ETV Bharat / state

घर की छत से लटक रहा था अजगर, घरवालों को पता चला तो अटक गई हलक में जान, जानिए फिर क्या हुआ... - forest department rescued python

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2024, 11:15 AM IST

Updated : Aug 25, 2024, 12:29 PM IST

Python in house. लातेहार के छिपादोहर बाजार में रहने वाले अभिमन्यु प्रसाद के घर में अचानक हड़कंप मच गया. वजह उनके घर में अजगर का आ जाना था. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ा.

FOREST DEPARTMENT RESCUED PYTHON
छत पर लटका अजगर और रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ते हुए (ईटीवी भारत)

लातेहारः जिले के छिपादोहर बाजार में एक घर में शनिवार की रात एक अजगर घुस गया. अजगर को देखकर पूरे घर में अफरा तफरी मच गई थी. हालांकि बाद में छिपादोहर वन क्षेत्र के वनकर्मी वहां पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू कर बेतला जंगल में ले गए.

छत पर लटके अजगर का रेस्क्यू (ईटीवी भारत)

दरअसल छिपादोहर निवासी अभिमन्यु प्रसाद के एस्बेस्टस के छत वाले घर में शनिवार को एक बड़ा सा अजगर घुस गया था. घर वालों की नजर जैसे ही अजगर पर पड़ी पूरे घर में अफ़रा तफरी मच गई थी. घर वालों के द्वारा अजगर को घर से निकालने का प्रयास किया गया, परंतु अजगर एस्बेस्टस के छत में जाकर कुंडली मारकर बैठ गया था. कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा भी अजगर को घर से निकालने का प्रयास किया गया, परंतु वे लोग सफल नहीं हो पाए.

बाद में लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. इसके बाद रेंजर शंकर पासवान के निर्देश पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और लगभग आधा घंटा की मशक्कत के बाद देर रात अजगर को रेस्क्यू करते हुए अपने साथ ले गई. सूचना के अनुसार अजगर को पीटीआर के घने जंगलों में छोड़ दिया गया.

20 किलोग्राम से भी अधिक वजन का था अजगर

बताया जाता है कि अजगर का वजन 20 किलोग्राम से भी अधिक था. यह अजगर इतना खतरनाक था कि छोटे जानवरों को आसानी से मार सकता था. वन विभाग की टीम के द्वारा जब अजगर को रेस्क्यू किया गया तो लोगों ने राहत की सांस ली. इधर इस संबंध में रेंजर शंकर पासवान ने बताया कि इस इलाके में भी अजगर पाए जाते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस प्रकार यदि कहीं अजगर या कोई अन्य जंगली जीव जंतु दिखे तो किसी भी तरह से उन्हें नुकसान ना पहुंचाएं, बल्कि इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दें. वन विभाग के द्वारा उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाता है.

ज्ञात हो कि लातेहार जिले के पलामू टाइगर रिजर्व एरिया के अलावे अन्य क्षेत्रों में भी अजगर देखे जाने की सूचना अक्सर मिलती है. ऐसी सूचना पर वन विभाग त्वरित कार्रवाई करते हुए अजगर को रेस्क्यू भी करते हुए उसे सुरक्षित घने जंगलों में छोड़ देता है.

ये भी पढ़ेंः

ड्राइविंग सीट पर बैठा अजगर! सांप के साथ लोगों ने किया सफर, जब पता चला तो उड़ गए होश - Python in car

Python Found in Lohardaga: अजगर के साथ सेल्फी या मौत से खिलवाड़! जानिए, क्या है माजरा

लातेहारः जिले के छिपादोहर बाजार में एक घर में शनिवार की रात एक अजगर घुस गया. अजगर को देखकर पूरे घर में अफरा तफरी मच गई थी. हालांकि बाद में छिपादोहर वन क्षेत्र के वनकर्मी वहां पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू कर बेतला जंगल में ले गए.

छत पर लटके अजगर का रेस्क्यू (ईटीवी भारत)

दरअसल छिपादोहर निवासी अभिमन्यु प्रसाद के एस्बेस्टस के छत वाले घर में शनिवार को एक बड़ा सा अजगर घुस गया था. घर वालों की नजर जैसे ही अजगर पर पड़ी पूरे घर में अफ़रा तफरी मच गई थी. घर वालों के द्वारा अजगर को घर से निकालने का प्रयास किया गया, परंतु अजगर एस्बेस्टस के छत में जाकर कुंडली मारकर बैठ गया था. कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा भी अजगर को घर से निकालने का प्रयास किया गया, परंतु वे लोग सफल नहीं हो पाए.

बाद में लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. इसके बाद रेंजर शंकर पासवान के निर्देश पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और लगभग आधा घंटा की मशक्कत के बाद देर रात अजगर को रेस्क्यू करते हुए अपने साथ ले गई. सूचना के अनुसार अजगर को पीटीआर के घने जंगलों में छोड़ दिया गया.

20 किलोग्राम से भी अधिक वजन का था अजगर

बताया जाता है कि अजगर का वजन 20 किलोग्राम से भी अधिक था. यह अजगर इतना खतरनाक था कि छोटे जानवरों को आसानी से मार सकता था. वन विभाग की टीम के द्वारा जब अजगर को रेस्क्यू किया गया तो लोगों ने राहत की सांस ली. इधर इस संबंध में रेंजर शंकर पासवान ने बताया कि इस इलाके में भी अजगर पाए जाते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस प्रकार यदि कहीं अजगर या कोई अन्य जंगली जीव जंतु दिखे तो किसी भी तरह से उन्हें नुकसान ना पहुंचाएं, बल्कि इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दें. वन विभाग के द्वारा उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाता है.

ज्ञात हो कि लातेहार जिले के पलामू टाइगर रिजर्व एरिया के अलावे अन्य क्षेत्रों में भी अजगर देखे जाने की सूचना अक्सर मिलती है. ऐसी सूचना पर वन विभाग त्वरित कार्रवाई करते हुए अजगर को रेस्क्यू भी करते हुए उसे सुरक्षित घने जंगलों में छोड़ देता है.

ये भी पढ़ेंः

ड्राइविंग सीट पर बैठा अजगर! सांप के साथ लोगों ने किया सफर, जब पता चला तो उड़ गए होश - Python in car

Python Found in Lohardaga: अजगर के साथ सेल्फी या मौत से खिलवाड़! जानिए, क्या है माजरा

Last Updated : Aug 25, 2024, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.