ETV Bharat / state

मोमोज खाने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 12 से ज्यादा लोग बीमार, 2 की हालत गंभीर; खाद्य विभाग ने जांच के बाद रेस्टोरेंट कराया बंद - Food Poisoning in Greater Noida - FOOD POISONING IN GREATER NOIDA

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मोमोज खाना भारी पड़ गया. 12 से ज्यादा लोग बीमार बताए जा रहे हैं, दो की हालत गंभीर है. शिकायत पर रेस्टोरेंट को बंद करा दिया गया है.

मोमोज खाने से 12 लोग बीमार
मोमोज खाने से 12 लोग बीमार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 25, 2024, 11:24 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक रेस्टोरेंट में मोमोज खाने से एक परिवार के सात लोग बीमार हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनको आईसीयू में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही रेस्टोरेंट से मोमोज खाने से अन्य लोग भी बीमार हुए हैं. शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने सैंपल जांच के लिए भेज कर रेस्टोरेंट को बंद कर दिया है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेवियर ग्रीन आर्च मार्किट में मैडम मोमोज रेस्टोरेंट है, जहां पर मोमोज खाने से एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए. परिजनों ने इसकी सूचना खाद्य विभाग को दी, जिसके बाद खाद्य विभाग ने शुक्रवार की देर शाम रेस्टोरेंट पर जाकर वहां से पनीर मोमोज और चिकन मोमोज के सैंपल के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं वही रिपोर्ट आने तक रेस्तरां को बंद कर दिया है.

चेरी कॉउंटी निवासी फराज, मुदरत और साहेब खान ने खाद्य विभाग से शिकायत करते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेवियर ग्रीन आर्च मार्किट में मैडम मोमोज रेस्टोरेंट है, जहां पर बीते मंगलवार को इन्होंने परिवार के साथ जाकर मोमोज खाए थे. मोमोज खाने के बाद जब यह घर आ गई तो घर आने पर उल्टी, दस्त और पेट में दर्द शुरू हो गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बाकी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही अन्य कई लोग भी यहीं से मोमोज खाने के बाद बीमार हो गए हैं. इन सभी लोगों ने खाद्य विभाग से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की.

खाद्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को दूषित मोमोज खाकर दो बच्चों के बीमार होने की सूचना प्राप्त होने पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टेक जोन 4 ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित मैडम मोमोज रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया. इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता तथा रेनू सिंह के द्वारा निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था एवं अन्य अनुपालन संतोषजनक नहीं पाया गया, जिसके बाद संचालक को नोटिस दिया गया और मानकों का अनुपालन होने तक रेस्तरां को बंद कर दिया गया है. निरीक्षण के दौरान मौके से गुणवत्ता परीक्षण हेतु पनीर मोमोज एवं चिकन मोमोज का सैंपल लेकर राजकीय प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः 'जिस हाल में रहना, बस रोते हुए रहना', CM केजरीवाल के आरोपों पर भड़के LG

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक रेस्टोरेंट में मोमोज खाने से एक परिवार के सात लोग बीमार हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनको आईसीयू में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही रेस्टोरेंट से मोमोज खाने से अन्य लोग भी बीमार हुए हैं. शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने सैंपल जांच के लिए भेज कर रेस्टोरेंट को बंद कर दिया है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेवियर ग्रीन आर्च मार्किट में मैडम मोमोज रेस्टोरेंट है, जहां पर मोमोज खाने से एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए. परिजनों ने इसकी सूचना खाद्य विभाग को दी, जिसके बाद खाद्य विभाग ने शुक्रवार की देर शाम रेस्टोरेंट पर जाकर वहां से पनीर मोमोज और चिकन मोमोज के सैंपल के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं वही रिपोर्ट आने तक रेस्तरां को बंद कर दिया है.

चेरी कॉउंटी निवासी फराज, मुदरत और साहेब खान ने खाद्य विभाग से शिकायत करते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेवियर ग्रीन आर्च मार्किट में मैडम मोमोज रेस्टोरेंट है, जहां पर बीते मंगलवार को इन्होंने परिवार के साथ जाकर मोमोज खाए थे. मोमोज खाने के बाद जब यह घर आ गई तो घर आने पर उल्टी, दस्त और पेट में दर्द शुरू हो गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बाकी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही अन्य कई लोग भी यहीं से मोमोज खाने के बाद बीमार हो गए हैं. इन सभी लोगों ने खाद्य विभाग से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की.

खाद्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को दूषित मोमोज खाकर दो बच्चों के बीमार होने की सूचना प्राप्त होने पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टेक जोन 4 ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित मैडम मोमोज रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया. इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता तथा रेनू सिंह के द्वारा निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था एवं अन्य अनुपालन संतोषजनक नहीं पाया गया, जिसके बाद संचालक को नोटिस दिया गया और मानकों का अनुपालन होने तक रेस्तरां को बंद कर दिया गया है. निरीक्षण के दौरान मौके से गुणवत्ता परीक्षण हेतु पनीर मोमोज एवं चिकन मोमोज का सैंपल लेकर राजकीय प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः 'जिस हाल में रहना, बस रोते हुए रहना', CM केजरीवाल के आरोपों पर भड़के LG

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.