ETV Bharat / state

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी में 40 से अधिक संभावित उम्मीदवार, टिकट पर अंतिम फैसला लेगा केंद्रीय नेतृत्व - bjp final decision on the ticket

40 name for 7 Lok Sabha seats in BJP: दिल्ली में आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सोमवार को प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में रायशुमारी की गई. इसमें कार्यकर्ताओं ने अति उत्साह के साथ 7 लोकसभा सीटों के लिए 40 से ज्यादा संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट ऑब्जर्वर को सौंप दी है. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को लेना है.

7 लोकसभा सीटों के लिए 40 से अधिक संभावित उम्मीदवार
7 लोकसभा सीटों के लिए 40 से अधिक संभावित उम्मीदवार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 27, 2024, 4:35 PM IST

नई दिल्ली:आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नाम के सुझाव के लिए सोमवार को प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में रायशुमारी की गई है. दिल्ली की प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी को ऑब्जर्वर बनाया गया था. इसमें रायशुमारी करने वालों में पिछली बार विधानसभा चुनाव लड़े बीजेपी प्रत्याशी, एमसीडी पार्षद, जिला अध्यक्ष, निवर्तमान जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री शामिल रहे है.

दिल्ली की प्रत्येक लोकसभा सीट से 4 से 5 लोगों के नाम का सुझाव दिए गए है. लेकिन कार्यकर्ताओं में उत्साह इतना अधिक था कि इससे अधिक नामों के सुझाव दिए गए।. कुल मिलाकर दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए 40 से 45 नामों के सुझाव मिले हैं.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली संसदीय सीट के लिए संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री समेत अन्य नए नाम शामिल है. बता दें कि इस लिस्ट तैयार करने के लिए वेदव्यास महाजन और प्रदेश महामंत्री कमलजीत सहरावत को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया था.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि यहां से जिन नामों के सुझाव मिले हैं, उनमें दो चर्चित नाम हैं. इसमें से एक केंद्रीय मंत्री का नाम भी शामिल है. ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के लिए पूर्व मेयर राजा इकबाल सिंह और अन्य एक पदाधिकारी को ऑब्जर्बर बनाया गया था. वहीं साउथ दिल्ली दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए अशोक देवराहा और जय भगवान अग्रवाल को ऑब्जर्वर बनाया गया था.

वहीं नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के लोकसभा क्षेत्र में संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार करने के लिए दिल्ली बीजेपी प्रदेश मंत्री हरीश खुराना और प्रदेश महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया था. दिल्ली की प्रत्येक संसदीय सीट पर संभावितों के नाम के सुझाव देने के लिए 15 से 18 लोगों की टीम बनाई गई थी. काफी मंथन और चर्चा करने के बाद इन लोगों के नाम आगे किए गए है.

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024ः भाजपा, आप और कांग्रेस से ये हैं संभावित उम्मीदवार, जल्द हो सकती है घोषणा

दिल्ली की सभी सात सीटों से कुल कुल मिलाकर 40-45 नामों के सुझाव आए हैं. इन नामों को बंद लिफाफे में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिया गया है और यह बंद लिफाफा प्रदेश प्रभारियों को दी जायेगी और प्रदेश प्रभारी इसे केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ही अंतिम फैसला लेगा किसको टिकट दिया जाएगा या नहीं.

ये भी पढ़ें : शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को ED का 8वां समन, 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्ली:आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नाम के सुझाव के लिए सोमवार को प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में रायशुमारी की गई है. दिल्ली की प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी को ऑब्जर्वर बनाया गया था. इसमें रायशुमारी करने वालों में पिछली बार विधानसभा चुनाव लड़े बीजेपी प्रत्याशी, एमसीडी पार्षद, जिला अध्यक्ष, निवर्तमान जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री शामिल रहे है.

दिल्ली की प्रत्येक लोकसभा सीट से 4 से 5 लोगों के नाम का सुझाव दिए गए है. लेकिन कार्यकर्ताओं में उत्साह इतना अधिक था कि इससे अधिक नामों के सुझाव दिए गए।. कुल मिलाकर दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए 40 से 45 नामों के सुझाव मिले हैं.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली संसदीय सीट के लिए संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री समेत अन्य नए नाम शामिल है. बता दें कि इस लिस्ट तैयार करने के लिए वेदव्यास महाजन और प्रदेश महामंत्री कमलजीत सहरावत को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया था.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि यहां से जिन नामों के सुझाव मिले हैं, उनमें दो चर्चित नाम हैं. इसमें से एक केंद्रीय मंत्री का नाम भी शामिल है. ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के लिए पूर्व मेयर राजा इकबाल सिंह और अन्य एक पदाधिकारी को ऑब्जर्बर बनाया गया था. वहीं साउथ दिल्ली दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए अशोक देवराहा और जय भगवान अग्रवाल को ऑब्जर्वर बनाया गया था.

वहीं नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के लोकसभा क्षेत्र में संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार करने के लिए दिल्ली बीजेपी प्रदेश मंत्री हरीश खुराना और प्रदेश महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया था. दिल्ली की प्रत्येक संसदीय सीट पर संभावितों के नाम के सुझाव देने के लिए 15 से 18 लोगों की टीम बनाई गई थी. काफी मंथन और चर्चा करने के बाद इन लोगों के नाम आगे किए गए है.

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024ः भाजपा, आप और कांग्रेस से ये हैं संभावित उम्मीदवार, जल्द हो सकती है घोषणा

दिल्ली की सभी सात सीटों से कुल कुल मिलाकर 40-45 नामों के सुझाव आए हैं. इन नामों को बंद लिफाफे में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिया गया है और यह बंद लिफाफा प्रदेश प्रभारियों को दी जायेगी और प्रदेश प्रभारी इसे केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ही अंतिम फैसला लेगा किसको टिकट दिया जाएगा या नहीं.

ये भी पढ़ें : शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को ED का 8वां समन, 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.