पटना : आरजेडी की राज्यसभा सांसद मीसा भारती बुधवार को दिल्ली रवाना हो गई. बता दें कि 9 फरवरी में को रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी कोर्ट में उन्हें पेश होना है. यही कारण है कि बुधवार को राबड़ी देवी और मीसा भारती दिल्ली के लिए रवाना हो गई. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से पटना के ईडी कार्यालय में इस मामले को लेकर लंबी पूछताछ की गई थी और अब बारी राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और हृदय नारायण चौधरी की है.
9 फरवरी को होगी पेशी : चारों लोगों को दिल्ली के ईडी कोर्ट में बुलाया गया है और 9 फरवरी को इन लोगों को ईडी कोर्ट में पेश होना है. ईडी कोर्ट में पेशी को लेकर ही आज राबड़ी देवी और मीसा भारती दिल्ली के लिए रवाना हुई है. परसों उन्हें ईडी कोर्ट में पेश होना है. पटना एयरपोर्ट पर राबड़ी देवी से जब सवाल किया गया तो वह मीडिया से दूरी बनाती नजर आईं. अब देखना यह है कि 9 फरवरी को जब वो ईडी के समक्ष पेश होती हैं तो क्या-क्या सवाल इनलोगों से पूछा जाता है.
पिछले दिनों लालू-तेजस्वी से हुई थी पूछताछ : पिछली दिनों आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव से ईडी ने लंबी पूछताछ की थी. दोनों से करीब-करीब 8 घंटे से ज्यादा पूछताछ हुई थी. इस दौरान तेजस्वी यादव से उन पर लगे आरोपों को लेकर गंभीर सवाल पूछे गए थे. साथ ही यह भी पूछा गया गया था कि आखिर इतनी कम उम्र में करोड़ों की कंपनी के मालिक कैसे बन गए. अब उनकी मां और बहन को ईडी कोर्ट में पेश होना है.
ये भी पढ़ें : ईडी की टीम ने तेजस्वी यादव से पूछे कई गंभीर सवाल, राजद नेताओं ने दफ्तर के बाहर डाला डेरा