पौड़ी: जिले में वन विभाग के पोखड़ा रेंज अंतर्गत आने वाले जंगल में आग लगाने वाले एक आरोपी को वन विभाग द्वारा पकड़ने का मामला सामने आया है. विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम और लोकसंपत्ति को नुकसान पहुंचाने के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी को अब न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है. जिले में अभी तक जंगलों में आग लगाने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
जंगल में आग लगा रहा था आरोपी: डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि बुधवार देर शाम पोखड़ा रेंज के तहत एक युवक को जंगल में आग लगाने के आरोप में पकड़ा गया है. आरोपी रेंज से करीब 8 किमी दूर गमला गांव के समीप जंगल में आग लगा रहा था. उन्होंने कहा कि राजस्व उपनिरीक्षक सरस्वती चौहान ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को राजस्व पुलिस के हवाले कर दिया है.
गर्मी बढ़ने के साथ धधक रहे जंगल: पहाड़ों में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ वनाग्नि की घटनाएं बढ़ रही हैं. वन विभाग के अनुसार 15 फरवरी से लेकर अभी तक करीब 155 वनाग्नि की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसमें आरक्षित और सिविल वन के कुल 148.41 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो चुके हैं. आरक्षित वनों में 49 घटनाओं के सापेक्ष 106 हेक्टेयर जंगल जल गए हैं, जबकि सिविल क्षेत्र में 102 घटनाओं के सापेक्ष 46.41 हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गए हैं. इन घटनाओं से करीब 39,6609 लाख की वन संपदा को नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें-