ETV Bharat / state

गेंहू की फसल चरने आए सांभर को कुत्तों ने दौड़ाया, जान बचाने को नदी में कूदा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - सांभर का रेस्क्यू

Rescue of Sambhar trapped in river in vikasnagar इन दिनों विकासनगर के ग्रामीण इलाकों में गेहूं की फसल उग रही है. लहलहाती फसल को देखकर वन्य जीव खेतों की ओर आ रहे हैं. सहसपुर के बैरागीवाला में खेतों में आए सांभर को कुत्तों ने दौड़ा लिया. जान बचाने के लिए सांभर नदी में कूद गया. इसके बाद वो नदी के टापू में फंस गया. वन विभाग ने रेस्क्यू करके सांभर को जंगल में छोड़ दिया.

Sambhar stuck in river
विकासनगर समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 10, 2024, 1:59 PM IST

नदी से सांभर का रेस्क्यू

विकासनगर: सहसपुर के चौहडपुर के रेंज क्षेत्र के बैरागीवाला में जंगल से भटककर एक सांभर आ गया. साभंर आसन नदी में फंस गया. सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू के बाद सांभर को जंगल में छोड़ा गया. इससे पहले भी एक और सांभर को आबादी क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया था.

खेतों की ओर आ रहे हैं वन्य जीव: सर्दियों के मौसम जनवरी, फरवरी को महीनों में पास के जंगलों से वन्य जीव अक्सर आबादी वाले क्षेत्र की ओर रुख करते हैं. इन दिनों में जंगलों के नजदीक किसानों के गेहूं के हरे भरे खेत लहलहाते हैं. लहलहाती फसलों को चरने के लिए जंगल से वन्य जीव आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. ऐसे में इन वन्य जीवों पर जहां शिकारियों की नजरें रहती हैं वहीं क्षेत्र के आवारा कुत्तों से भी इन्हें खतरा मंडराता रहता है.

आसन नदी में फंस गया सांभर: चौहडपुर रेंज के बैरागीवाला में जंगल से एक सांभर भी गेहूं के हरे भरे खेतों में चरने पहुंच गया. सुबह होते ही आसपास घूम रहे आवारा कुत्तों द्वारा सांभर का पीछा किया गया. कुत्तों के भय से सांभर नजदीक की आसन नदी की ओर बढ़कर बीच टापू में फंस गया. इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग के टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया. रेंज अधिकारी सुनील गैरोला के नेतृत्व में आठ सदस्यीय दल ने सांभर का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.

नदी में फंसे सांभर का किया रेस्क्यू: चौहडपुर रेंज के अधिकारी सुनील गैरोला ने बताया कि इन दिनों पास के जंगल से कॉमन श्रेणी के वन्य जीव खेतों में हरे भरे गेहूं को देखकर चरने पहुंच रहे हैं. पास के ही आवारा कुत्तों द्वारा सांभर का पीछा किया गया, जिससे वह आसन नदी में जाकर फंस गया. उसे वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया है. सुनील गैरोला ने बताया कि दो दिन पूर्व भी एक सांभर का रेस्क्यू किया गया था.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में रोज इंसानों पर हमला कर रहे वन्य जीव, शहरी क्षेत्रों में हिंसक जीवों के आने से हड़कंप

नदी से सांभर का रेस्क्यू

विकासनगर: सहसपुर के चौहडपुर के रेंज क्षेत्र के बैरागीवाला में जंगल से भटककर एक सांभर आ गया. साभंर आसन नदी में फंस गया. सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू के बाद सांभर को जंगल में छोड़ा गया. इससे पहले भी एक और सांभर को आबादी क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया था.

खेतों की ओर आ रहे हैं वन्य जीव: सर्दियों के मौसम जनवरी, फरवरी को महीनों में पास के जंगलों से वन्य जीव अक्सर आबादी वाले क्षेत्र की ओर रुख करते हैं. इन दिनों में जंगलों के नजदीक किसानों के गेहूं के हरे भरे खेत लहलहाते हैं. लहलहाती फसलों को चरने के लिए जंगल से वन्य जीव आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. ऐसे में इन वन्य जीवों पर जहां शिकारियों की नजरें रहती हैं वहीं क्षेत्र के आवारा कुत्तों से भी इन्हें खतरा मंडराता रहता है.

आसन नदी में फंस गया सांभर: चौहडपुर रेंज के बैरागीवाला में जंगल से एक सांभर भी गेहूं के हरे भरे खेतों में चरने पहुंच गया. सुबह होते ही आसपास घूम रहे आवारा कुत्तों द्वारा सांभर का पीछा किया गया. कुत्तों के भय से सांभर नजदीक की आसन नदी की ओर बढ़कर बीच टापू में फंस गया. इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग के टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया. रेंज अधिकारी सुनील गैरोला के नेतृत्व में आठ सदस्यीय दल ने सांभर का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.

नदी में फंसे सांभर का किया रेस्क्यू: चौहडपुर रेंज के अधिकारी सुनील गैरोला ने बताया कि इन दिनों पास के जंगल से कॉमन श्रेणी के वन्य जीव खेतों में हरे भरे गेहूं को देखकर चरने पहुंच रहे हैं. पास के ही आवारा कुत्तों द्वारा सांभर का पीछा किया गया, जिससे वह आसन नदी में जाकर फंस गया. उसे वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया है. सुनील गैरोला ने बताया कि दो दिन पूर्व भी एक सांभर का रेस्क्यू किया गया था.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में रोज इंसानों पर हमला कर रहे वन्य जीव, शहरी क्षेत्रों में हिंसक जीवों के आने से हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.