ETV Bharat / state

सावन सोमवार पर शिवमय हुई संस्कारधानी, सीएम साय और विधानसभा अध्यक्ष ने कांवड़ियों पर बरसाए पुष्प - Sawan Somwar 2024 - SAWAN SOMWAR 2024

Flowers showered on Kanwariyas छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर थे. यहां निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री ने शहर के जीई रोड स्थित विधानसभा अध्यक्ष निवास पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मुलाकात की. इससे पहले सीएम साय और विधानसभा अध्यक्ष ने कांवड़ियों का फूल बरसाकर स्वागत भी किया. Sawan Somwar 2024

Flowers showered on Kanwariyas
सावन सोमवार का शिवमय हुई संस्कारधानी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 5, 2024, 4:33 PM IST

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व सीएम रमन सिंह से मुलाकात की. इस दौरान सीएम साय ने कहा कि हमारे प्रदेश के तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को विकास की दृष्टि से आगे बढ़ाया है. आज सावन महीना का सोमवार है,आज हमारा सौभाग्य रहा कि भोरमदेव में भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना की और उनसे छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना किए हैं.अमरकंटक से नर्मदा का जल लेकर के हजारों की संख्या में कांवड़िएं लोग दो दिन पैदल चलकर खाली पैर आते हैं.इसके बाद भोरमदेव में जलाभिषेक करते हैं. पिछले समय में उनके साथ काफी जुल्म हुआ था. इस बार फूलों की वर्षा उनके ऊपर की गई है.

सावन सोमवार पर शिवमय हुई संस्कारधानी (ETV Bharat Chhattisgarh)

राजनांदगांव में कांवड़ियों का स्वागत : वहीं इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा रमन सिंह ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर स्वागत किया.रमन सिंह ने ताशा बजाकर कांवड़ियों का उत्साहवर्धन किया. हर साल सावन माह में कांवरिएं पदयात्रा करके शिव मंदिर में जल चढ़ाते हैं. डॉ रमन सिंह ने शहर के नंदई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ शहर के मोहारा शिवनाथ नदी से जल लेकर जा रहे कांवड़ियों का स्वागत किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा की.साथ ही साथ सभी को सावन के पावन पर्व की बधाई शुभकामनाएं दी.

सावन का महत्व पूरे विश्व को है पता : विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने इस दौरान कहा कि सावन माह के सोमवार का महत्व देश दुनिया में सभी जानते हैं. राजनांदगांव में एक लंबी यात्रा निकाली है जिसमें अनेक लोग कांवड़ लिये चल रहे हैं.राजनांदगांव का विधायक होने के नाते मैंने कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा की है.भोले बाबा की कृपा से ही यह पृथ्वी चलायमान है.शिव से ही दुनिया है.

इस दौरान डॉ रमन सिंह ने राजनांदगांव और छत्तीसगढ़ पर शिव की कृपा बने रहने की मनोकामना की. साथ ही साथ शहर के शिवालयों में जल अर्पण किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कांवड़ियों का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया.

छत्तीसगढ़ में कांवरियों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश, सीएम साय ने भोरमदेव महादेव के किए दर्शन

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व सीएम रमन सिंह से मुलाकात की. इस दौरान सीएम साय ने कहा कि हमारे प्रदेश के तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को विकास की दृष्टि से आगे बढ़ाया है. आज सावन महीना का सोमवार है,आज हमारा सौभाग्य रहा कि भोरमदेव में भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना की और उनसे छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना किए हैं.अमरकंटक से नर्मदा का जल लेकर के हजारों की संख्या में कांवड़िएं लोग दो दिन पैदल चलकर खाली पैर आते हैं.इसके बाद भोरमदेव में जलाभिषेक करते हैं. पिछले समय में उनके साथ काफी जुल्म हुआ था. इस बार फूलों की वर्षा उनके ऊपर की गई है.

सावन सोमवार पर शिवमय हुई संस्कारधानी (ETV Bharat Chhattisgarh)

राजनांदगांव में कांवड़ियों का स्वागत : वहीं इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा रमन सिंह ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर स्वागत किया.रमन सिंह ने ताशा बजाकर कांवड़ियों का उत्साहवर्धन किया. हर साल सावन माह में कांवरिएं पदयात्रा करके शिव मंदिर में जल चढ़ाते हैं. डॉ रमन सिंह ने शहर के नंदई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ शहर के मोहारा शिवनाथ नदी से जल लेकर जा रहे कांवड़ियों का स्वागत किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा की.साथ ही साथ सभी को सावन के पावन पर्व की बधाई शुभकामनाएं दी.

सावन का महत्व पूरे विश्व को है पता : विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने इस दौरान कहा कि सावन माह के सोमवार का महत्व देश दुनिया में सभी जानते हैं. राजनांदगांव में एक लंबी यात्रा निकाली है जिसमें अनेक लोग कांवड़ लिये चल रहे हैं.राजनांदगांव का विधायक होने के नाते मैंने कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा की है.भोले बाबा की कृपा से ही यह पृथ्वी चलायमान है.शिव से ही दुनिया है.

इस दौरान डॉ रमन सिंह ने राजनांदगांव और छत्तीसगढ़ पर शिव की कृपा बने रहने की मनोकामना की. साथ ही साथ शहर के शिवालयों में जल अर्पण किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कांवड़ियों का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया.

छत्तीसगढ़ में कांवरियों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश, सीएम साय ने भोरमदेव महादेव के किए दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.