जयपुर. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोलहवीं राजस्थान विधानसभा की 15 समितियों का शुक्रवार को गठन किया है. देवनानी ने विधानसभा की नियम समिति, सदाचार समिति, स्थानीय निकायों एवं पंचायतीराज संस्थाओं संबंधी समिति, विशेषाधिकार समिति, अधीनस्थ विधान संबंधी समिति, याचिका समिति, सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, पर्यावरण संबंधी समिति, पुस्तकालय समिति, महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति, पिछडे वर्ग के कल्याण संबंधी समिति, अनुसूचित जाति कल्याण समिति, अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति और अल्पसंख्यकों के कल्याण संबंधी समिति में सभापति और सदस्यों को नियुक्त किया है. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने चार समितियों जन लेखा समिति, प्राक्कलन समिति 'क', प्राक्कलन समिति 'ख' और राजकीय उपक्रम समिति का 17 अप्रैल को गठन कर दिया था.
समितियों में इनको मिली जगह :-
नियम समिति: सभापति - वासुदेव देवनानी, सदस्य- वसुंधरा राजे अशोक गहलोत, सिद्धि कुमारी, हनुमान बेनीवाल, मुरारी लाल मीना, सचिन पायलट, प्रताप लाल भील, दीप्ति किरण माहेश्वरी होंगी.
सदाचार समिति : सभापति- हरीश चौधरी, सदस्य- कल्पना देवी, सुरेश मोदी, हंसराज पटेल, बालमुकुंदाचार्य, जयदीप बिहाणी, उमेश मीना भगवान राम सैनी, अभिमन्यु होंगे.
स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं संबंधी समिति : सभापति- हरी सिंह रावत, सदस्य- जुबेर खान, कालूराम, कंवर लाल, रामस्वरूप लांबा, वीरेन्द्र सिंह, लादु लाल पितलिया, कुलदीप, चेतन पटेल, विद्याधर सिंह, विनोद कुमार होंगे.
विशेषाधिकार समिति : सभापति- पुष्पेन्द्र सिंह, सदस्य- सिद्धि कुमारी, प्रताप लाल भील, मनोज कुमार, रमीला खड़िया, पुष्कर लाल डांगी, अशोक, लालाराम बैरवा, शंकर लाल डेचा, मांगेलाल मीना होंगे.
अधीनस्थ विधान संबंधी समिति : सभापति- अनिता भदेल, सदस्य- शांति धारीवाल, कैलाश चंद वर्मा, कालूराम, रोहित बोहरा, अशोक, विश्वराज सिंह मेवाड, उदयलाल डांगी, प्रशांत शर्मा, रविन्द्र सिंह भाटी होंगे.
याचिका समिति : सभापति- हमीर सिंह भायल, सदस्य- कंवर लाल, वीरेन्द्र सिंह, गणेश घोघरा, जेठानंद व्यास, राधेश्याम बैरवा, ताराचंद संजय कुमार भोतीराम, गणेशराज बंसल होंगे.
पढ़ें: उदयलाल आंजना ने समझाया समीकरण, जानें राजस्थान में कांग्रेस को कितनी मिलेगी सीट
सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति : सभापति- जितेन्द्र कुमार गोठवाल सदस्य- मुरारी लाल मीना, नाना लाल निनामा ,गोविन्द प्रसाद, रामस्वरूप लांबा, अमित चाचाण, अंशुमान सिंह भाटी, देवी सिंह शेखावत, मनीष यादव, अशोक कुमार कोठारी होंगे.
प्रश्न एवं संदर्भ समिति : सभापति- संदीप शर्मा, सदस्य- जब्बर सिंह सांखला गोपीचंद मीना, अमित वाचाण, पुष्कर लाल डांगी, मुकेश भाकर, दर्शन सिंह, अंशुमान सिंह भाटी, देवेन्द्र जोशी, मनीष यादव होंगे.
पर्यावरण संबंधी समिति: सभापति- दयाराम परमार, सदस्य- रामनिवास गावड़िया, रोहित बोहरा, भागचंद टांकड़ा. अतुल भंसाली, विरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र विक्रम सिंह जाखल, डूंगरराम गेदर, अशोक कोठारी होंगे.
पुस्तकालय समिति सभापत्ति : सुरेन्द्र सिंह राठौड़, सदस्य- गोपीचंद भीना, रामनिवास गावडिया, दीपचंद चौरिया, जसवंत सिंह गुर्जर, लक्ष्मण राम, महेन्द पाल मीना, देवेन्द्र जोशी, पुसतराम दीवारा, पितराम सिंह काला होंगे .
महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति : सभापति- शोभा चौहान, सदस्य- कलम्ता देवी दीप्ति किरण मस्सी रमीता खड़िया, नौक्षम शिखा मील बराला शिमला देवी सुशीला रामेश्वर डूडी, प्रियंका धौधरी ऋतु बानावत होंगी.
पढ़ें: ओडिसा में बोले सीएम भजनलाल, नवीन पटनायक के शासन में ओडिशा हुआ 50 साल पीछे
पिछड़ा वर्ग के कल्याण संबंधी समिति : दीपचंद खैरिया, जसवंत सिंह गुर्जर, शैलेश सिंह, सुभाष मील, उदयलाल भडाणा, हरलाल सहारण, सुरेश गुर्जर, ललित यादव, विकास चौधरी होंगे.
अनुसूचित जाति कल्याण समिति : चुन्नी लाल, सी एल प्रेमी, मनोज कुमार, सोहन लाल नायक, आदूराम मेघवाल, लालाराम बेरवा, विक्रम बंशीवाल, रामावतार बैरवा, रामसहाय वर्मा गीता बरवड़, अनीता जाटव होंगे.
अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति : नानालाल निनामा. जब्बर सिंह सांखला, कैलाश चंद्र मीना, श्रीमती इद्रा, लक्ष्मण, घनश्याम, हंसराज मीना, रामबिलास, शंकर लाल डेचा, मांगेलाल मीना, थावर चंद होंगे.
अल्पसंख्यकों के कल्याण संबंधी समिति : मनोज कुमार, हाकम अली, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन, गोविन्द प्रसाद, रूपिन्द्र सिंह कुन्नर, उदय लाल डांगी, ताराचंद जैन, प्रताप पुरी, गुरवीर सिंह होंगे.