ETV Bharat / state

कोंडापल्ली में फोर्स ने नक्सलियों के बनाए दो स्मारकों को किया जमींदोज - NAXALS MEMORIAL DEMOLISHED

एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों ने माओवादियों के बनाए स्मारकों को ध्वस्त कर दिया.

Naxals memorial demolished
नक्सलियों के स्मारक हुए जमींदोज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2024, 7:57 PM IST

बीजापुर: डीआरजी बीजापुर, कोबरा बटालियन और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए नक्सिलयों के स्मारक को जमींदोज कर दिया. नक्सलियों ने अपने मारे गए साथियों की याद में घने जंगल के बीच स्मारक बना रखा था. फोर्स ने दोनों स्मारकों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया. तोड़े गए एक स्मारकर की ऊंचाई 30 फीट थी जबकी दूसरे स्माकर की ऊंचाई 20 फीट थी. कड़ी सुरक्षा के बीच जवानों ने दोनों स्मारकों को तोड़ा.

नक्सलियों के स्मारक हुए जमींदोज: कोंडापल्ली कैंप से निकले जवान जैसे ही घने जंगल के बीच में पहुंचे उनको माओादियों का दो स्मारक नजर आया. फोर्स की संयुक्त टीम ने सर्तकता बरतते हुए इलाके में सघर सर्चिंग अभियान चलाया. जंगल के आस पर माओवादियों का कोई ठिकाना नजर नहीं आया. जवानों ने मौके पर जेसीबी मंगाकर नक्सलियों के बनाए स्मारक को तोड़ दिया. इलाके में पुलिस कैंप स्थापित होने से नक्सली लगातार अपने छिपने के ठिकाने बदल रहे हैं.

नक्सलियों के स्मारक हुए जमींदोज (ETV Bharat)

एंटी नक्सल ऑपरेशन: पूरे बस्तर में फोर्स एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है. खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि साल 2026 तक माओवादियों का खात्मा कर दिया जाएगा. प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी दावा है कि आने वाले दो सालों के भीतर माओवादियों को अंत हो जाएगा. नक्सलियों के चलते बस्तर का बड़ा इलाका आज भी विकास से दूर है. जैसे जैसे नक्सली खत्म हो रहे हैं बस्तर में विकास का दायरा बढ़ता जा रहा है.

बस्तर में फोर्स के ऑपरेशन से लाल आतंक पस्त, 309 दिनों में 189 नक्सली ढेर
राजनांदगांव में तीन राज्यों की फोर्स का ज्वाइंट नक्सल ऑपरेशन, आईजी दीपक झा ने किया खुलासा
बीजापुर में पुलिस नक्सल एनकाउंटर, एक माओवादी घायल, अस्पताल में इलाज जारी

बीजापुर: डीआरजी बीजापुर, कोबरा बटालियन और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए नक्सिलयों के स्मारक को जमींदोज कर दिया. नक्सलियों ने अपने मारे गए साथियों की याद में घने जंगल के बीच स्मारक बना रखा था. फोर्स ने दोनों स्मारकों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया. तोड़े गए एक स्मारकर की ऊंचाई 30 फीट थी जबकी दूसरे स्माकर की ऊंचाई 20 फीट थी. कड़ी सुरक्षा के बीच जवानों ने दोनों स्मारकों को तोड़ा.

नक्सलियों के स्मारक हुए जमींदोज: कोंडापल्ली कैंप से निकले जवान जैसे ही घने जंगल के बीच में पहुंचे उनको माओादियों का दो स्मारक नजर आया. फोर्स की संयुक्त टीम ने सर्तकता बरतते हुए इलाके में सघर सर्चिंग अभियान चलाया. जंगल के आस पर माओवादियों का कोई ठिकाना नजर नहीं आया. जवानों ने मौके पर जेसीबी मंगाकर नक्सलियों के बनाए स्मारक को तोड़ दिया. इलाके में पुलिस कैंप स्थापित होने से नक्सली लगातार अपने छिपने के ठिकाने बदल रहे हैं.

नक्सलियों के स्मारक हुए जमींदोज (ETV Bharat)

एंटी नक्सल ऑपरेशन: पूरे बस्तर में फोर्स एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है. खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि साल 2026 तक माओवादियों का खात्मा कर दिया जाएगा. प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी दावा है कि आने वाले दो सालों के भीतर माओवादियों को अंत हो जाएगा. नक्सलियों के चलते बस्तर का बड़ा इलाका आज भी विकास से दूर है. जैसे जैसे नक्सली खत्म हो रहे हैं बस्तर में विकास का दायरा बढ़ता जा रहा है.

बस्तर में फोर्स के ऑपरेशन से लाल आतंक पस्त, 309 दिनों में 189 नक्सली ढेर
राजनांदगांव में तीन राज्यों की फोर्स का ज्वाइंट नक्सल ऑपरेशन, आईजी दीपक झा ने किया खुलासा
बीजापुर में पुलिस नक्सल एनकाउंटर, एक माओवादी घायल, अस्पताल में इलाज जारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.