पटना: आज सोमवार से भोलेनाथ का महीना सावन की शुरू हो गया है. सावन महीने में भगवान भोलेनाथ पर जल, फुल, भांग धतूर, बेलपत्र चढ़ाने का विशेष महत्व है. खास बात यह है की पहली सोमवारी के साथ इस महीना की शुरुआत हो रही है. पहली सोमवारी के दिन भक्त शिवालय में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करेंगे, साथ ही फूल, बेलपत्र, भांग और धतूरा चढ़ाएंगे.
कैसे करें भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न: कहा जाता है कि भगवान भोलेनाथ धन और दौलत से नहीं बल्कि भांग, धतूर और बेलपत्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों को मनवाक्षित वरदान देते हैं. इसलिए भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए फूल, बेलपत्र, भांग और धतूर की खरीदारी कर रहे हैं. भक्तों के लिए राजधानी का आर ब्लॉक फूल मंडी बेलपत्र, भांग, धतूरा से सज गया है.
फूल मंडी में उमड़ी भक्तों की भीड़: पिछले 10 सालों से फूल बेचने वाले मनीष यादव ने कहा कि सावन का महीना शुरू हो गया है. आज सावन की पहली सोमवारी है इसलिए भक्तों की भीड़ फूल मंडी में पहुंची है. गेंदा का फूल लोग अपने मंदिर को सजाने या भोले बाबा पर चढ़ने के लिए ले जाते हैं. खास कर सावन की पहली सोमवारी के दिन लोग रुद्र अभिषेक करते हैं, जिसमें फूलों की विशेष मांग होती है.
"इस बार पिछले साल की तुलना में फूल का रेट कम है. 600-700 फूल का बंडल बिक रहा है जिसमें 20 फूल माला होती है. खुदरा में ₹30-₹20 फूलों की लड़ी बिक रही है."-मनीष यादव, फूल विक्रेता
भांग, बेलपत्र और धतूरा चढ़ाने का महत्व: बेलपत्र बेचने वाले राकेश कुमार ने कहा कि 200 ढाई सौ में एक प्लास्टिक बेलपत्र दे देते हैं. जिन लोगों को पांच पीस 11 पीस चाहिए उनको ₹20 में देते हैं. धतूरा ₹400 सैकड़ा बेच रहे हैं. राकेश कुमार ने कहा कि यही महीना है कि भांग, बेलपत्र और धतूरा की बिक्री होती है क्योंकि भोलेनाथ पर यह सब चढ़ाने की परंपरा है. इसलिए वो लोग अलग-अलग जिलों से बेलपत्र भांग और धतूरा लाए हैं.
इस बार सावन का महीना है खास: कई दुकानदारों का कहना है कि सावन के महीने में फूलों के बाजार में रौनक रहती है. पूरा महीने में फूल, भांग, धतूरे की डिमांड अच्छी रहती है. इसलिए पहले से ही इसकी तैयारी कर ली गई है. बता दें की सावन महीने में फूल, बेलपत्र, भांग और धतूरी मांग बढ़ जाती है. वहीं पहली सोमवारी के साथ सावन की शुरुआत हो रही है और अंतिम सोमवारी 19 अगस्त को सावन महीना की समाप्ति होगी.