चित्रकूट : जिले के मऊ मानिकपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक ने संगीन आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनकी और उनके परिवार की हत्या की साजिश रची जा रही है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया है, जिसमें कथित तौर पर उनकी हत्या की योजना का जिक्र किया गया है.
पूर्व भाजपा विधायक आनंद शुक्ला ने कहा कि जो लोग मुझे राजनीति से खत्म नहीं कर पा रहे हैं, वे अब मुझे जान से खत्म करने की कोशिश में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह ऑडियो मुझे पिछले महीने नवंबर में एक कार्यकर्ता के माध्यम से मिला था. मैंने यह ऑडियो प्रमुख सचिव गृह, उनके माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक को इस मामले में पत्र और ऑडियो सौंपा था, लेकिन अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इसके बाद अब मैंने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से सभी लोगों तक यह ऑडियो पहुंचाया है, ताकि कार्रवाई हो जाए. उन्होंने कहा कि पूरी ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर उनकी हत्या की बात की जा रही है, जिसमें पैसों का भी जिक्र है. उन्होंने कहा कि वह डरने या झुकने वाले नहीं हैं. क्या राजनीति में विरोधियों को खत्म करने का यही तरीका बचा है? लोकतंत्र में विचारधारा और जनता के फैसले का सम्मान होना चाहिए. भाजपा कार्यकर्ता और उनके चाहने वाले प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
एसपी चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामला सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के पास पहुंचा है. इसमें उन्होंने स्वत संज्ञान लेते हुए सर्विलांस की टीम को लगा दिया है. मामले की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि ऑडियो होने के चलते जांच में समय लग रहा है, इसमें सीडीआर नहीं निकल सकता है, इसलिए मैन्युअल जांच की जाएगी कि आखिर यह ऑडियो किसके माध्यम से उन्हें प्राप्त हुआ है और उसमें बात कर रहे व्यक्ति कौन-कौन हैं.
यह भी पढ़ें : पूर्व भाजपा विधायक नीलम करवरिया के क्रिया कर्म के लिए पूर्व संसद कपिलमुनि और एमलसी सूरजभान को मिली पेरोल - Former MLA Neelam Karwariya