ETV Bharat / state

बैतूल में खाद्य विभाग ने की छापामार कार्रवाई, कारोबारी के गोदाम से 300 किलो मावा जब्त - बैतूल में खाद्य विभाग का छापा

बैतूल में खाद्य एवं औषधि विभाग ने मावा विक्रेता के दुकान पर छापामार कार्रवाई की. जहां टीम ने 300 किलो मावा जब्त किया गया है.

betul food and drug department raid
बैतूल में खाद्य विभाग ने की छापामार कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 9:27 PM IST

बैतूल में खाद्य विभाग ने की छापामार कार्रवाई

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के नीमपानी में एक मावा कारोबारी के यहां छापामार कार्रवाई हुई. इस दौरान भारी मात्रा में करीब 300 किलो मावा जब्त किया है. मावे के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे हैं. बताया जा रहा है कि यह मावा जबलपुर से बुलाया गया था.

मावा गोदाम में छापा

शाहपुर एसडीएम अभिजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि शाहपुर क्षेत्र के नीमपानी में एक कारोबारी द्वारा जबलपुर से मावा बुलाया गया है. इस मावे में मिलावट हो सकती है. सूचना के आधार पर खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों के साथ जाकर मावा विक्रेता भगवान मावा वाले के दुकान में कार्रवाई की. यहां से 300 किलो मावा जब्त किया गया. निरीक्षण के दौरान भंडारण में कारोबारी द्वारा 114 किलो खोवा रखा पाया गया. वहीं 6 बोरियों में अलग-अलग प्रकार के 140 किलो व 160 किलो खोवा रखा हुआ था. जब कारोबारी से मावा के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह मावा जबलपुर से एक खाद्य कारोबारी के पास से बुलाया गया है. इस तरह से अधिकारियों ने मौके से 300 किलो मावा जब्त किया है.

यहां पढ़े...

जांच के लिए भोपाल भेजे गए सैंपल

अधिकारियों के मुताबिक शंका के आधार पर भंडारित मावे के अलग-अलग कुल 3 नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भोपाल भेजे हैं. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उक्त मावा सही है या उसमें मिलावट है. मावा कारोबारी को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के तहत नोटिस भी जारी किया है. प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम और खाद्य औषधि विभाग के अधिकारियों की इस छापामार कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है. कई कारोबारियों को यह डर सताने लगा है कि कहीं उनके यहां भी छापामार कार्रवाई न हो जाए. इसलिए कई कारोबारी इस कार्रवाई के बाद अलर्ट हो गए हैं.

बैतूल में खाद्य विभाग ने की छापामार कार्रवाई

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के नीमपानी में एक मावा कारोबारी के यहां छापामार कार्रवाई हुई. इस दौरान भारी मात्रा में करीब 300 किलो मावा जब्त किया है. मावे के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे हैं. बताया जा रहा है कि यह मावा जबलपुर से बुलाया गया था.

मावा गोदाम में छापा

शाहपुर एसडीएम अभिजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि शाहपुर क्षेत्र के नीमपानी में एक कारोबारी द्वारा जबलपुर से मावा बुलाया गया है. इस मावे में मिलावट हो सकती है. सूचना के आधार पर खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों के साथ जाकर मावा विक्रेता भगवान मावा वाले के दुकान में कार्रवाई की. यहां से 300 किलो मावा जब्त किया गया. निरीक्षण के दौरान भंडारण में कारोबारी द्वारा 114 किलो खोवा रखा पाया गया. वहीं 6 बोरियों में अलग-अलग प्रकार के 140 किलो व 160 किलो खोवा रखा हुआ था. जब कारोबारी से मावा के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह मावा जबलपुर से एक खाद्य कारोबारी के पास से बुलाया गया है. इस तरह से अधिकारियों ने मौके से 300 किलो मावा जब्त किया है.

यहां पढ़े...

जांच के लिए भोपाल भेजे गए सैंपल

अधिकारियों के मुताबिक शंका के आधार पर भंडारित मावे के अलग-अलग कुल 3 नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भोपाल भेजे हैं. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उक्त मावा सही है या उसमें मिलावट है. मावा कारोबारी को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के तहत नोटिस भी जारी किया है. प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम और खाद्य औषधि विभाग के अधिकारियों की इस छापामार कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है. कई कारोबारियों को यह डर सताने लगा है कि कहीं उनके यहां भी छापामार कार्रवाई न हो जाए. इसलिए कई कारोबारी इस कार्रवाई के बाद अलर्ट हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.