूएस फ्लैट, जनता फ्लैट, 100 ईडब्ल्यूएस क्वार्टर सहित अन्य फ्लैट्स के रि-डेवलपमेंट के लिए पिछले दिनों सर्वे किया गया था. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था.
विधायक दल की बैठक में शामिल होने के संबंध में कही ये बात
आदित्यपुर में कार्यक्रम के दौरान विधायक दल की बैठक में शामिल होने के संबंध में पूछे गए पत्रकारों के सवाल पर चंपाई सोरेन ने जबाव देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जिस कार्यक्रम में आएं हैं उससे संबंधित प्रश्न पूछें.
ये भी पढ़ें-