ETV Bharat / state

वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा, खिलाड़ियों ने तीरंदाजी में विश्व में अपना नाम कमाया है - Archery Competition in Neemrana - ARCHERY COMPETITION IN NEEMRANA

वन मंत्री संजय शर्मा ने नीमराना में 17 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की राज्य स्तरीय तीरंदाजी खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

Archery Competition in Neemrana
नीमराना में तीर चलाकर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन (Photo ETV Bharat Behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 4, 2024, 9:26 PM IST

बहरोड़: जिले के नीमराना में वन मंत्री संजय शर्मा ने तीरंदाजी खेलकूद प्रतियोगिता का तीर चलाकर उद्धाटन किया. उनका तीर निशाने पर लगा, जिसे देख हर कोई अचंभित रह गया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि राजस्थान के खिलाड़ियों ने तीरंदाजी में विश्व में अपना नाम कमाया है.

यहां के सरकारी विद्यालय में 17 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की राज्य स्तरीय तीरंदाजी खेलकूद प्रतियोगिता हो रही है. उद्घाटन समारोह में वन मंत्री ने कहा कि खिलाड़ी अपने खेल का लक्ष्य निर्धारित कर खेलें तो सफलता जरूर मिलेगी.

नीमराना में तीर चलाकर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन (ETV Bharat Behror)

पढ़ें: बाड़मेर में राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ, प्रदेशभर से 110 टीमें आई

उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों से खेल की भावना से खेलने की बात कही. वन राज्य मंत्री ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल का भी होना आवश्यक है. खेल के माध्यम से खिलाड़ी गांव, तहसील, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करते हैं. देश में विभिन्न खेलों के माध्यम से खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन कर रहे हैं.

एक पौधा मां के नाम लगाने का आह्वान: उन्होंने प्रदेश की भजनलाल सरकार के नेतृत्व में घोषित बजट की सराहना की और कहा कि सभी क्षेत्रों में समान रूप से बजट देकर विकास में तेजी लाने का प्रयास किया गया है. प्रकृति संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने सभी से एक पौधा मां के नाम से लगाने का आह्वान किया.

बहरोड़: जिले के नीमराना में वन मंत्री संजय शर्मा ने तीरंदाजी खेलकूद प्रतियोगिता का तीर चलाकर उद्धाटन किया. उनका तीर निशाने पर लगा, जिसे देख हर कोई अचंभित रह गया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि राजस्थान के खिलाड़ियों ने तीरंदाजी में विश्व में अपना नाम कमाया है.

यहां के सरकारी विद्यालय में 17 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की राज्य स्तरीय तीरंदाजी खेलकूद प्रतियोगिता हो रही है. उद्घाटन समारोह में वन मंत्री ने कहा कि खिलाड़ी अपने खेल का लक्ष्य निर्धारित कर खेलें तो सफलता जरूर मिलेगी.

नीमराना में तीर चलाकर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन (ETV Bharat Behror)

पढ़ें: बाड़मेर में राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ, प्रदेशभर से 110 टीमें आई

उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों से खेल की भावना से खेलने की बात कही. वन राज्य मंत्री ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल का भी होना आवश्यक है. खेल के माध्यम से खिलाड़ी गांव, तहसील, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करते हैं. देश में विभिन्न खेलों के माध्यम से खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन कर रहे हैं.

एक पौधा मां के नाम लगाने का आह्वान: उन्होंने प्रदेश की भजनलाल सरकार के नेतृत्व में घोषित बजट की सराहना की और कहा कि सभी क्षेत्रों में समान रूप से बजट देकर विकास में तेजी लाने का प्रयास किया गया है. प्रकृति संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने सभी से एक पौधा मां के नाम से लगाने का आह्वान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.