भिलाई: दुर्ग भिलाई में मानसून सीजन आते ही बीमारियां भी शुरू हो गई. ट्वीन सिटी में डायरिया के लगभग 200 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. कई लोगों का इलाज चल रहा है. एक तरफ प्रशासन बीमारों का इलाज कराने में लगा है तो दूसरी तरफ होटल, रेस्टोरेंट्स और फूड स्टॉल में भी छापेमारी की जा रही है. गुरुवार को फूड डिपार्टमेंट भिलाई के सिविक सेंटर पहुंचा. चौपाटी की कई दुकानों में टीम ने खाने के सैंपल की जांच की.
सिविक सेंटर के चौपाटी में फूड डिपार्टमेंट का छापा: बता दें सिविक सेंटर स्थित चौपाटी में हर रोज लोगों की काफी संख्या में भीड़ रहती है. युवाओं से लेकर बच्चे और पूरी फैमिली के लोग पहुंचते हैं. ये सिलसिला बारिश के दिनों में भी जारी है. बढ़ती मानसूनी बीमारियों को देखते हुए फूड डिपार्टमेंट की टीम चौपाटी पहुंची और फूड स्टॉल्स में रखे खाने पीने के सामान की जांच की गई. होटल में काम करने वाले कर्मचारियों की मेडिकल रिपोर्ट भी मांगी गई.
होटल, रेस्टोरेंट में खाने के सामान की जांच कर रहे हैं. बारिश के दिनों में हाइजीन और बीमारियों की समस्या रहती है इसी को देखते हुए स्ट्रीट फूड वेंडर के यहां देखा जा रहा है. फूड लाइसेंस भी देखा जा रहा है. बड़े होटलों में भी छापामारा जा रहा है. केएफसी, डोमिनोस में भी जांच की जाएगी. - मुकेश कुमार, एसडीएम भिलाई
होटल, रेस्टोरेंट चलाने वालों को निर्देश: फूड डिपार्टमेंट के लोगों ने स्ट्रीट फूड वेंडर्स को साफ सफाई, खाने का सामान ताजा यूज करने, एक्सपाइयी फूड का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए. खाना बनाने वाले कर्मचारियों का मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य किया. छोटे छोटे होटल और स्ट्रीट फूड वेंडर्स के यहां छापामार कार्रवाई के बाद बड़े होटल, रेस्टोरेंट में विभाग की नजर है. जल्द ही वहां भी जांच के लिए टीम पहुंचेगी.