धौलपुर: आसमान से बरसी आफत ने धौलपुर जिले में भारी तबाही मचाई है. जिले के बांध, नदी, जलाशय एवं तालाब लवालव भर चुके हैं. मंगलवार तक जिले में 747 एमएम बारिश हो चुकी है. रामसागर बांध ओवरफ्लो होने की वजह से बिशिनि गिरी रोड पर पानी की चादर चल रही है. राहगीर और वाहन चालक पानी के तेज बहाव में निकल रहे हैं, जिससे कभी भी हादसा घटित हो सकता है.
पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में इस सीजन में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. खेत खलिहान, बांध, पोखर, झरना लबालब भर चुके हैं. बरसात में लोगों को परेशानी में खड़ा कर दिया है. शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र, हर जगह जल भराव के हालात पैदा हो गए हैं. मंगलवार को रामसागर बांध पूरी तरह से लबालब भर गया. रामसागर बांध की भराव क्षमता 28.01 सीट है, लेकिन बारिश अधिक होने की वजह से 2 इंची बांध अधिक भर चुका है.
बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की अधिक आवक होने की वजह से बिशिनि गिरी मार्ग पर पानी की चादर चल रही है. करीब 1 फीट की पानी की चादर में वाहन चालक, राहगीर, महिला पुरुष और बच्चे रास्ते को पार कर रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है. पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई भी नुमाइंदा दिखाई नहीं दिया है. सिंचाई विभाग के कर्मचारी अमर सिंह ने बताया कि गेज की देखभाल के लिए उनकी ड्यूटी लगाई है. लोग जान जोखिम में डालकर पानी में होकर रास्ता क्रॉस कर रहे हैं.
मौसम विभाग का येलो अलर्ट : पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में बारिश को लेकर फिर एक बार मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मेघ गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग आगामी 1 से 2 दिनों मे भारी बारिश की चेतावनी दे रहा है.