ETV Bharat / state

AAP ने पूर्व विधायक नितिन त्यागी को किया सस्पेंड, पार्टी विरोधी गतिविधियों का लगा था आरोप - NITIN TYAGI SUSPENDED FROM AAP

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 7, 2024, 2:22 PM IST

NITIN TYAGI SUSPENDED FROM AAP: आम आदमी पार्टी ने लक्ष्मी नगर से पूर्व विधायक नितिन त्यागी को पार्टी से निलंबित कर दिया है. इस निलंबन पर नितिन त्यागी ने आम आदमी पार्टी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.

AAP ने पूर्व विधायक नितिन त्यागी को किया सस्पेंड,
AAP ने पूर्व विधायक नितिन त्यागी को किया सस्पेंड, (Source: ETV BHARAT)

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी ने अपने पूर्व विधायक नितिन त्यागी को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी से बगावत की थी. पार्टी ने तभी लक्ष्मी नगर के संगठन को भंग कर दिया था. इससे पार्टी को नुकसान भी हुआ. पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक व मंत्री गोपाल राय ने पत्र लिखकर नितिन त्यागी को सस्पेंड किया हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने लक्ष्मी नगर में अपने पूरे संगठन को भंग कर दिया था. आरोप है कि पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने वाली स्कीम का विरोध किया था. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ये भी कहा था कि आम आमदी पार्टी चुनाव जीतने के लिए झूठा प्रचार कर रही है. पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण लोकसभा चुनाव से पहले ही लक्ष्मी नगर के पूरे संगठन को आम आमदी पार्टी ने भंग कर दिया था.

गोपाल राय के पत्र में लिखा गया है कि ये संज्ञान में आया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आप पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. ऐसे में पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई लंबित रहने तक आपको अपनी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का निर्णय लिया गया है. यह पत्र पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को भेजा गया है.

इस निलंबन पर नितिन त्यागी ने X हैंडल पर लिखा है.

आजकल पार्टी में सच बोलना पार्टी विरोधी हो गया? पार्टी के मूल आधारों को खत्म करना पार्टी विरोधी होता है, जिनके खिलाफ जनता ने चुनके भेजा था, उनके लिए ही जानता से वोट मांगना पार्टी विरोधी होता है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान पटेल नगर विधानसभा से विधायक व मंत्री राजकुमार आनंद ने पार्टी छोड़ दी थी. वो बसपा में शामिल हो गए और नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा. लोकसभा चुनाव के दौरान पटेल नगर विधासभा में भी पार्टी विरोधी गतिविधियां सामने आईं थी. ऐसे में पार्टी ने पटेल नगर के भी संगठन को भंग कर दिया था.

ये भी पढ़ें- Aap ने गठबंधन से रिश्ता तोड़ा, गोपाल राय बोले- दिल्ली में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे - Aap Mla Meeting

ये भी पढ़ें- केजरीवाल, कन्हैया और अब कंगना...जानिए किन नेताओं को पब्लिक में होना पड़ा थप्पड़कांड का शिकार?

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी ने अपने पूर्व विधायक नितिन त्यागी को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी से बगावत की थी. पार्टी ने तभी लक्ष्मी नगर के संगठन को भंग कर दिया था. इससे पार्टी को नुकसान भी हुआ. पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक व मंत्री गोपाल राय ने पत्र लिखकर नितिन त्यागी को सस्पेंड किया हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने लक्ष्मी नगर में अपने पूरे संगठन को भंग कर दिया था. आरोप है कि पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने वाली स्कीम का विरोध किया था. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ये भी कहा था कि आम आमदी पार्टी चुनाव जीतने के लिए झूठा प्रचार कर रही है. पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण लोकसभा चुनाव से पहले ही लक्ष्मी नगर के पूरे संगठन को आम आमदी पार्टी ने भंग कर दिया था.

गोपाल राय के पत्र में लिखा गया है कि ये संज्ञान में आया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आप पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. ऐसे में पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई लंबित रहने तक आपको अपनी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का निर्णय लिया गया है. यह पत्र पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को भेजा गया है.

इस निलंबन पर नितिन त्यागी ने X हैंडल पर लिखा है.

आजकल पार्टी में सच बोलना पार्टी विरोधी हो गया? पार्टी के मूल आधारों को खत्म करना पार्टी विरोधी होता है, जिनके खिलाफ जनता ने चुनके भेजा था, उनके लिए ही जानता से वोट मांगना पार्टी विरोधी होता है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान पटेल नगर विधानसभा से विधायक व मंत्री राजकुमार आनंद ने पार्टी छोड़ दी थी. वो बसपा में शामिल हो गए और नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा. लोकसभा चुनाव के दौरान पटेल नगर विधासभा में भी पार्टी विरोधी गतिविधियां सामने आईं थी. ऐसे में पार्टी ने पटेल नगर के भी संगठन को भंग कर दिया था.

ये भी पढ़ें- Aap ने गठबंधन से रिश्ता तोड़ा, गोपाल राय बोले- दिल्ली में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे - Aap Mla Meeting

ये भी पढ़ें- केजरीवाल, कन्हैया और अब कंगना...जानिए किन नेताओं को पब्लिक में होना पड़ा थप्पड़कांड का शिकार?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.