ETV Bharat / state

Delhi: सरोजिनी नगर मार्केट में फूड सेफ्टी विभाग का औचक निरीक्षण, मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान तेज - FOOD SAFETY DEPARTMENT

-दिल्ली में दिवाली से पहले मिलावटखोर एक्टिव -स्वीटस दुकान पर फूड सेफ्टी विभाग का औचक निरीक्षण  -जांच के लिए भेजे गए सैंपल

The Food Safety Department conducted a surprise inspection of Mahendra Sweets located in Sarojini Nagar Market
सरोजिनी नगर मार्केट में स्थित महिंद्रा स्वीटस पर फूड सेफ्टी विभाग ने किया औचक निरीक्षण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 30, 2024, 6:52 PM IST

नई दिल्ली: दिवाली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट का औचक निरीक्षण किया. फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने बुधवार दोपहर 12 बजे सरोजिनी नगर मार्केट में स्थित एक स्वीट हाउस एंड बेकर्स का औचक निरीक्षण किया. विभाग का उद्देश्य मिठाइयों में मिलावट की जांच करना और उपभोक्ताओं की सेहत को सुनिश्चित करना था. इस जांच में टीम ने विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का परीक्षण किया, लेकिन खुशी की बात यह रही कि जांच के दौरान किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं पाई गई.

फूड सेफ्टी विभाग ने हाल के दिनों में मिठाइयों में मिलावट के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दिया है. विभाग की यह पहल उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की जा रही है. जांच के दौरान फूड सेफ्टी ऑफिसर तरुण नेगी ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुरक्षित और स्वस्थ भोजन उपलब्ध कराना है. महिंद्रा स्वीट की मिठाइयों की जांच में हमें कोई मिलावट नहीं मिली है, जो एक सकारात्मक संकेत है.

सरोजिनी नगर मार्केट में स्थित महिंद्रा स्वीटस पर फूड सेफ्टी विभाग ने किया औचक निरीक्षण (ETV Bharat)

विभाग की जांच टीम में शामिल पिंकी रानी, जो फूड लैब जांचकर्ता है. उन्होंने कहा कि हम नियमित रूप से विभिन्न दुकानों का दौरा कर रहे हैं और मिठाइयों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए टेस्ट कर रहे हैं. आज की जांच में मिठाइयां सभी मानकों पर खरी उतरीं. फूड सेफ्टी विभाग का यह अभियान उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हें सुरक्षित उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण है. ऐसे निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि बाजार में मिलावटखोरी को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें: Delhi: आंखों की रोशनी नहीं, पर दूसरों की दिवाली रोशन करने का रखते हैं हुनर; जानिए- इनके हाथों की करामात

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अनार का जूस बताकर पिला रहा था लाल रंग, लोगों ने जमकर की पिटाई - juice mixed with chemicals in Delhi

नई दिल्ली: दिवाली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट का औचक निरीक्षण किया. फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने बुधवार दोपहर 12 बजे सरोजिनी नगर मार्केट में स्थित एक स्वीट हाउस एंड बेकर्स का औचक निरीक्षण किया. विभाग का उद्देश्य मिठाइयों में मिलावट की जांच करना और उपभोक्ताओं की सेहत को सुनिश्चित करना था. इस जांच में टीम ने विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का परीक्षण किया, लेकिन खुशी की बात यह रही कि जांच के दौरान किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं पाई गई.

फूड सेफ्टी विभाग ने हाल के दिनों में मिठाइयों में मिलावट के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दिया है. विभाग की यह पहल उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की जा रही है. जांच के दौरान फूड सेफ्टी ऑफिसर तरुण नेगी ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुरक्षित और स्वस्थ भोजन उपलब्ध कराना है. महिंद्रा स्वीट की मिठाइयों की जांच में हमें कोई मिलावट नहीं मिली है, जो एक सकारात्मक संकेत है.

सरोजिनी नगर मार्केट में स्थित महिंद्रा स्वीटस पर फूड सेफ्टी विभाग ने किया औचक निरीक्षण (ETV Bharat)

विभाग की जांच टीम में शामिल पिंकी रानी, जो फूड लैब जांचकर्ता है. उन्होंने कहा कि हम नियमित रूप से विभिन्न दुकानों का दौरा कर रहे हैं और मिठाइयों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए टेस्ट कर रहे हैं. आज की जांच में मिठाइयां सभी मानकों पर खरी उतरीं. फूड सेफ्टी विभाग का यह अभियान उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हें सुरक्षित उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण है. ऐसे निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि बाजार में मिलावटखोरी को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें: Delhi: आंखों की रोशनी नहीं, पर दूसरों की दिवाली रोशन करने का रखते हैं हुनर; जानिए- इनके हाथों की करामात

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अनार का जूस बताकर पिला रहा था लाल रंग, लोगों ने जमकर की पिटाई - juice mixed with chemicals in Delhi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.