ETV Bharat / state

दुमका में चालक सहित स्कॉर्पियो जलने के मामले में जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम, सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा - Scorpio Fire Incident In Dumka - SCORPIO FIRE INCIDENT IN DUMKA

Scorpio burnt along with driver in Dumka. दुमका में वाहन सहित चालक की जलकर मौत मामले में फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर जांच की. इस दौरान कई सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Scorpio Fire Incident In Dumka
घटनास्थल पहुंचकर जांच करती फॉरेंसिक टीम. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 25, 2024, 2:15 PM IST

दुमकाः जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के कुशवाहा चिकनिया गांव के पास बुधवार की देर रात स्कॉर्पियो सहित ड्राइवर की जलकर मौत हो गई थी. वहीं अब तक घटना के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है. मामले में शुक्रवार को रांची से दुमका पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर गहनता पूर्वक की जांच की. टीम में शामिल पदाधिकारियों ने कहा कि अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही कुछ पता चल सकेगा.

फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची घटनास्थल

मामले की छानबीन के लिए फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने जले हुए वाहन और चालक के अवशेष की गहन छानबीन की और घटनास्थल से सैंपल भी एकत्रित किया है. टीम में शामिल पदाधिकारियों ने कहा कि सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट रूप से घटना के पीछे का कारण पता चल सकेगा.

बुधवार की रात हुई थी घटना

बताते चलें कि बुधवार की रात दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर कुशमाहा चिकनिया और चंदना गांव के बीच कच्ची सड़क पर चंदना गांव निवासी स्कॉर्पियो चालक मोहन दास की मौत स्कॉर्पियो के अंदर भीषण अग्निकांड में हो गई थी. जिसमें स्कॉर्पियो सहित मोहन दास भी जलकर राख हो गया था. मामले की जांच के लिए पुलिस रेस नजर आ रही है.

परिजनों ने शव को स्कॉर्पियो में रखकर आग लगाने का लगाया था आरोप

वहीं मामले में परिजनों का कहना है कि हम लोग काफी परेशान हैं. पुलिस प्रशासन कुछ भी नहीं बता पा रहा है कि घटना आखिर कैसे हुई है. परिजनों ने अज्ञात द्वारा हत्या कर शव को स्कॉर्पियो के अंदर रखकर बाहर से आग लगा देने का आरोप लगाया था.

वहीं परिजनों का कहना है कि घटना के तीन दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक पुलिस प्रशासन कुछ भी नहीं बता रहा है. वहीं पुलिस का कहना है कि हम जांच कर रहे हैं. जल्द ही पूरे घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

एसपी से की गई थी फॉरेंसिक जांच की मांग

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया था. इस दौरान लोगों ने एसपी से घटना की फॉरेंसिक जांच की मांग की थी. जिसके तहत फॉरेंसिक टीम जांच के लिए दुमका पहुंची थी. वहीं मामले को लेकर पुलिस गंभीर है और घटना की गहन छानबीन कर रही है. पुलिस ने जल्द मामले का पटाक्षेप करने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें-

स्कॉर्पियो सहित ड्राइवर की जलकर मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Driver Burnt To Death

Dumka Bus Fire: खड़ी बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

चलती ट्रक में अचानक लगी आग, सबकुछ जलकर खाक

दुमकाः जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के कुशवाहा चिकनिया गांव के पास बुधवार की देर रात स्कॉर्पियो सहित ड्राइवर की जलकर मौत हो गई थी. वहीं अब तक घटना के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है. मामले में शुक्रवार को रांची से दुमका पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर गहनता पूर्वक की जांच की. टीम में शामिल पदाधिकारियों ने कहा कि अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही कुछ पता चल सकेगा.

फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची घटनास्थल

मामले की छानबीन के लिए फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने जले हुए वाहन और चालक के अवशेष की गहन छानबीन की और घटनास्थल से सैंपल भी एकत्रित किया है. टीम में शामिल पदाधिकारियों ने कहा कि सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट रूप से घटना के पीछे का कारण पता चल सकेगा.

बुधवार की रात हुई थी घटना

बताते चलें कि बुधवार की रात दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर कुशमाहा चिकनिया और चंदना गांव के बीच कच्ची सड़क पर चंदना गांव निवासी स्कॉर्पियो चालक मोहन दास की मौत स्कॉर्पियो के अंदर भीषण अग्निकांड में हो गई थी. जिसमें स्कॉर्पियो सहित मोहन दास भी जलकर राख हो गया था. मामले की जांच के लिए पुलिस रेस नजर आ रही है.

परिजनों ने शव को स्कॉर्पियो में रखकर आग लगाने का लगाया था आरोप

वहीं मामले में परिजनों का कहना है कि हम लोग काफी परेशान हैं. पुलिस प्रशासन कुछ भी नहीं बता पा रहा है कि घटना आखिर कैसे हुई है. परिजनों ने अज्ञात द्वारा हत्या कर शव को स्कॉर्पियो के अंदर रखकर बाहर से आग लगा देने का आरोप लगाया था.

वहीं परिजनों का कहना है कि घटना के तीन दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक पुलिस प्रशासन कुछ भी नहीं बता रहा है. वहीं पुलिस का कहना है कि हम जांच कर रहे हैं. जल्द ही पूरे घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

एसपी से की गई थी फॉरेंसिक जांच की मांग

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया था. इस दौरान लोगों ने एसपी से घटना की फॉरेंसिक जांच की मांग की थी. जिसके तहत फॉरेंसिक टीम जांच के लिए दुमका पहुंची थी. वहीं मामले को लेकर पुलिस गंभीर है और घटना की गहन छानबीन कर रही है. पुलिस ने जल्द मामले का पटाक्षेप करने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें-

स्कॉर्पियो सहित ड्राइवर की जलकर मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Driver Burnt To Death

Dumka Bus Fire: खड़ी बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

चलती ट्रक में अचानक लगी आग, सबकुछ जलकर खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.