राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल रविवार को राजनांदगांव दौरे पर थे. इस दौरान पूर्व सीएम ने प्रदेश की साय सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के मामले को दबाने का आरोप लगाया.
प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराध: राजनांदगांव में रविवार को गांधी सभागृह में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल मीडिया से मुखातिब हुए. भूपेश बघेल ने राज्य सरकार को घेरते हुए महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को लेकर साय सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा, "भिलाई के स्कूल में एक 4 साल की बच्ची के साथ दुराचार किया जाता है, लेकिन उसे इसलिए दबाया जाता है क्योंकि इसका प्रबंधन भिलाई स्टील प्लांट के साथ है. एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उसके चेयरमैन हैं. जिला पुलिस रायपुर के दबाव में है. इस कारण इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है."
"रायपुर के अंतरराज्यीय बस स्टैंड में सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. रायगढ़ और केशकाल में लगातार महिला अपराध बढ़ते जा रहे हैं. हत्याएं, लूटपाट, चाकूबाजी बढ़ रही है. कानून व्यवस्थाएं बेहद खराब होती जा रही है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं में बंटवारे को लेकर झगड़े की खबर मैंने सुनी थी. अमित शाह यहां बोलकर गए हैं कि गांजे का उपयोग बढ़ता जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ता संतोष पटेल के घर पर शराब कोचियों ने हमला कर दिया. इसके बाद पार्टी की ओर से उन्हें कोई मदद नहीं मिली." -भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के राजनांदगांव दौरे के दौरान उन्होंने साय सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही प्रदेश में महिला अपराध और बलात्कार की घटनाएं बढ़ने का दावा किया है.