ETV Bharat / state

पाकुड़ में मुखिया जी के घर निकला स्पेक्ट्रल कोबरा, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू - Rescue of cobra

Spectral Cobra. पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के तेलिया पोखर पंचायत के मुखिया मरियम मरांडी के घर एक कोबरा सांप घुस गया. जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

Forest department team rescued spectral cobra in Pakur
रेस्क्यू करता वनकर्मी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 30, 2024, 10:08 PM IST

पाकुड़: जिले के एक मुखिया जी के घर स्पेक्ट्रेल कोबरा निकला. मुखिया जी ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन कर्मी मो. असराफुल टीम के साथ पहुंचे और काफी मसक्कत के बाद कोबरा का रेस्क्यू किया और सुरक्षित घने जंगल में छोड़ दिया.

स्पेक्ट्रल कोबरा का रेस्क्यू (ईटीवी भारत)
रेस्क्यू करने पहुंचे वनकर्मी मो. असराफुल ने बताया कि महेशपुर प्रखंड के तेलियापोखर पंचायत के मुखिया मरियम मरांडी के घर में एक कोबरा सांप घुस गया था और जब इस पर नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया और सभी इधर उधर भागने लगे. मुखिया मरियम मरांडी ने परिजनों को सांप से दूर हटाया और इसकी जानकारी वन विभाग को दी. वन कर्मी ने बताया कि स्पेक्ट्रल कोबरा पांच से छ: साल का है और ये काफी जहरीला होता है.
Forest department team rescued spectral cobra in Pakur
रेस्क्यू करता वनकर्मी मो. असराफुल (ईटीवी भारत)
असराफुल ने बताया कि यदि कही भी सांप या वन्य प्राणी नजर आता है तो उसके साथ छेड़छाड़ न करें और न ही उसे मारने का प्रयास करें. वैसे वन्य प्राणी की जानकारी वन विभाग को तुरंत दे. मो. असराफुल ने बताया कि यदि किसी को सांप काट ले तो झाड़फुंक के चक्कर में न रहे बल्कि उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराएं ताकि उसका समय रहते इलाज हो सके और जान बचाया जा सके. उन्होंने मौजूद लोगों को वन्य प्राणी को लेकर जागरूक भी किया.

ये भी पढ़ें-

जिसे दिखाकर शख्स ने कमाए पैसे अब वही बना उसकी मौत का कारण! जानें क्या है वो चीज - Python killed man

सांप को बेटा समझ महिला पिलाती रही अपना दूध! परिजनों को पता चला तो उड़ गए होश - Woman breastfed snake

पाकुड़: जिले के एक मुखिया जी के घर स्पेक्ट्रेल कोबरा निकला. मुखिया जी ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन कर्मी मो. असराफुल टीम के साथ पहुंचे और काफी मसक्कत के बाद कोबरा का रेस्क्यू किया और सुरक्षित घने जंगल में छोड़ दिया.

स्पेक्ट्रल कोबरा का रेस्क्यू (ईटीवी भारत)
रेस्क्यू करने पहुंचे वनकर्मी मो. असराफुल ने बताया कि महेशपुर प्रखंड के तेलियापोखर पंचायत के मुखिया मरियम मरांडी के घर में एक कोबरा सांप घुस गया था और जब इस पर नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया और सभी इधर उधर भागने लगे. मुखिया मरियम मरांडी ने परिजनों को सांप से दूर हटाया और इसकी जानकारी वन विभाग को दी. वन कर्मी ने बताया कि स्पेक्ट्रल कोबरा पांच से छ: साल का है और ये काफी जहरीला होता है.
Forest department team rescued spectral cobra in Pakur
रेस्क्यू करता वनकर्मी मो. असराफुल (ईटीवी भारत)
असराफुल ने बताया कि यदि कही भी सांप या वन्य प्राणी नजर आता है तो उसके साथ छेड़छाड़ न करें और न ही उसे मारने का प्रयास करें. वैसे वन्य प्राणी की जानकारी वन विभाग को तुरंत दे. मो. असराफुल ने बताया कि यदि किसी को सांप काट ले तो झाड़फुंक के चक्कर में न रहे बल्कि उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराएं ताकि उसका समय रहते इलाज हो सके और जान बचाया जा सके. उन्होंने मौजूद लोगों को वन्य प्राणी को लेकर जागरूक भी किया.

ये भी पढ़ें-

जिसे दिखाकर शख्स ने कमाए पैसे अब वही बना उसकी मौत का कारण! जानें क्या है वो चीज - Python killed man

सांप को बेटा समझ महिला पिलाती रही अपना दूध! परिजनों को पता चला तो उड़ गए होश - Woman breastfed snake

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.