ETV Bharat / state

रमन के गढ़ में गरजे बघेल, कहा- "विष्णु राज में महिलाओं के साथ बढ़ रहा अत्याचार" - Bhupesh Baghel attacks BJP

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के गढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोला. भूपेश बघेल ने रविवार को राजनांदगांव दौरे के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में महिला अपराध में इजाफा हो रहा है. साथ ही साय सरकार मामलों को दबा रही है.

BHUPESH BAGHEL ATTACKS BJP
रमन के गढ़ में गरजे बघेल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 1, 2024, 11:05 PM IST

विष्णु राज में महिलाओं के साथ बढ़ रहा अत्याचार (ETV Bharat)

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल रविवार को राजनांदगांव दौरे पर थे. इस दौरान पूर्व सीएम ने प्रदेश की साय सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के मामले को दबाने का आरोप लगाया.

प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराध: राजनांदगांव में रविवार को गांधी सभागृह में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल मीडिया से मुखातिब हुए. भूपेश बघेल ने राज्य सरकार को घेरते हुए महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को लेकर साय सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा, "भिलाई के स्कूल में एक 4 साल की बच्ची के साथ दुराचार किया जाता है, लेकिन उसे इसलिए दबाया जाता है क्योंकि इसका प्रबंधन भिलाई स्टील प्लांट के साथ है. एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उसके चेयरमैन हैं. जिला पुलिस रायपुर के दबाव में है. इस कारण इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है."

"रायपुर के अंतरराज्यीय बस स्टैंड में सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. रायगढ़ और केशकाल में लगातार महिला अपराध बढ़ते जा रहे हैं. हत्याएं, लूटपाट, चाकूबाजी बढ़ रही है. कानून व्यवस्थाएं बेहद खराब होती जा रही है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं में बंटवारे को लेकर झगड़े की खबर मैंने सुनी थी. अमित शाह यहां बोलकर गए हैं कि गांजे का उपयोग बढ़ता जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ता संतोष पटेल के घर पर शराब कोचियों ने हमला कर दिया. इसके बाद पार्टी की ओर से उन्हें कोई मदद नहीं मिली." -भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के राजनांदगांव दौरे के दौरान उन्होंने साय सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही प्रदेश में महिला अपराध और बलात्कार की घटनाएं बढ़ने का दावा किया है.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, नकली होलोग्राम मामले में गिरफ्तार 4 आरोपी 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल - Chhattisgarh Liquor Scam
बिलासपुर में दो बच्चों की मौत के बाद हरकत में सरकार, खास सीरीज के वैक्सीन को लेकर टीकाकरण पर रोक - health minister Ban on vaccination
कोल और शराब घोटाले में कई और लीडर्स के नाम, नेताओं की लिस्ट को बघेल करें सार्वजनिक : रमन सिंह - Raman Singh attacks Bhupesh

विष्णु राज में महिलाओं के साथ बढ़ रहा अत्याचार (ETV Bharat)

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल रविवार को राजनांदगांव दौरे पर थे. इस दौरान पूर्व सीएम ने प्रदेश की साय सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के मामले को दबाने का आरोप लगाया.

प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराध: राजनांदगांव में रविवार को गांधी सभागृह में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल मीडिया से मुखातिब हुए. भूपेश बघेल ने राज्य सरकार को घेरते हुए महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को लेकर साय सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा, "भिलाई के स्कूल में एक 4 साल की बच्ची के साथ दुराचार किया जाता है, लेकिन उसे इसलिए दबाया जाता है क्योंकि इसका प्रबंधन भिलाई स्टील प्लांट के साथ है. एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उसके चेयरमैन हैं. जिला पुलिस रायपुर के दबाव में है. इस कारण इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है."

"रायपुर के अंतरराज्यीय बस स्टैंड में सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. रायगढ़ और केशकाल में लगातार महिला अपराध बढ़ते जा रहे हैं. हत्याएं, लूटपाट, चाकूबाजी बढ़ रही है. कानून व्यवस्थाएं बेहद खराब होती जा रही है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं में बंटवारे को लेकर झगड़े की खबर मैंने सुनी थी. अमित शाह यहां बोलकर गए हैं कि गांजे का उपयोग बढ़ता जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ता संतोष पटेल के घर पर शराब कोचियों ने हमला कर दिया. इसके बाद पार्टी की ओर से उन्हें कोई मदद नहीं मिली." -भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के राजनांदगांव दौरे के दौरान उन्होंने साय सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही प्रदेश में महिला अपराध और बलात्कार की घटनाएं बढ़ने का दावा किया है.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, नकली होलोग्राम मामले में गिरफ्तार 4 आरोपी 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल - Chhattisgarh Liquor Scam
बिलासपुर में दो बच्चों की मौत के बाद हरकत में सरकार, खास सीरीज के वैक्सीन को लेकर टीकाकरण पर रोक - health minister Ban on vaccination
कोल और शराब घोटाले में कई और लीडर्स के नाम, नेताओं की लिस्ट को बघेल करें सार्वजनिक : रमन सिंह - Raman Singh attacks Bhupesh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.