नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पूर्व विधायक नितिन त्यागी आज अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया. केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में नितिन त्यागी ने बीजेपी जॉइन की है. नितिन त्यागी के आलावा भाजपा में शामिल होने वालों में लोकेश कौशिक, अवनीश त्यागी, सिद्धार्थ तोमर, शैलेन्द्र शर्मा, हेमन्त पालीवाल, सन्नी आर्या, विनित चौधरी, राहुल चौधरी सहित सैकड़ों नाम शामिल है.
सचदेवा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज भारत की सैन्य, आर्थिक और संस्कृति क्षमता का लोहा पूरा विश्व मान रहा है. इसके सूत्रधार पीएम मोदी है. दूसरी तरफ देश में वो लोग हैं जो अपना भ्रष्टाचार छिपाने और अपनी लूट को बचाने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सबने देखा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली में एक-दूसरे के गले मिल रहे थे. लेकिन पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ थे. जैसे ही चुनाव खत्म हुआ दिल्ली के अंदर भी इनका गठबंधन टूट गया. जनता समझ चुकी है कि आप का असली चरित्र क्या है. इसलिए अब देश में सिर्फ देशप्रेम की भावना की सरकार ही चलेगी.
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, उसका देश और समाज की सेवा ही लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी की चरित्र जगजाहिर है. भ्रष्टाचार और लूट की राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी के अपने ही लोग आज उनसे लगातार अलग हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी अपनी राजनीतिक पतन की ओर लगातार अग्रसर है.
वहीं, आप के पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने कहा कि आजकल पार्टी के भीतर सच बोलना भी पार्टी विरोधी गतिविधि बन गई है. आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की बुनियादी नींव को नष्ट करना पार्टी विरोधी गतिविधि है. उन्होंने कहा कि एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर आम आदमी पार्टी को उसकी सच्चाई से परिचय कराया, जो उन्हें पसंद नहीं आया.
ये भी पढ़ें: