गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही वन मंडल के पथरा वन बीट के शासकीय भूमि पर लगे प्लांटेशन के लगभग 300 सामान्य प्रजाति के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद वनमंडल अधिकारी मौके पर पहुंचे और काटे गए सभी पेड़ों को जब्त किया गया. वन विभाग ने अब अवैध कटाई करने वाले लोगों के विरुद्ध वन अपराध सहित अवैध परिवहन का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कहां का है मामला ?: मामला मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पथरा गांव का है. जहां शासकीय भूमि पर वन विभाग ने वर्षों पहले प्लांटेशन के माध्यम से नीलगिरी के पौधों का वृक्षारोपण किया था. वृक्षारोपण के बाद देखरेख के कारण ये पौधे बड़े पेड़ बन गए थे. यह सभी वृक्ष गैर राष्ट्रीयकृत थे.लेकिन पथर्रा गांव के लोग इस जंगल एवं जमीन का इस्तेमाल निस्तारी के लिए करते थे.
300 पेड़ों की अवैध कटाई : जंगल जमीन की रक्षा करने के उद्देश्य से लगे हरे भरे प्लांटेशन पर गांव के ही वन माफिया की नजर लग गई.जिसके बाद वन माफिया ने नीलगिरी के लगभग 300 से ज्यादा पेड़ों को काटकर गिरा दिया. ग्रामीणों ने पेड़ों की कटाई को देखते हुए तत्काल इसकी सूचना वनविभाग को दी. मरवाही वन मंडल स्टाफ मौके पर पहुंचा और अवैध कटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं वन विभाग ने जंगल की भूमि से अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ मामला भी बनाया है.
''अवैध कब्जा करने वाले ने ऑरेंज एरिया में बिना परमिशन के पेड़ों की कटाई और परिवहन करवाया है. प्रकरण जब्त किया गया है.जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होगी.'' रौनक गोयल, DFO मरवाही वन मण्डल
डीएफओ ने जानकारी दी है कि इस मामले में बिना परमिशन वन सामग्री पास करने और पेड़ों की कटाई करने पर फॉरेस्ट एक्ट का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया जाएगा. दोनों ही मामलों में प्रकरण दर्ज करके कठोर कार्रवाई की जाएगी.