ETV Bharat / state

शत-प्रतिशत मतदान के लिए निर्वाचन विभाग ने निकाली 'पहुंचो बूथ, करो मतदान' थीम पर मतदाता जागरूकता रैली - Voter awareness rally in Jaipur - VOTER AWARENESS RALLY IN JAIPUR

लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से 'पहुंचो बूथ, करो मतदान' थीम पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई.

Voter awareness rally in Jaipur
मतदाता जागरूकता रैली
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 13, 2024, 7:03 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी एवं शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जयपुर जिला निर्वाचन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है, साथ ही सतरंगी सप्ताह के तहत भी जिले में मतदाता जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ शिल्पा सिंह के निर्देश पर जयपुर में सतरंगी सप्ताह के तहत शनिवार को कई जगहों पर रैली निकाली गई. हवामहल एवं सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के राजस्थान पुलिस अकादमी आवासीय परिसर के गेट, शास्त्री नगर से भट्टा बस्ती पुलिस थाना तक 'पहुंचो बूथ, करो मतदान थीम' पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई.

पढ़ें: निवार्चन विभाग ने जारी किया वोटर ट्रैकर एप, अब घर बैठे मतदाता देख सकेंगे अपने बूथ पर वोटरों की कतार - Jaipur Election Department

हवामहल विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ सरिता शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भट्टा बस्ती के सामने डॉ सरिता शर्मा ने मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई एवं प्रत्येक मतदाता से 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. रैली में विधानसभा क्षेत्र हवामहल के स्वीप प्रभारी पवन वशिष्ठ सुपरवाइजर्स एवं बूथ लेवल अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आमजन ने भी भाग लिया.

पढ़ें: होम वोटिंग में अब तक 34 हजार 348 ने मतदाताओं ने किया मतदान, चुनाव ड्यूटी में लगे 77 हजार 308 अधिकारी व कर्मचारियों ने भी डाले वोट - Lok Sabha Election 2024

अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मालवीय नगर की सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुमन पंवार की मौजूदगी में महात्मा ज्योतिराव फुले विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और मतदान शपथ की शपथ दिलाई गई. स्वीप प्रोग्राम के तहत आयोजित इस रैली को सुमन पंवार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. रैली विश्वविद्यालय से शुरू होकर सावित्री फुले सर्किल, महिमा अपार्टमेन्ट होते हुए स्वेज फार्म पहुंची. इस दौरान पंवार ने चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं की सुविधा के लिए चलाये जा रहे अलग—अलग कार्यक्रमों जैसे वोटर पर्ची का घर-घर वितरण, होम वोटिंग, वोटर गाइड का वितरण, निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप की जानकारी दी. साथ ही जो छात्र पहली बार वोट डालेंगे उनको, उनके वोट का महत्त्व समझाया.

पढ़ें: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक - Lok Sabha Election 2024

पार्काें में जाकर मतदाताओं को कर रहे जागरूक: विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम सुबह क्षेत्र के पार्कों में जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रही है. इस दौरान स्वीप टीम ना केवल मतदाताओं को मतदान की शपथ दिला रही है बल्कि उन्हें भारतीय निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन ऐप, सक्षम, सी-विजिल एवं केवाईसी सहित विभिन्न ऐप की जानकारियां भी दे रही है.

जयपुर. लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी एवं शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जयपुर जिला निर्वाचन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है, साथ ही सतरंगी सप्ताह के तहत भी जिले में मतदाता जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ शिल्पा सिंह के निर्देश पर जयपुर में सतरंगी सप्ताह के तहत शनिवार को कई जगहों पर रैली निकाली गई. हवामहल एवं सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के राजस्थान पुलिस अकादमी आवासीय परिसर के गेट, शास्त्री नगर से भट्टा बस्ती पुलिस थाना तक 'पहुंचो बूथ, करो मतदान थीम' पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई.

पढ़ें: निवार्चन विभाग ने जारी किया वोटर ट्रैकर एप, अब घर बैठे मतदाता देख सकेंगे अपने बूथ पर वोटरों की कतार - Jaipur Election Department

हवामहल विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ सरिता शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भट्टा बस्ती के सामने डॉ सरिता शर्मा ने मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई एवं प्रत्येक मतदाता से 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. रैली में विधानसभा क्षेत्र हवामहल के स्वीप प्रभारी पवन वशिष्ठ सुपरवाइजर्स एवं बूथ लेवल अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आमजन ने भी भाग लिया.

पढ़ें: होम वोटिंग में अब तक 34 हजार 348 ने मतदाताओं ने किया मतदान, चुनाव ड्यूटी में लगे 77 हजार 308 अधिकारी व कर्मचारियों ने भी डाले वोट - Lok Sabha Election 2024

अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मालवीय नगर की सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुमन पंवार की मौजूदगी में महात्मा ज्योतिराव फुले विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और मतदान शपथ की शपथ दिलाई गई. स्वीप प्रोग्राम के तहत आयोजित इस रैली को सुमन पंवार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. रैली विश्वविद्यालय से शुरू होकर सावित्री फुले सर्किल, महिमा अपार्टमेन्ट होते हुए स्वेज फार्म पहुंची. इस दौरान पंवार ने चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं की सुविधा के लिए चलाये जा रहे अलग—अलग कार्यक्रमों जैसे वोटर पर्ची का घर-घर वितरण, होम वोटिंग, वोटर गाइड का वितरण, निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप की जानकारी दी. साथ ही जो छात्र पहली बार वोट डालेंगे उनको, उनके वोट का महत्त्व समझाया.

पढ़ें: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक - Lok Sabha Election 2024

पार्काें में जाकर मतदाताओं को कर रहे जागरूक: विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम सुबह क्षेत्र के पार्कों में जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रही है. इस दौरान स्वीप टीम ना केवल मतदाताओं को मतदान की शपथ दिला रही है बल्कि उन्हें भारतीय निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन ऐप, सक्षम, सी-विजिल एवं केवाईसी सहित विभिन्न ऐप की जानकारियां भी दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.