ETV Bharat / state

नोएडा फ्लावर शो: रंग-बिरंगे फूलों और खुशबू से सराबोर होगा सिटी पार्क - FLOWER SHOW IN NOIDA

नोएडा के सिटी पार्क में 21 फरवरी से तीन दिवसीय फूल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर एसीईओ ने तैयारियों पर चर्चा की.

नोएडा में आगामी 21, 22 व 23 फरवरी 2025 को पुष्पोत्सव होगा
नोएडा में आगामी 21, 22 व 23 फरवरी 2025 को पुष्पोत्सव होगा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 7, 2024, 1:11 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 1:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में आगामी 21, 22 व 23 फरवरी 2025 को पुष्पोत्सव का आयोजन होगा. इस बार बसंत के मौसम में ग्रेटर नोएडा और आस-पास के निवासियों को पहले से और बेहतर पुष्प प्रदर्शनी देखने को मिलेगी. इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तैयारी में जुट गया है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने उद्यान विभाग और फ्लोरीकल्चर सोसाइटी के लोगों के साथ बैठक की, जिसमें पुष्पोत्सव के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई. साथ ही इस फ्लावर शो को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव देने की अपील की गई है.

सम्राट मिहिर भोज पार्क में आयोजन होगा: ग्रेटर नोएडा का सिटी पार्क (सम्राट मिहिर भोज पार्क) एक बार फिर फूलों की खुशबू से महकेगा. विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुष्पोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा. प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि इस बार की पुष्प प्रदर्शनी में फूलों की तमाम प्रजाति के साथ ही विशेष रुप से तैयार पुष्प डिजाइन, लैंड स्टेपिंग, सजावट आदि देखने को मिलेगी. विभिन्न श्रेणियों में उद्यान प्रतियोगिता, ऑन द स्पॉट प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, इन्टर स्कूल नृत्य और संगीत प्रतियोगिताएं भी होंगी. प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में उद्यान विभाग की बैठक हुई
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में उद्यान विभाग की बैठक हुई (ETV Bharat)

लोगों से मांगे गए है सुझाव: एसीईओ ने हॉर्टिकल्चर से जुड़े विशेषज्ञों, संगठनों, सोसाइटियों, कंपनियों और निवासियों से इस फ्लावर शो को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव देने की अपील की है. ये सुझाव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के प्रभारी निदेशक उद्यान नथोली सिंह के मोबाइल नंबर -9205691109 और प्रबंधक पवन कुमार के नंबर 8800300036 पर दिए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

ग्रेटर नोएडा में हर प्रोजेक्ट की साइट पर मिलेगा पूरा ब्यौरा, जानें कैसे

ग्रेटर नोएडा फेज -2 की ओर तेजी से बढ़ेंगे कदम, सीईओ रितु माहेश्वरी ने की पहली बैठक

ग्रेटर नोएडा को सजाने-संवारने का खींचा खाका, लापरवाह ठेकेदारों पर लगेगी तगड़ी पेनल्टी

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सफाई व्यवस्था बाधित हुई तो ठेकेदारों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में आगामी 21, 22 व 23 फरवरी 2025 को पुष्पोत्सव का आयोजन होगा. इस बार बसंत के मौसम में ग्रेटर नोएडा और आस-पास के निवासियों को पहले से और बेहतर पुष्प प्रदर्शनी देखने को मिलेगी. इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तैयारी में जुट गया है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने उद्यान विभाग और फ्लोरीकल्चर सोसाइटी के लोगों के साथ बैठक की, जिसमें पुष्पोत्सव के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई. साथ ही इस फ्लावर शो को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव देने की अपील की गई है.

सम्राट मिहिर भोज पार्क में आयोजन होगा: ग्रेटर नोएडा का सिटी पार्क (सम्राट मिहिर भोज पार्क) एक बार फिर फूलों की खुशबू से महकेगा. विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुष्पोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा. प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि इस बार की पुष्प प्रदर्शनी में फूलों की तमाम प्रजाति के साथ ही विशेष रुप से तैयार पुष्प डिजाइन, लैंड स्टेपिंग, सजावट आदि देखने को मिलेगी. विभिन्न श्रेणियों में उद्यान प्रतियोगिता, ऑन द स्पॉट प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, इन्टर स्कूल नृत्य और संगीत प्रतियोगिताएं भी होंगी. प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में उद्यान विभाग की बैठक हुई
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में उद्यान विभाग की बैठक हुई (ETV Bharat)

लोगों से मांगे गए है सुझाव: एसीईओ ने हॉर्टिकल्चर से जुड़े विशेषज्ञों, संगठनों, सोसाइटियों, कंपनियों और निवासियों से इस फ्लावर शो को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव देने की अपील की है. ये सुझाव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के प्रभारी निदेशक उद्यान नथोली सिंह के मोबाइल नंबर -9205691109 और प्रबंधक पवन कुमार के नंबर 8800300036 पर दिए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

ग्रेटर नोएडा में हर प्रोजेक्ट की साइट पर मिलेगा पूरा ब्यौरा, जानें कैसे

ग्रेटर नोएडा फेज -2 की ओर तेजी से बढ़ेंगे कदम, सीईओ रितु माहेश्वरी ने की पहली बैठक

ग्रेटर नोएडा को सजाने-संवारने का खींचा खाका, लापरवाह ठेकेदारों पर लगेगी तगड़ी पेनल्टी

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सफाई व्यवस्था बाधित हुई तो ठेकेदारों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Last Updated : Dec 7, 2024, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.